1.

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। आज हड़ताल का पांचवा दिन है। इस हड़ताल ने समूचे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर दिया है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के 100 से अधिक डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। उधर आंदोलनकारी डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी से बेशर्त माफी मांगने की मांग की और अपने आंदोलन को वापस लेने के लिए राज्य सरकार के लिए छह शर्तें तय की है।

2.

इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन (आईएमए) ने पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत डॉक्टरों के प्रति एकजुटता जताते हुये शुक्रवार से तीन दिन के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ सोमवार 17 जून को हड़ताल का आह्वान किया है। देश में डॉक्टरों के इस शीर्ष निकाय ने चिकित्सा सेवा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा पर नियंत्रण के लिए एक केंद्रीय कानून बनाने की मांग से आगे जाते हुये कहा कि इस कानून का उल्लंघन करने वालों को सात साल की सजा का प्रावधान होना चाहिये। आईएमए ने यह भी कहा कि शुक्रवार से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शनिवार यानि आज और रविवार को भी जारी रहेगा।

3.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की सीएम को इस संवेदनशील मामले को प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाने और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से आंदोलन खत्म कराने का अनुरोध किया है। बनर्जी को एक पत्र में केंद्रीय मंत्री ने उनसे सौहार्द्रपूर्ण तरीके से प्रदर्शन खत्म कराने और डॉक्टरों के लिए काम-काज का सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने खासकर पश्चिम बंगाल के हड़ताली डॉक्टरों से सांकेतिक प्रदर्शन करने और काम पर लौटने की अपील की ताकि मरीजों को दिक्कतें नहीं हो।

4.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर कोई अंतरिम आदेश देने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस टीबीएन राधाकृष्णन और जस्टिस सुव्रा घोष की बेंच ने राज्य सरकार से कहा कि वह हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को काम पर लौटने और मरीजों को सामान्य सेवाएं देने के लिए राजी करे।

5.

नीति आयोग संचालन परिषद की पांचवीं बैठक में सूखे की स्थिति, कृषि क्षेत्र में समस्या तथा नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा चिंता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक आज होगी। बैठक दोपहर 2.30 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरु होगी। आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक के एजेंडे में वर्षा जल संचयन, पिछड़ा जिला कार्यक्रम और कृषि में संरचनात्मक सुधार भी शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्रियों, केंद्रशासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित होंगे।

6.

राम मंदिर समेत हिन्दू धर्म के अलग अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए आज अयोध्या में धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस एक दिन के सम्मेलन में साधु संत भारत की वर्तमान स्थिति, आतंकवाद की समस्या, सामाजिक समन्वय, हिन्दू धर्मांतरण, मठ- मंदिरों की सुरक्षा और विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हो सकते हैं। ये सारा आयोजन महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आयोजित हो रहा है।

7.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर साधू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आज उत्तराखंड के हरिद्वार में एक अहम बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में सभी तेरहों अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में राम मंदिर निर्माण पर कोई अहम फैसला लिए जाने की उम्मीद है। बैठक में राम मंदिर के साथ ही हरिद्वार में डेढ़ साल बाद लगने जा रहे कुंभ मेले की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। अखाडा परिषद के पदाधिकारी 16 जून को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बैठक भी करेंगे।

8.

बिहार में कांग्रेस विधानमंडल दल की आज बैठक है। पार्टी के विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने आज पार्टी के विधायक और विधानपरिषद सदस्यों की शाम 7 बजे अपने घर पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हुई हार और आगे की राजनीति पर चर्चा होगी।

9.

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय आज बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। वह सुबह 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद राय का यह पहला बिहार दौरा होगा। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कर सीधे बिहार बीजेपी मुख्यालय आएंगे। राय का अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में औपचारिक तौर पर भव्य स्वागत किया जायगा। नित्यानंद राय चुनाव के बाद पहली बार प्रदेश पदाधिकारियों और संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे।

10.

रानी रामपाल की अगुवाई वाली भारतीय महिला हाकी टीम आज से शुरू होने वाले एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स में शीर्ष पर रहकर तोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन दौर में जगह बनाने की कोशिश करेगी और अपने इस अभियान में उसका पहला मुकाबला उरूग्वे से होगा।