- यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और यूपी में होनी वाली विधानसभा चुनाव की बीजेपी की तैयारी तेज। कल शाम गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी साथ में पहुंचे मन्त्रिमण्डल विस्तार, संगठन चुनाव और उप चुनाव जैसे अहम मुद्दों पर अहम चर्चा हुई।
- हरैया तहसील में स्थित तपसी धाम में आएंगे यूपी के सीएम योगी। एक बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से तापसी धाम में उतरेंगे। 2 बजकर 50 मिनट पर सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ तपसी धाम में शिवलिंग की करेंगे प्राण प्रतिष्ठा। संतो के सम्मेलन को संबोधित कर भंडारे का भोजन भी ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी।
- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी में करेंगे नशे के खिलाफ पदयात्रा। हल्द्वानी से तिरंगा पार्क तक हरीश रावत की पदयात्रा। 12 बजे शुरू होगा कार्यक्रम। इससे पहले भी गढ़वाल से लेकर कुमायूं तक सरकार की नीति और रवैयों के खिलाफ कर चुके है हल्लाबोल।
- आज भूटान के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 से 18 अगस्त तक भूटान के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह शीर्ष नेतृत्व के साथ पनबिजली क्षेत्र सहित द्विपक्षीय संबंधों एवं आपसी हितों से जुड़े विविध विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान आज वहां पहुंचेंगे और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक से भेंट करेंगे।
- पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली नौ अगस्त से एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को एम्स जाकर जेटली के स्वास्थ्य का हाल जाना। राष्ट्रपति के अस्पताल पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी इस दौरान वहां मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार जेटली (66) की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनके उपचार पर नजर रख रही है। एम्स ने नौ अगस्त के बाद से उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है।
- अवसाद खत्म करने के लिए मनोवैज्ञानिकों का सहारा लेगी यूपी पुलिस। बिजनौर और गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों के सुसाइड के बाद डीजीपी का बड़ा कदम। मनोवैज्ञानिक चेक करेंगे अब पुलिस का मेन्टल स्ट्रेस लेवल। डीजीपी ओपी सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश जोन स्तर पर मनोवैज्ञानिक पूल बनाए जाने के निर्देश।
- कश्मीर में फोन लाइनें सप्ताह के अंत तक बहाल हो जाएंगी। स्कूल अगले हफ्ते खुलेंगे। चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पाबंदियों में ढील देने की घोषणा करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में ज्यादातर फोन लाइनें सप्ताह के अंत तक बहाल कर दी जाएंगी और स्कूल अगले हफ्ते सोमवार को खुल जायेंगे। सुब्रमण्यम ने प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि घाटी में शुक्रवार को राज्य सरकार के कार्यालयों में सामान्य ढंग से कामकाज हुआ और कई कार्यालयों में तो उपस्थिति बिल्कुल अच्छी रही। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को जब पाबंदियां लगायी गयीं, तब से न किसी की जान गयी और न कोई घायल हुआ।
- आरएसएस से जुड़े संगठन द्वारा शिक्षा नीति पर आयोजित सम्मलेन में शामिल होंगे भागवत और शिक्षा मंत्री निशंक। आरएसएस से जुड़ा एक संगठन नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इसमें भाग लेंगे। आज से शुरु हो रहे इस सम्मलेन में विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्री और विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे।
- मध्य प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। मौसम विभाग ने आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, गुना, राजगढ़ और श्योपुरकला में भारी बारिश का अलर्ट है। हालांकि लगातार जारी रहेगा पूरे प्रदेश में बारिश का असर। नया वेदर सिस्टम 23 या 24 अगस्त को प्रदेश में करेगा प्रवेश। मध्य प्रदेश में बारिश सामान्य से 19% ज्यादा।
- मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है जबकि खुले स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, कोस्टल आंध्र प्रदेश और यनम के खुले स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वेस्ट यूपी, बेस्ट बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के खुले जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, गैंगटिक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर तेज हवाएं प्रबल होगी जिनकी गति 45-55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
एक क्लिक में पढ़ें 17 अगस्त की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
ABP Ganga
Updated at:
17 Aug 2019 09:18 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा, देश के अलग अलग हिस्सों में मौसम का हाल समेत 17 अगस्त की दस बड़ी खबरें पढ़े।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -