ABP GANGA TOP 10: काशी में प्रियंका का रोड शो समेत पढ़ें आज की बड़ी खबरें
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल की लड़ाई ने जोर पकड़ा है। इस दौर में वाराणसी सीट पर मतदान होना है। एबीपी गंगा टॉप 10 में पढ़ें 15 मई की बड़ी खबरें....
1.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी में रोड शो करेंगी। वह काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी। रोड शो के पहले वह देवरिया में एक जनसभा भी करेंगी। वाराणसी से कांग्रेस से अजय राय चुनावी मैदान में है। जबकि बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उम्मीदवार हैं। वाराणसी में 19 मई को 7वें चरण में मतदान होना है।
2.
राजस्थान के अलवर जिले में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अलवर का दौरा करेंगे। वह सुबह 9.30 बजे थानागाजी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि अलवर में 26 अप्रैल को थानागाजी में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। 30 अप्रैल को एसपी से मिलने के बाद 2 मई को पुलिस ने मामला दर्ज किया था। लेकिन चुनाव के चलते पुलिस ने 6 मई मतदान तक मामले को दबाए रखा। बीजेपी ने इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाया है।
3.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह पंजाब के फरीदकोट और लुधियाना में जनसभाएं करेंगे।
4.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार, झारखंड और प.बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह बिहार के पालीगंज, झारखंड के देवघर में एक-एक और पश्चिम बंगाल में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
5.
यूपी के मऊ और देवरिया जिले में सपा-बसपा- आरएलडी गठबंधन की जनसभाएं आयोजित की गई हैं। पहली सभा मऊ जिला के भुजौटी, घोसी रोड, थाना सरायलखन्सी में होगी। जबकि दूसरी सभा देवरिया जिले में ग्राम चकसारी बदलदास सोनूघाट नवजीवन स्कूल मिशन स्कूल के पास आयोजित की गई है। इन सभाओं को बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह संबोधित करेंगे।
6.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज वाराणसी आएंगी। सुषमा शाम 4 बजे चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल से महिला स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। यह स्कूटी रैली सांस्कृतिक संकुल से शुरू होकर रविन्द्रपुरी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर जाकर समाप्त होगी। सुषमा स्वराज स्कूटी रैली से पहले जनसभा को भी संबोधित करेंगी।
7.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी आज शाम 7 बजे सारनाथ म्यूजियम के पास एक नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करेंगे।
8.
भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज दोपहर 3 बजे से ई-रिक्शा से रोड शो करेंगे। इस रोड शो के बाद दिनेश यादव रोड शो के बाद एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे।
9.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भोपाल में चुनाव के बाद आज से चुनाव प्रचार शुरु कर रहे हैं। गौरतलब है कि भोपाल में 12 मई को चुनाव थे। उनके सामने बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर उम्मीदवार हैं।
10.
मऊ जनपद के घोसी लोकसभा के अंतर्गत गठबंधन की रैली होगी। इस रैली को सुबह 11 बजे मायावती व अखिलेश यादव संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। यहां से गठबंधन के प्रत्याशी अतुल कुमार राय चुनावी मैदान में हैं।