एक क्लिक में पढ़ें 19 जून की बड़ी खबरें, जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए। आज पीएम मोदी ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है, जिसमें एक देश एक कानून के मुद्दे पर चर्चा होगी। पढ़िये 19 जून की 10 बड़ी खबरें।
1.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। मोदी ने उन सभी दलों के प्रमुखों को आज की बैठक के लिए आमंत्रित किया है जिनके लोकसभा या राज्यसभा में सदस्य हैं। बैठक दोपहर 3 बजे संसद भवन परिसर में शुरु होगी। इस बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार, 2022 में आजादी के 75वें वर्ष के जश्न, महात्मा गांधी के इस साल 150वें जयंती वर्ष को मनाने समेत कई मामलों पर चर्चा की जाएगी।
2.
भाजपा के सांसद ओम बिरला आज आधिकारिक तौर पर लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। बिरला के नाम के प्रस्तावकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेडी और एनडीए के घटक दलों शिवसेना, अकाली दल तथा एलजेपी सहित अन्य दलों के सदस्य शामिल रहे।
3.
एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी) बुखार से मुजफ्फरपुर में अब तक 109 बच्चों की मौत हुई है जबकि पूरे बिहार में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 135 पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में अब तक मरने वाले बच्चों की संख्या 90 है जबकि प्राइवेट अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हुई है। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को हालात का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे। नीतीश के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट
4.
गुजरात में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव कराने के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य बनने से खाली हुई सीटों के लिए 5 जुलाई को चुनाव होना है। दोनों के लिए अलग-अलग मतदान कराने से दोनों सीटें बीजेपी जीत जाएगी। कांग्रेस की मांग है कि कोर्ट चुनाव आयोग को एक साथ वोटिंग करवाने का निर्देश दे।
5.
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस कर्मियों और सरबजीत के बीच हुई मारपीट के मामले में जांच में जुटी क्राइम ब्रांच अब सरबजीत की कुंडली भी खंगालने में जुट गई है। शुरुआती जांच में पुलिस को सरबजीत के खिलाफ दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में 4 मामलों का पता चला है जिसमे एक मामले में तो सरबजीत ने गुरुद्वारे के सेवादार का हाथ ही तोड़ दिया था। सूत्रों की माने तो सरबजीत शुरुआत से ही गुस्से वाला इंसान रहा है। पुलिस सरबजीत के खिलाफ पहले दर्ज और भी मामलों का पता लगा रही है।
6.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बुधवार जन्मदिन है। राहुल आज 49 साल के हो जाएंगे। राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के यहां हुआ। वह अपने माता-पिता की दो संतानों में बड़े हैं।
7.
शिवसेना का आज स्थापना दिवस है। इस मौके पर पार्टी की ओर से आज शाम 5 बजे षणमुखानंद हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस शामिल होंगे।
8.
केंद्र सरकार की ओर से गठित गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिकरण (यूएपीटी) आज से तीन दिनों के लिए बैठकों का आयोजन करेगा। केंद्र ने इस अधिकरण का गठन यह निर्णय लेने के लिए किया है कि जमात-ए-इस्लामी को गैरकानूनी संगठन घोषित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं या नहीं। यूएपीटी 19, 20 और 21 जून को श्रीनगर के उच्च न्यायालय परिसर में बैठकों का आयोजन करेगा। अधिकरण की अध्यक्षता दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्र शेखर करेंगे।
9.
महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग के लिए मंगलवार दोपहर निजी प्लेन से लखनऊ शहर पहुंच गये। वह आज से 10 अगस्त तक के शेड्यूल में चौक, कैसरबाग, अमीनाबाद, महमूदाबाद पैलेस, सीतापुर रोड और रिवर फ्रंट पर शूटिंग करेंगे। उनके साथ आयुष्मान खुराना और लखनऊ के श्रीप्रकाश वाजपेयी व अर्चना शुक्ला भी शूटिंग करेंगे। शूटिंग शेड्यूल के बीच वह मुंबई आते-जाते रहेंगे।
10.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज से नीट काउंसलिंग 2019 की शुरुआत करने जा रही है। इस काउंसलिंग के जरिए देश के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में सीट्स का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। जो छात्र नीट परीक्षा 2019 में सफल हुए हैं वो काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।