एक्सप्लोरर

Top Ten News कोरोना वायरस का कहर जारी..समेत पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के लिये दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज व सिनेमाघर बंद कर दिये गये हैं। पढ़ें 13 मार्च की दस बड़ी खबरें

  1. भारत में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। नया मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 14 नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 74 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं।
  2. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की। केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। सरकार ने सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के फ्लैटों और निर्माणाधीन अस्पतालों में दिल्ली सरकार पृथक रखे जाने की सुविधाओं का इंतजाम कर रही है।
  3. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर आज से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है। आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन अगले आदेश तक शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद रहेगा। प्रवक्ता ने कहा, 'इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (आरबीएमसी) और 'चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी' भी शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेगी।''
  4. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, सिंधिया आज एक बार फिर 12.50 बजे भाजपा कार्यालय जाएंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जाएंगे। गौरतलब है कि 18 सालों तक कांग्रेस में शामिल रहे सिंधिया ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके कुछ घंटों के भीतर ही उन्हें पार्टी से राज्यसभा का टिकट भी मिल गया था। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को भाजपा की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी थी। सिंधिया की बगावत के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में आ गई है। सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "वह अकेले ऐसे कांग्रेस के नेता थे, जो बेधड़क मेरे घर में आ-जा सकते थे।"
  5. देश के 17 राज्यों में राज्यसभा की 56 खाली सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। 18 मार्च तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकते हैं। 26 मार्च की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे मतों की गिनती होगी। इनमें से 55 सीटें सांसदों के कार्यकाल पूरे होने से खाली हुई हैं। वहीं, हरियाणा की एक सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के इस्तीफे से खाली हुई है। उनका कार्यकाल 2022 में पूरा होना था। इस सीट पर उपचुनाव भी 26 मार्च को ही होगा। सबसे ज्यादा 7 सीटें महाराष्ट्र में खाली हो रही हैं। तमिलनाडु में 6, प. बंगाल और बिहार में 5-5, ओडिशा, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 4-4, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम और राजस्थान में 3-3 सीटें खाली हो रही हैं। इनके अलावा तेलंगाना, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 2-2 सीटें, वहीं मणिपुर, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीट खाली हो रही है।
  6. पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय कैबिनेट की आज बैठक होगी। यस बैंक को उबारने की स्कीम को कैबिनेट की मंज़ूरी मिल सकती है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके लेकर भी फैसला हो सकता है। बैठक सुबह 9.30 बजे शुरु होगी।
  7. विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस के खौफ के कारण गुरुवार को इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं करने की सलाह दी लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला आयोजकों पर छोड़ दिया। यह बात विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव दम्मू रवि ने कही जिन्हें कोरोना वायरस प्रकोप से निबटने के प्रयासों में समन्यवय के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईपीएल और अन्य खेल प्रतियोगिताओं से जुड़े सवाल के बारे में रवि ने कहा कि सरकार की सलाह यही है कि, ‘इस बार इनका आयोजन नहीं हो लेकिन अगर आयोजक चाहते हैं कि प्रतियोगिताएं हों तो यह उनका फैसला है। ’’रवि ने कहा, ‘‘हम भारत में होने वाली इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं और पूर्व में तय किये गये बड़े आयोजनों के संबंध में विभिन्न आग्रहों का आकलन कर रहे हैं। यह फैसला आयोजकों को करना है कि वे इनका आयोजन करना चाहते हैं या नहीं। ’’
  8. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह NMCG द्वारा आयोजित गंगा आमंत्रण अभियान आमरण अभियान के फ्लैग-इन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।
  9. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के मुद्दे और कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा के लिए आज विधानसभा का एक-दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरु होगी। सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ एक प्रस्ताव ला सकते हैं। उत्तरपूर्वी दिल्ली में पिछले महीने हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर बीजेपी और आप विधायक एक-दूसरे पर निशाना साध सकते हैं, जिसमें कम से कम 53 लोगों की जान चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
  10. उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की गैरइरादतन हत्या मामले में आज कुलदीप सेंगर की सजा का ऐलान होगा। सजा का ऐलान सुबह 10 बजे होगा। गुरुवार को सजा पर बहस पूरी हो गई थी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 4 मार्च को सेंगर समेत सात आरोपियों को दोषी करार दिया था। पीड़िता के पिता की मौत 9 अप्रैल, 2018 को पुलिस हिरासत में हो गई थी। बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने जिरह के दौरान कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए और उनकी आंखों में तेजाब डाल दिया जाना चाहिए। उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की मौत के मामले में उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया है। सजा की अवधि पर सुनवाई के दौरान सेंगर ने खुद ही अपना पक्ष रखा। उन्होंने जिला जज धर्मेश शर्मा के समक्ष दावा किया कि पीड़िता के पिता की हत्या में उनकी संलिप्तता नहीं है जिनकी नौ अप्रैल 2018 को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Kolhapur Murder: मां की हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े कर पकाकर खा गया था बेटा, मौत की सजा बरकरार
मां की हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े कर पकाकर खा गया था बेटा, मौत की सजा बरकरार
Iran Israel War Live: आसमान से बरसती मिसाइलों का बदला लेगा इजरायल, बन गया प्लान, ऑयल प्रोडक्शन फैसिलिटी होगी टारगेट
आसमान से बरसती मिसाइलों का बदला लेगा इजरायल, बन गया प्लान, ऑयल प्रोडक्शन फैसिलिटी होगी टारगेट
Haryana Elections: अखिलेश यादव की सांसद इकरा हसन किसके लिए पहुंचीं हरियाणा, अटक गई कांग्रेस प्रत्याशी की सांसें
अखिलेश यादव की सांसद इकरा हसन किसके लिए पहुंचीं हरियाणा, अटक गई कांग्रेस प्रत्याशी की सांसें
Watch: कौन है टीम इंडिया का 'गजनी'? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप
कौन है टीम इंडिया का 'गजनी'? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Israel-Iran War: ईरान पर इजराइल जल्द कर सकता है बड़ी कार्रवाई | ABP News | BreakingIsrael-Iran War: 'धमाकों में कोई भी घायल नहीं', दूतावास के बाहर धमाके पर डेनमार्क पुलिस का बयान |Gandhi Jayanti: 'स्वच्छ इंदौर' बनने के पीछे की कहानी सुनिए मेयर Pushyamitra Bhargav की जुबानी | ABPIsrael- Iran War: इजराइल ईरान तनाव पर एक्शन में संयुक्त राष्ट्र | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Kolhapur Murder: मां की हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े कर पकाकर खा गया था बेटा, मौत की सजा बरकरार
मां की हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े कर पकाकर खा गया था बेटा, मौत की सजा बरकरार
Iran Israel War Live: आसमान से बरसती मिसाइलों का बदला लेगा इजरायल, बन गया प्लान, ऑयल प्रोडक्शन फैसिलिटी होगी टारगेट
आसमान से बरसती मिसाइलों का बदला लेगा इजरायल, बन गया प्लान, ऑयल प्रोडक्शन फैसिलिटी होगी टारगेट
Haryana Elections: अखिलेश यादव की सांसद इकरा हसन किसके लिए पहुंचीं हरियाणा, अटक गई कांग्रेस प्रत्याशी की सांसें
अखिलेश यादव की सांसद इकरा हसन किसके लिए पहुंचीं हरियाणा, अटक गई कांग्रेस प्रत्याशी की सांसें
Watch: कौन है टीम इंडिया का 'गजनी'? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप
कौन है टीम इंडिया का 'गजनी'? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप
Prostate Cancer: जवान मर्दों पर भी मंडरा रहा है प्रोटेस्ट कैंसर का खतरा, पिता बनने का सपना हो रहा है खत्म
जवान मर्दों पर भी मंडरा रहा है प्रोटेस्ट कैंसर का खतरा, जानें होने वाली दिक्कतें
'उन्होंने जो किया है मैं उसे छू भी नहीं...' आलिया भट्ट से तुलना होने पर बोलीं अनन्या पांडे
'उन्होंने जो किया है मैं उसे छू भी नहीं...' आलिया भट्ट से तुलना होने पर बोलीं अनन्या पांडे
Weight Loss: जिम या डाइटिंग के बिना भी तेजी से घटा सकते हैं वजन, बस आज से ही खाना शुरू करते हैं ये फल, फिर देखें कमाल
जिम या डाइटिंग के बिना भी घटा सकते हैं वजन, आज से ही खाना शुरू करते हैं ये फल
धरती पर लॉकडाउन का चांद पर कैसे पड़ गया असर? जानें इसके पीछे का पूरा साइंस
धरती पर लॉकडाउन का चांद पर कैसे पड़ गया असर? जानें इसके पीछे का पूरा साइंस
Embed widget