दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी की मांग वाली निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई होनी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मामले के चारों दोषियों से उस याचिका पर उनका पक्ष मांगा था साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन से भी जाना चाहता कि आखिर इन दोषियों ने राहत के लिए कहां-कहां याचिका अभी भी दायर कर रखी हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन के साथ ही दोषियों के वकील भी अदालत में इस केस से जुड़े लंबित मामलों के बारे में जानकारी देंगे। गौरतलब है कि निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है।



महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कैंडल मार्च में शामिल होंगी प्रियंका गांधी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में कैंडल मार्च में शामिल होंगी। महिला कांग्रेस आज शाम 5:30 बजे मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक ये कैंडल मार्च आयोजित कर रही है। प्रियंका गांधी इस मार्च में शामिल होंगी।

संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज।  संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी इस सत्र में हुए कामकाज का ब्यौरा देंगे। प्रह्लाद जोशी दोपहर जोशी दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।


हैदराबाद एनकाउंटर मामले में आज तेलंगाना हाईकोर्ट में सुनवाई। तेलंगाना हाईकोर्ट में हैदराबाद एनकाउंटर मामले में आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को साफ कहा था कि कोई भी कोर्ट या आयोग अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। जिसके बाद हाईकोर्ट ने वकीलों से सुप्रीम कोर्ट से शवों को लेकर स्पष्टता लेने के लिए कहा था। अब देखना होगा कि आज जब हाईकोर्ट के वकील शवों को लेकर स्पष्टता को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचते हैं, तो सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है और इसके बाद हाईकोर्ट का क्या रुख होता है। गौरतलब है कि यह मामला सुनवाई के लिए गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान की अगुवाई वाली खंडपीठ के समक्ष आया था। अदालत ने शुरू में यह कहकर मामले में आगे बढ़ने से इनकार कर दिया था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

संसद हमले की 18वीं बरसी आज। संसद में आतंकी हमले की आज 18वीं बरसी है। इस मौके पर संसद भवन प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का सुबह 10.30 आयोजन किया जाएगा। उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पीएम मोदी समेत सभी सांसद इस हमले में शहीद हुए सुरक्षाबलों और संसद के कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देंगे। गौरतलब है कि 2001 में 13 दिसंबर की सुबह आतंक का काला साया देश के लोकतंत्र की दहलीज तक आ पहुंचा था।


सबरीमला मंदिर में जाने से रोकी गई महिला बिंदु अम्मिनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। उनका कहना है कि वहां जाने की कोशिश करने के लिए उन पर रासायनिक पदार्थ से हमला किया गया। पुलिस ने भी मंदिर में जाने में मदद नहीं की। हालांकि, CJI ने इस पर सुनवाई की सहमत देते हुए कहा था कि पिछले साल आया फैसला अंतिम नहीं है। उसे बड़ी बेंच के पास भेजा जा चुका है। पिछले साल कोर्ट ने हर आयु की महिला को वहां जाने की इजाज़त दी थी।

पंचकूला हिंसा मामले में आज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई। पंचकूला हिंसा मामले में आज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद पंचकूला में हिंसा हुई थी। इस मामले में हनीप्रीत समेत अन्यों पर आरोप तय कर दिए गए हैं। पिछली सुनवाई के दौरान डेरा मुखी की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत समेत अन्यों पर आईपीसी की धारा 145, 146, 150, 151, 152, 153 और 120बी और इनमें से 4 आरोपियों पर इन धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की धारा 216 के तहत आरोप तय किए गए। मामले में देशद्रोह की धारा हट गई है और हनीप्रीत फिलहाल जमानत पर है।

उत्तर भारत के राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान। उत्तर भारत के राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान है। वहीं उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घने कोहरे का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भारी बर्फबारी का अनुमान है।


दिल्ली - फिक्की की महिला संगठन एफएलओ के कार्यक्रम में शामिल होंगे केजरीवाल - फिक्की की महिला संगठन एफएलओ के कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज शामिल होंगे। कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले 126 साल से भी अधिक पुराने कानपुर के सीसामऊ नाले को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है,और नाले की जगह एक सेल्फी पाइंट को तैयार किया गया है। इस पाइंट पर सीएम ने भी बीते गुरुवार को निरीक्षण के दौरान अपनी पहली सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा की,अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या इस नाले को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है या फिर पीएम के दौरे के बाद या बारिश के दिनों मे इस नाले को खोल दिया जाएगा, इस नाले के जरिए हजारों लीटर गंदा पानी गंगा में सीधे गिर रहा था, जबकि करोडों रुपये खर्च कर हाल ही में इसे टैपिंग कर बंद करने का दावा किया गया था।