1. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 107 हो गई है। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं, जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है। हाल ही में सऊदी अरब से लौटे कर्नाटक के कलबुर्गी निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई थी। इसके अलावा दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसने शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया था। संक्रमित लोगों में से 10 लोग ठीक हुए है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में 2, लद्धाख में 3, पंजाब में 1, हरियाणा में 14, राजस्थान में 4, महाराष्ट्र में 31, कर्नाटक में 6, केरला में 22 जिनमें 3 ठीक हुए, तमिलनाडु में 1, आंध्र प्रदेश में 1, तेलंगाना में 3 जिनमें 1 ठीक हुए, यूपी में 12 जिनमें 4 ठीक हुए, दिल्ली में 7 जिनमें 2 ठीक हो गये है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है।
  2. कोरोना वायरस के मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सचिवालय में आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। बैठक सुबह 11 बजे के करीब हो सकती है।
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने वाला है। इस सत्र का हंगामेदार होना तय है। क्योंकि राज्यपाल के अभिभाषण के ठीक बाद बहुमत परीक्षण प्रस्तावित है। जहां कांग्रेस कोशिश कर रही है कि किसी भी तरीके से इसे टाल दिया जाए तो वहीं बीजेपी आज ही बहुमत परीक्षण कराने के लिए जी तोड़ कोशिश करेगी। पांच दिन जयपुर में रहने के बाद कांग्रेस के विधायक रविवार को भोपाल लौट आए। सभी विधायकों को होटल मैरियट में ठहराया गया है। सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस है।
  4. गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिये। कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को अपने इस्तीफे दिये जिन्हें त्रिवेदी ने स्वीकार कर लिया है। त्रिवेदी ने रविवार को बताया कि वह सोमवार को विधानसभा में विधायकों के नामों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को मुझे अपने इस्तीफे सौंपे और मैं कल विधानसभा में उनके नामों की घोषणा करूंगा।’’
  5. आज संसद में बजट पारित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लोकसभा में पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और उसके बाद पर्यटन मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगें पारित की जाएंगी। आख़िर में शाम 6 बजे ' गिलोटिन' की प्रक्रिया से सभी बचे हुए मंत्रालयों की अनुदान मांगें पारित की जाएंगी। ऐसा करते ही बजट को लोकसभा की मंज़ूरी मिल जाएगी।
  6. पेट्रोल और डीज़ल के दाम को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी ने कच्चे तेल की क़ीमत में कमी के मद्देनज़र पेट्रोल और डीज़ल के दाम में कमी करने की मांग की है। आज लोकसभा में कांग्रेस इस मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।
  7. कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की धार्मिक यात्रा और उसके लिए रजिस्ट्रेशन रविवार-सोमवार की आधी रात से निलंबित कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने रविवार-सोमवार रात 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से सभी तरह के यात्रियों के आगमन पर रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत में कोविड19 के प्रकोप को देखते हुए और बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय के तहत 16 मार्च 2020 (रविवार) रात 12 बजे से श्री करतारपुर साहिब की यात्रा और उसके लिए पंजीकरण को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
  8. भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आज से वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को रद्द कर दिया है। अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास कोविड-19 महामारी को देखते हुए 16 मार्च 2020 और प्रवासी एवं गैर प्रवासी वीजा प्रक्रियाओं को रद्द कर रहा है।’’ उसने कहा, ‘‘आपकी वीजा प्रक्रिया को रद्द किया जाता है। जब मिशन इंडिया दूतावास संबंधी नियमित कामकाज शुरू करेगा तो प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आपको फिर से समय दिया जाएगा।’’दुनियाभर में कोरोना वायरस से 5000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह अमेरिका के 50 में से 46 राज्यों में फैल चुका है और वहां करीब 2,000 मामले सामने आए हैं।
  9. निर्भया केस के दोषी मुकेश की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट आज विचार करेगा। मुकेश ने फिर से क्यूरेटिव याचिका दाखिल करने की इजाज़त मांगी है। मुकेश और बाकी तीनों दोषियों के सभी कानूनी और संवैधानिक विकल्प खत्म हो चुके है। निचली अदालत ने चारों की फांसी के लिए 20 मार्च की तारीख तय की है। उससे पहले दोषी एक बार फिर अलग-अलग अर्ज़ी दाखिल कर किसी तरह फांसी रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं।
  10. समूचे यूपी के वकील एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। वकीलों की यह हड़ताल यूपी बार काउंसिल के आहवान पर है। हड़ताल की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत समूचे प्रदेश की जिला अदालतों और तहसीलों के साथ ही दूसरे ट्रिब्यूनल्स में कोई कामकाज नहीं होगा। वकील कामकाज ठप्प कर अपनी अपनी अदालतों के बाहर प्रदर्शन व सभाएं करेंगे। वकीलों की यह हड़ताल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किये जाने के साथ ही वकीलों पर हो रहे हमलों और उन मामलों में सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में हैं। बार काउंसिल ने पंद्रह अप्रैल को लखनऊ में विधानसभा के घेराव का भी एलान किया है।