1.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी, बिहार और चंडीगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह यूपी के बलिया, बिहार के बक्सर और सासाराम और चंडीगढ़ में जनसभाएं करेंगे। सुबह 11 से 11.40 तक यूपी के बलिया, दोपहर 12.25 से 1.05 बजे तक बिहार के बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बीद पीएम सासाराम व चंडीगढ़ में रैली करेंगे।

2.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह नीमच, उज्जैन और खंडवा में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 बजे नीमच में, दोपहर 2 बजे उज्जैन जिले के तराना में, शाम 4 बजे खंडवा रैली करेंगे।

3.

पश्चिम बंगाल के जावधपुर में सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को रैली की अनुमति नहीं मिली। जिसके एक दिन बाद शाह मंगलवार को कोलकाता में रोड शो करेंगे। शाह का रोड शो आज शाम 4 बजे कोलकाता के धर्मतल्ला से विवेकानन्द के आवास तक होगा। रोड शो 7 किमी लंबा होगा।

4.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, बलिया, देवरिया और कुशीनगर के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

5.

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पीएम मोदी की सभा में रहेंगे। दोपहर 12.40 से 1.30 बजे तक देवरिया जिले में बांसगांव में जनसभा करेंगे। दोपहर 1.50 से 2.40 बजे तक कुशीनगर में रैली करेंगे। दोपहर 3.05 से 3.55 बजे तक गोरखपुर में जनसभा करेंगे।

6.

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ओम प्रकाश प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रोहनिया के काशीपुरा में आयोजित जनसभा में जाएंगे।

7.

प.बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की छेड़छाड़ की गई तस्वीर पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा के परिवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। प्रियंका को गिरफ्तारी के बाद 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। याचिका में इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग की गई है। साथ ही प्रियंका को तुरंत ज़मानत पर रिहा करने की भी मांग की गई है।

8.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मिर्जापुर में रहेंगे। इस दौरान वे अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के समर्थन में रैली करेंगे। अपना दल भाजपा की सहयोगी पार्टी है।

9.

भोजपुरी अभिनेता व आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ चंदौली में रोड शो करेंगे। वे भाजपा उम्मीदवार महेन्द्र पांडेय के लिए वोट मांगेंगे। रोड शो चन्दौली से होते हुए अलीनगर, सरेसर, ताराजीवनपुर, सकलडीहा, चहनियां, मारुकपुर, टाण्डा, बलुआ, भगतुआं, जाल्हूपुर, फुटहवा नारा से झामकी मड़ई, चौबेपुर, मुनारी, कटहल गंज, वेला, धरसौना, में खत्म होगा।

10.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज वाराणसी में रहेंगे। गोयल इस दौरान कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम को मोदी के समर्थन के लिए डॉक्टरों और विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे।