एक्सप्लोरर
Advertisement
एक क्लिक में पढ़ें 12 अगस्त की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
सावन का आखिरी सोमवार और बकरीद का त्योहार। सोमवार 12 अगस्त की देश और उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें, जिन पर हम नजर बनाये रखेंगे।
- देश भर में सोमवार को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद के बाद मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक बकरीद है। इस्लाम धर्म की मान्यता है कि अल्लाह ने हजरत इब्राहीम को अपनी सबसे कीमती चीज, अपने इकलौते बेटे हजरत इस्माईल को कुर्बान करने को कहा
- सीएम योगी के तीन दिवसीय रूस दौरे का दूसरा दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वहां मुख्यमंत्री योगी व्लादिवोस्तोक में सत्र को संबोधित करेंगे। इस सत्र को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल समेत गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी संबोधित करेंगे। ब्लादिवोस्तोक के दौरे पर कई समझौते होंगे, कृषि,फूड प्रोसेसिंग के एमओयू साइन होंगे, डेयरी-वैकल्पिक ऊर्जा के एमओयू होंगे, रूस और यूपी के बीच चार समझौते होंगे।
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्रदेव सिंह मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दौरे पर रहेंगे। स्वतन्त्रदेव सिहं सुबह 10 बजे मुजफ्फरनगर में भंगेला पोस्ट जाएंगे। जहां पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। दोपहर 11.30 बजे आर्शीवाद वैंकवेट हाल जाएंगे, नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, दोपहर 2 बजे देवबंद रोड में सदस्यता कार्यक्रम में शिरकत, देवी कुण्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी के सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे,और सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद 4.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।
- कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी वाराणसी मेंबाबा की भोर में आरती में शामिल होंगी। यूपी के मंत्री महेंद्र सिंह वाराणसी में होंगे वाराणसी में दर्शन पूजन करेंगे।
- ईद उल जुहा (बकरीद) पर ताजमहल की शाही मस्जिद में सुबह 8.45 बजे नमाज अदा की जाएगी। इस वजह से ताजमहल 12 अगस्त सोमवार को सुबह तीन घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए नि:शुल्क रहेगा।
- सावन महीने का आखिरी सोमवार है। भगवान शिव को प्रिय सावन के महीने का समापन 15 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के साथ हो जाएगा। मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं। यही नहीं, इस दिन भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करने से बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल की इमरजेंसी बैठक सुबह 11 बजे से हाईकोर्ट के लाइब्रेरी हाल में होगी। बकरीद की छुट्टी के दिन भी हो रही इस इमरजेंसी बैठक में सभी पूर्व अध्यक्षों व महासचिवों को ख़ास तौर बुलाया गया है। इस बैठक में यूपी का एजूकेशनल ट्रिब्यूनल लखनऊ में खोले जाने के योगी सरकार के फैसले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट व प्रयागराज की सभी अदालतों के वकील इस मुद्दे पर नौ अगस्त को एक दिन की हड़ताल पर रह चुके है। उम्मीद है कि वकील कल की बैठक में बेमियादी हड़ताल का एलान कर सकते हैं।
- बदायूं के जिला महिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में पिछले 50 दिनों में 32 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले के सामने आने के बाद बदायूं जिला समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बदायूं के चीफ मेडिकल अफसर मनजीत सिंह ने कहा,‘जो बच्चे एसएनसीयू में भर्ती थे, वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनके बचने के चांस बहुत कम थे।
- हमीरपुर में रविवार को बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी विवेक सिंह ने घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी की बरामद भी कर ली है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार इनाम भी दिया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement