- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र के थानेसर में रैली को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है। 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बीजेपी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है।
- कई तरह की दलीलों और बहस के बाद राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही साफ कर चुका है कि 18 अक्टूबर के बाद अयोध्या मामले की सुनवाई नहीं होगी और और इस हिसाब से अयोध्या मामले में अब सिर्फ 4 दिन की सुनवाई बची है। अयोध्या में त्योहारों और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के तहत धारा 144 लगा दी गई है। जो 10 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी। डीएम अयोध्या अनुज झा के मुताबिक़ अयोध्या में धारा 144 के दौरान किसी तरह की टीवी डिबेट, नौका संचालन और ड्रोन शूटिंग की अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं दी जाएगी।
- महाराष्ट्र में दो रैलियो को संबोधित करेंगे राहुल गांधी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी यवतमाल और वर्धा जिले में रैली करेंगे।
- महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इस मौके पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत बीजेपी के कई आला नेता मौजूद रहेंगे। घोषणापत्र सुबह 9.30 बजे बांद्रा में रंगशारदा ऑडिटरियम में जारी किया जाएगा।
- तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में बीजेपी आज 6500 किलोमीटर लंबी 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेगी। पश्चिम बंगाल में गांधी संकल्प यात्रा आज शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी। पार्टी के सांसद, विधायक और पंचायत प्रधान रैलियों में हिस्सा लेंगे। हर रैली में बापू के योगदान पर एक झांकी भी होगी। देश भर में गांधीजी की 150 वीं जयंती पर दो अक्टूबर को यात्रा निकाली गयी थी।
- दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए आज से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू किया जाएगा, जो 15 मार्च तक लागू रहेगा। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर पूरी तरह बंद रहेंगे। इससे किसी को छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में ईंट भट्ठे भी वही चलाए जा सकेंगे, जो जिग जैग तकनीक अपना चुके होंगे। ईपीसीए के मुताबिक, स्टोन क्रसर, सीमेंट मिक्सर जैसे धूल मिट्टी बढ़ाने वाली जगहों पर प्रदूषण की रोकथाम के पुख़्ता इंतज़ाम किए जाने चाहिए।
- आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को ईडी की रिमांड पर भेजा जाए या नहीं इस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट मंगलवार को शाम 4 बजे फैसला सुनाएगा। इससे पहले ईडी ने पी चिंदंबरम का हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, अर्जी के आधार पर कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश दिया था कि वो चिदंबरम को सोमवार को कोर्ट में पेश करे।
- आरएसएस के कार्यकारी मंडल की बैठक आज से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होगी। यह बैठक 20 अक्टूबर तक चलेगी। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैयाजी जोशी सहित बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। आज संघ प्रचारकों की बैठक होगी। कल कार्यकारी अधिकारियों की बैठक होगी। वहीं, 17 से 20 अक्टूबर तक कार्यकारी मंडल की बैठक होगी।
- उत्तर प्रदेश: बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब 187 करोड़ का बजट खर्च करके प्रदेश के 1 करोड़, 65 लाख छात्र छात्राओं को स्कूल बैग बांटे। लेकिन 187 करोड़ से बांटे गए ये स्कूल बैग चंद महीने भी न चल सके। जुलाई में बांटे गए स्कूल बैग 2 से 3 महीने में ही दम तोड़ गए। हालात ये है की स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं या अब अपने स्कूल बैग ला रहे हैं या विभाग से मिले फट चुके स्कूल बैग सिलवाकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
- गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट सेवा शुरू होने के चौथे दिन ही 9 सीटर फ्लाइट चौथे दिन ही कैंसिल हो गई है। इसकी वजह तकनीकी कारण बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान का लेफ्ट व्हील जाम हो गया। इसके चलते उड़ान रद्द की गई। फ्लाइट रद होने से यात्री परेशान होकर वापस अपने घर लौटे रहे हैं, बताया जा रहा है कि दोपहर बाद 3 बजकर 5 मिनट पर रनवे पर उतरने के दौरान विमान का पहिया जाम हो गया। इसकी वजह से फ्लाइट को रद कर दिया गया।
एक क्लिक में पढ़ें 15 अक्टूबर की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
ABP Ganga
Updated at:
14 Oct 2019 10:42 PM (IST)
राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 18 अक्टूबर से पहले पूरी करनी है, इसके अलावा पीएम मोदी की हरियाणा चुनाव में रैली। 15 अक्टूबर की तमाम बड़ी खबरों के लिये क्लिक करें
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -