एक्सप्लोरर
Advertisement
चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण नहीं हुआ समेत पढ़ें 15 जुलाई की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक में
भारत का मिशन चंद्रयान 2 और कर्नाटक के संकट से लेकर 15 जुलाई की दस बड़ी खबरें।
- भारत दूसरे चंद्र मिशन 'चंद्रयान-2' का प्रक्षेपण आज नहीं हो सका। इसरो ने बयान जारी कर कहा है कि तकनीकी कारणों से आज चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण नहीं हो सका है। 56 मिनट 24 सेकेंड पहले ही काउंटडाउन रोका गया। इसरो ने कहा कि जल्द ही लॉन्च की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, लॉन्च व्हील सिस्टम में खराबी आ जाने की वजह से प्रक्षेपण नहीं हो सका।
- बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश की सुरक्षा की मांग को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई सुबह करीब 11 बजे जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की कोर्ट में होगी। साक्षी और अजितेश ने पति-पत्नी के रूप में शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई के लिए जस्टिस वाई.के. श्रीवास्तव ने 15 जुलाई की तारीख तय की क्योंकि गुरुवार को सुनवाई के समय साक्षी और उनके पति कोर्ट में मौजूद नहीं थे।
- लोकसभा में सोमवार को आम बजट में सड़क परिवहन मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। चर्चा का जवाब सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देंगे। वहीं नितिन गडकरी मोटर वेहिकल अमेंडमेंट बिल भी पेश करेंगे। इस बिल में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना और सजा को कई गुना बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के नियमों में भी बदलाव किया गया है।
- कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को दस जुलाई को अपना इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के बागी विधायक एम.टी.बी नागराज रविवार दोपहर मुंबई पहुंच गये जिससे यहां डेरा डाले हुए असंतुष्ट विधायकों की कुल संख्या 15 हो गयी है। इससे पहले कर्नाटक के न्यूज चैनलों ने नागराज के चार्टर्ड विमान में सवार होने की तस्वीरें दिखाई थीं। सूत्रों ने कहा कि वह दोपहर को यहां पहुंच गये और वह होटल में हैं, जहां कुछ अन्य विधायक डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार नागराज के साथ बीजेपी नेता आर अशोक भी थे।
- हिमाचल प्रदेश के सोलन में रविवार को एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने पर सेना के कुछ जवानों सहित 30 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है और अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई। इसमें एक रेस्तरां भी था। मलबे में फंसे लोगों में कथित तौर पर सेना के कुछ जवान और उनके परिवार के सदस्य हैं। ये लोग उत्तराखंड जा रहे थे और दोपहर का भोजन करने के लिए वहां रूके थे।
- बिहार के साथ नेपाल में हो रही बारिश के कारण राज्य में बाढ़ का पानी नए इलाकों में बढ़ने लगा है। राज्य की सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिससे राज्य की प्रमुख नदियां रविवार को कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के छह जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। राज्य में प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है, जिससे नए क्षेत्रों में बाढ़ के पानी के घुसने की आशंका है। बिहार के साथ नेपाल में भी हुई बारिश के कारण नेपाल से आने वाली नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।
- उत्तर बंगाल के निचले इलाके में लगातार हो रही बारिश के कहर के बीच प्रदेश के जलपाईगुड़ी जिले में एक उफनाते नाले में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मरने वाले की पहचान बिमल सील के रूप में की गयी है। उसकी उम्र 40 साल से अधिक थी। वह जिले के शानुपारा इलाके में शनिवार की रात जलमग्न सड़क से गुजर रहा था, इसी दौरान वह फिसल कर गटर में गिर गया। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी जिलों- दार्जीलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार- में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही
- नेपाल में लगातार बारिश के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लगातार बारिश के चलते देश के मध्य और पूर्वी हिस्से में आम जनजीवन पटरी से उतर गया है। गुरुवार से हो रही भारी बारिश से 25 से अधिक जिले और इसमें 10,385 परिवार प्रभावित हुए हैं। नेपाल थल सेना और पुलिसकर्मियों ने देश में कई स्थानों पर 1,104 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इनमें से 185 लोगों को काठमांडू में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
- बाबरी मस्ज़िद विध्वंस मामले में बड़े नेताओं पर चल रहे मुकदमे का सुप्रीम कोर्ट आज ब्यौरा लेगा। ये मुकदमा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार जैसे बड़े नेताओं पर है। अप्रैल 2017 में कोर्ट ने इस मामले में रायबरेली और लखनऊ में दर्ज मुकदमों को लखनऊ में एक साथ चलाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि मामले की रोज़ाना सुनवाई कर उसे 2 साल के भीतर निपटाया जाए। ये वक्त पूरा हो चुका है। मुकदमा अभी भी अंजाम तक नहीं पहुंचा।
- अनाथों को शिक्षा और नौकरी में आरक्षण देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछले साल कोर्ट ने केंद्र से इस पर जवाब मांगा था। याचिका में अनाथों की स्थिति को समाज के पिछड़े वर्ग से भी बदतर बताया गया है। कहा गया है कि उनकी स्थिति सुधारने के लिए विशेष उपायों की ज़रूरत है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement