1.
नवनिर्वाचित सांसदों का शपथग्रहण आज भी रहेगा जारी, लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए दोपहर 12 बजे तक नामांकन, आज सबकी नजरें लोकसभा के नये अध्यक्ष के नाम पर रहेंगी। आज दोपहर 12 बजे तक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने की समय सीमा है।
2.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज कैबिनेट बैठक 11:00 बजे होगी, मंत्री परिषद की बैठक 12:30 से 2:00 बजे तक। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सचिवालय प्रशासन विभाग, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की करेंगे समीक्षा बैठक। मुख्यमंत्री राजस्व लेखपालों को लैपटॉप का करेंगे वितरण शाम 4:30 बजे लोक भवन में होगा ये कार्यक्रम।
3.
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में साल 2005 में हुए आतंकी हमले के मामले में प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। आतंकी संगठन लश्करे तैयबा द्वारा कराए गए इस हमले में पांच आतंकवादी और एक टूरिस्ट गाइड समेत सात लोग मारे गए थे,जबकि हमले में सीआरपीएफ व पीएसी के सात जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। सुरक्षा कारणों से इस मामले का फैसला प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल में बनाई गई अस्थाई अदालत में सुनाया जाएगा।
4.
दक्षिण अफ्रीका के चर्चित एनआरआई कारोबारी गुप्ता बंधुओं के दो बेटों का विवाह समारोह उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग रिजार्ट औली में आज से 22 जून तक होगा। वहीं इससे एक दिन पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शादी को लेकर राज्य सरकार से पर्यावरण को संभावित नुकसान पहुँचाने के लिए करोड़ों रूपये की पैनल्टी समेत हैलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी है। विवाह समारोह 18 से 20 जून तक होगा जबकि अतुल गुप्ता के बेटे का विवाह समारोह 20 से 22 जून तक होगा।
5.
आज कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटेजी ग्रुप की बैठक होगी। यह बैठक चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी।
6.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने गाड़ी के जरिये सेना को निशाना बनाने की कोशिश की। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाया। एक विस्फोटक से लदी गाड़ी के जरिये इस हमले को अंजाम दिया गया। जिसमें सेना के 9 जवान और दो आम नागरिक जख्मी हो गये।
7.
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गये। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में हुई मुठभेड़ में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये जबकि इसी रैंक के एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गए।
8.
अनंतनाग में मेरठ के मेजर शहीदआतंकियों से लोहा लेते वक्त मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये। शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। केतन शर्मा थाना कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी कॉलोनी के निवासी थे।
9.
भाजपा की दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। इस दौरान जे पी नड्डा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर दिसंबर तक बने रहेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह जी के नेतृत्व में भाजपा ने कई चुनाव जीते हैं, लेकिन जब से पीएम मोदी ने उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया है। इसके बाद अमित शाह जी ने खुद ही कहा कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जानी चाहिए।
10.
पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म कर दी है। इससे पहले ममता बनर्जी ने सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने के पुलिस को निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सप्ताहभर से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने के प्रयास में सोमवार को हड़ताली चिकित्सकों के साथ बैठक की। केवल दो क्षेत्रीय न्यूज चैनलों को राज्य सचिवालय में बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई बैठक को कवर करने की अनुमति दी गई।