1. अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले (Ram Janmabhoomi Babri Masjid title suit) में आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कह दिया कि अयोध्या की विवादित ढांचे वाली जमीन पर मंदिर बनेगा। वहीं इसके बादले मस्जिद के लिए मुस्लिमों को सरकार पांच एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी।अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले अयोध्या समेत देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। फैसले के बाद शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर देश के लोगों से शांति बना रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है
  2. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर फैसला सुनाया है, जिसके पीछे सैकड़ों वर्षों का इतिहास है। कुछ लोगों की इच्छा था कि रोजाना सुनवाई हो, वैसा हुआ। आज फैसला आया है। दशकों चली न्याय प्रक्रिया का समापन हुआ है। अब हमें आगे ही आगे बढ़ते जाना है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है, अब देश के हर नागरिक पर देश निर्माण का दायित्व बढ़ गया है। पीएम ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज ही बर्लिन की दीवार गिरी थी। उन्होंने साथ ही कहा कि आज ही के दिन करतारपुर कॉरिडोर का भी उद्घाटन हुआ।
  3. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद यह कहा जा सकता है कि देश का लोकतंत्र मजबूत हुआ है। इस समय देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।
  4. महाराष्ट्र में राज्यपाल ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है। फडनवीस को 11 नवंबर यानि सोमवार को बहुमत साबित करने को कहा है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीट चाहिए। बीजेपी को 105 सीटें मिली हैं। ऐसे में देखना होगा बीजेपी कैसे बहुमत साबित करती है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 13 वीं विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया है।
  5. शक्तिशाली तूफान 'बुलबुल' के आज तड़के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच तटों से टकराने का अनुमान है, जिसके चलते तटीय इलाकों में भारी बारिश और 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। बुलबुल के आज तड़के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीपसमूह और बांग्लादेश के खेपूपारा के बीच तटों से टकराने की संभावना है। तूफान से राज्य के कच्चे घरों, बिजली और संचार सेवाओं और सड़कों को नुकसान हो सकता है। संवेदनशील इलाकों में लोगों को घरों में रहने की सलाह देते हुए आगाह किया है कि इससे पेड़ उखड़ने, फसलें बर्बाद होने और तटबंधों के नष्ट होने की आशंका है।
  6. बांग्लादेश के खिलाफ आज खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीतने पर होगी। कप्तान विराट कोहली सहित कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के साथ अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना चाहेगी। भारतीय टीम में नये खिलाड़ियों के साथ अनुभवी शिखर धवन और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम में जगह बनाये रखने के लिए संघर्ष कर रहे है। धवन और पंत खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे है। आज दोनों खिलाड़ियों के पास आलोचकों को चुप करने का एक मौका होगा।
  7. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद आज मनाई जाएगी। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्‍लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571 ईं. के दिन ही मोहम्मद साहेब जन्मे थे, जो कि इस बार आज है। मान्‍यता है कि इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था। उन्‍हें इस्लाम धर्म का संस्थापक माना जाता है। इस दिन मजलिसें लगाई जाती हैं। पैगंबर मोहम्मद द्वारा दिए गए पवित्र संदेशों को पढ़ा जाता है। उन्हें याद कर शायरी और कविताएं पढ़ी जाती हैं। मस्जिदों में नमाज़ें अदा की जाती हैं।
  8. पीएफ घोटालाः ईओडब्ल्यू की पूछताछ में कई सवालों पर अटके पूर्व प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा। यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले में फंसे पूर्व प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा जांच अधिकारियों के सवालों पर कई बार अटके। मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को मिश्रा का अन्य दो आरोपियों पीके गुप्ता व सुधांशु द्विवेदी से फिर आमना-सामना कराया। जांच एजेंसी ने इसके बाद तीनों से अलग-अलग पूछताछ की। बाद में ईओडब्ल्यू के एक डीएसपी के नेतृत्व वाली टीम पीके गुप्ता को अपने साथ आगरा ले गई।
  9. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने किसी भी तरह की पुनर्विचार याचिका डालने से किया इंकार। सुन्नी वक्फ बोर्ड कोर्ट के फैसले पर कोई पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा। बोर्ड ने कहा कि मामले पर अगर कोई याचिका दायर करता है तो इसे बोर्ड की तरफ से न माना जाए।
  10. अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यूपी पुलिस ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले 37 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 3712 सोशल मीडिया पोस्ट्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें हटवाया गया, डिलीट करवाया गया और प्रोफाइल्स हटवाए गए सबसे ज्यादा ट्विटर पर 2426 पोस्ट्स के खिलाफ कार्यवाही की गई। फेसबुक पर 865 पोस्ट्स यूट्यूब पर 69 विडियोज प्रोफाइल्स के खिलाफ कार्यवाही की गई।