1. दशहरा की हफ्ते भर की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई अंतिम चरण में प्रवेश कर जाएगी और कोर्ट की संविधान पीठ 38 वें दिन इस मामले की सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने इस जटिल मुद्दे का सौहार्दपूर्ण हल निकालने के लिये मध्यस्थता प्रक्रिया के नाकाम होने के बाद मामले में छह अगस्त से प्रतिदिन की कार्यवाही शुरू की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2014 के फैसले के खिलाफ शीर्ष न्यायालय 14 अपीलों पर सुनवाई कर रहा है। पीठ ने इस मामले में कोर्ट की कार्यवाही पूरी करने की समय सीमा की समीक्षा की थी और इसके लिए 17 अक्टूबर की सीमा तय की है।
  2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वह आज दोपहर 2 बजे फरीदाबाद जिले बल्लभगढ़ के सेक्टर-61 में लोगों को संबोधित करेंगे। वह राज्य में कुल चार रैलियों को संबोधित करेंगे। 15 अक्टूबर को वह दादरी, थानेसर में रैली करेंगे। जबकि चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी। पीएम की चारों रैलियों के माध्यम से पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के वर्तमान में 48 सदस्य हैं। उसने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है।
  3. अमित शाह की तीन जनसभाएं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज हरियाणा में चुनावी प्रचार करेंगे। वह आज राज्य में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
  4. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार करेंगे। वह दोपहर 2.15 बजे हरियाणा के नूंह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होना है।
  5. बसपा प्रमुख मायावती महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार की शुरुआत आज से करेंगी। मायावती ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुये बताया कि वह सोमवार को राज्य के नागपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर को नागपुर के इन्दौरा मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई है, जिसे सम्बोधित करने का मेरा कार्यक्रम निर्धारित है।
  6. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राज्यों के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस/एसटीएफ) के प्रमुखों का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेनल में सभी राज्यों के एटीएस प्रमुख एन्टी टेरर से जुड़े वर्तमान मुद्दों पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे।
  7. कश्मीर घाटी में करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं आज दोपहर 12 बजे से बहाल हो जाएंगी।  घाटी में लगातार 69 दिन से लगी पाबंदियों में बड़ी ढील देते हुए जम्मू्-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को इस बात की घोषणा की थी। यह फैसला कश्मीर प्रांत के सभी 10 जिलों के लिए है। हालांकि, 20 लाख से अधिक प्रीपेड मोबाइल फोन और मोबाइल तथा अन्य इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद रहेंगी। केन्द्र सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद से ही घाटी में पाबंदियां जारी हैं। दो नए केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर से बन जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने 10 अक्टूबर को ही पर्यटकों के लिए जारी सुरक्षा परामर्श वापस लिया था।
  8. आईएनएक्स मीडिया मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज दोपहर 3 बजे राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पी चिदंबरम को आज अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। राउज एवेन्यू अदालत में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में धन शोधन का आरोप लगाते हुए पी चिदंबरम की पुलिस हिरासत की मांग की है गौरतलब है कि फिलहाल पी चिदंबरम एन एक्स मीडिया मामले में सीबीआई हिरासत के बाद अब सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत में है। क्योंकि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया है लिहाजा अब प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर पी चिदंबरम को पुलिस ने हिरासत में लेने की मांग कर रहा है।
  9. कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी शिव कुमार की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर डी शिव कुमार की तरफ से दायर जमानत याचिका पर जवाब देने को कहा था। डी शिवकुमार ने निचली अदालत के उस फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है जिसमें उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। डी शिवकुमार ने अपनी जमानत याचिका में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है साथ ही कहा है कि वह 7 बार विधायक चुने जा चुके हैं और उनके देश छोड़कर भागने की आशंका नहीं है।
  10. सेना के शीर्ष कमांडर मौजूदा समय में उभर रही सुरक्षा एवं प्रशासनिक चुनौतियों और बल के भविष्य की रणनीति पर मंथन करने के लिए आज मिलेंगे। सेना के कमांडरों का सम्मेलन आज से 19 अक्टूबर के बीच नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। साल में दो बार अप्रैल और अक्टूबर में शीर्ष स्तर पर चर्चा के लिए सेना के कमांडरों की बैठक होती है। सम्मेलन की शुरुआत सेना प्रमुख बिपिन रावत के संबोधन के साथ होगी।