(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक क्लिक में पढ़ें 13 मई की 10 बड़ी खबरें, जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के मतदान के बाद चुनाव अंतिम दौर में पहुंच चुका है। 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होनी है।
1.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह तीनों राज्यों में एक-एक जनसभाएं करेंगे। सुबह 11 से 11.40 बजे तक मध्य प्रदेश के रतलाम में, दोपहर 3 से 3.40 बजे तक हिमाचल प्रदेश के सोलन में, इसके बाद वे पंजाब के बठिंडा में रैली करेंगे।
2.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं। वे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करेंगी। प्रियंका गांधी विमान से इंदौर आएंगी और वहां से हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी। उसके बाद हेलिकॉप्टर से रतलाम पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।
3.
सपा-बसपा गठबंधन द्वारा दो जनसभाएं आयोजित की गई हैं, जिसे बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। बसपा और सपा की पहली संयुक्त सभा सुबह 11 बजे गोरखपुर जिले के चम्पा देवी पार्क के पास रामगढ़ताल में और दूसरा संयुक्त जनसभा गाजीपुर के आरटीआई मैदान में होगी।
4.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 से 12 बजे तक गोरखपुर में एक जनसभा करेंगे। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक महाराजगंज जिले में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज का मैदान में जनसभा। कुशीनगर जिले में पावानगर इंटर कॉलेज का मैदान में जनसभा। गोरखपुर के जैतपुर में रैली करेंगे।
5.
वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आएंगे। केशव प्रसाद मौर्या 13 और 14 मई दो दिन के लिए आएंगे। इस दौरान चौकाघाट में होने वाले नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। 14 मई को शिवपुर के रामलीला मैदान में होने वाले नुक्कड़ सभा को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे।
6.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अनिल राजभर एवं राज्यसभा सांसद बीजेपी सकलदीप राजभर कल दिन में 10.50 बजे से 12.00 बजे तक बलिया के सहतवार,बांसडीह में बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में करेंगे जनसभा। दोपहर 12.20 से 1.30 बजे तक कोथ सिकन्दरपुर में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के लिये मांगेंगे वोट।
7.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल कल से 17 मई तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे। केजरीवाल के इलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता पंजाब के अलग-अलग लोक सभा सीटों पर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।
8.
लोकसभा चुनाव के बाकी बचे चरण में मतदान सुबह 7 बजे की जगह 5 बजे से करवाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। रमज़ान और गर्मी का हवाला देते हुए इसकी मांग की गई है। चुनाव आयोग इस मांग को अव्यवहारिक बताते हुए खारिज कर चुका है। आयोग के मुताबिक अभी मतदान कर्मी सुबह 6 बजे केंद्र पहुंचते हैं। समय बदलने से उन्हें 4 बजे पहुंचना होगा। सभी कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को लगभग 18 घंटे लगातार काम करना पड़ जाएगा।
9.
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर अर्जी पर आदेश आ सकता है। स्वामी ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में अदालत में पक्ष रखने की मांग की है जिसका शशि थरूर की तरफ से विरोध किया गया है।
10.
दिल्ली की तीस हजारी अदालत में आज पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार अतिशी मरलेना द्वारा बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ दायर याचिका पर अदालत अपना शुरुआती आदेश दे सकती है। आज अदालत इस मुद्दे पर अपना फैसला सुना सकती है कि क्या आतिशी अदालत में गौतम गंभीर के खिलाफ अर्जी दायर कर सकती हैं या नहीं। अदालत में दी गई शिकायत में आतिशी ने आरोप लगाया है कि गौतम गंभीर का नाम दो निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है और उनके पास दो वोटर आई कार्ड है जोकि कानून के खिलाफ है। हालांकि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने आतिशी से यह साबित करने को कहा था कि आखिर उन्होंने किस हैसियत से यह मामला दायर किया है।