एक्सप्लोरर
Advertisement
विवादों के बीच पूर्व सीजेआई जस्टिस गोगोई राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे...पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें
राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई आज शपथ लेने जा रहे हैं। तमाम सियासी दलों ने इस पर सवाल उठाये हैं। साथ ही पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें..जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
- भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई बृहस्पतिवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। वे आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार की अनुशंसा पर सोमवार को गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।
- देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है। दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 42 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं।
- मध्य प्रदेश में तुरंत राज्य सरकार के बहुमत परीक्षण की मांग करने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सुबह 10:30 बजे जारी रहेगी। यह तय हो सकता है कि फ्लोर टेस्ट कब होगा और उसमें बागी विधायक शामिल होंगे या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूरे दिन मध्य प्रदेश के सियासी खींचतान पर सुनवाई की। कोर्ट ने जहां कांग्रेस के बागी विधायकों को बेंगलुरु में रखे जाने पर सवाल उठाए, वहीं यह भी पूछ लिया कि विधानसभा की कार्रवाई को 10 दिन के लिए स्थगित क्यों किया गया? एमपी के पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और नौ भाजपा विधायकों ने याचिका दायर कर कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया है।
- निर्भया के हत्यारों ने चली एक नई चाल 20 मार्च को होने वाली फांसी से बचने के लिए। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक नई अर्ज़ी लगाई है। पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के हत्यारों की नई अर्जी पर आज दोपहर 12 बजे करेगा सुनवाई। अर्जी में मांग की गई है कि निर्भया के हत्यारों को 20 मार्च को होने वाली फांसी पर रोक लगाई जाए। पटियाला हाउस कोर्ट में दायर अर्जी में कहा गया है की निर्भया के हत्यारे पवन, विनय और अक्षय की दूसरी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। इसके साथ ही अक्षय की पत्नी ने उससे तलाक की अर्जी भी लगा रखी है बिहार की एक अदालत में जिस पर सुनवाई लंबित है। लिहाज़ा जब तक इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो जाती तब तक फांसी की सजा नहीं होनी चाहिए। कानून के मुताबिक अगर किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी अदालत में लंबित है और वह वैध याचिका है तो ऐसे में दोषी को तब तक फांसी के फंदे पर नहीं लगता जा सकता जब तक उस याचिका का निस्तारण ना हो जाए।
- लोकसभा में आज आम बजट पारित कराने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वित्त विधेयक को चर्चा के बाद पारित किये जाने की उम्मीद है। वित्त विधेयक ऐसे तो बजट में करों से जुड़े प्रस्ताव पर संसद की मुहर लगाने के लिए लाया जाता है। लेकिन अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात के मद्देनजर सदस्य अपनी बात सरकार के सामने रखेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब देंगी। जिसमें कोरोना के खतरे को देखते हुए अर्थव्यवस्था पर उसके प्रभाव के बारे में भी बोल सकती है। बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है और उन्हें आज सदन में उपस्थित रहने और वित्त विधेयक का समर्थन करने को कहा है।
- दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 90 दिन से भी ज्यादा हो गये हैं और लोग अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे लोगों को पुलिस रोज समझाने की कोशिश कर रही है । हटने की अपील कर रही है लेकिन लोग हटने के लिए तैयार नहीं है। बुधवार दोपहर भी शाहीन बाग की जगह पर बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। महिलाओं का कहना है कि हम एहतियात बरत रहे हैं। सैनिटाइजर इस्तेमाल कर रहे हैं। मुंह पर मास्क लगाकर बैठे हैं। और जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मांगेगी हम यहां से नहीं हटेंगे। हमें कोरोनावायरस की मौत से डर नहीं लगता। उधर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट को शाहीन बाग धरने में कोविड19 के मद्देनजर जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए बच्चों को ले जाए जाने पर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।
- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर आज से लेकर 31 मार्च के बीच हिंदी फिल्मों, टीवी सीरियल्स, वेब शोज और ऐड फिल्मों की शूटिंग बंद रहेगी। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA),वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (WIFPA), इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFDTA) व इंडियन फिल्म ऐंड टेलीवीजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) जैसी संस्थाओं के बीच, IMPPA के दफ्तर में रविवार हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया था। IFTPC के अध्यक्ष जे. डी. मजीठिया ने बताया कि शूटिंग बंद रखने की मियाद खत्म होने से पहले यानी 30 मार्च को एक बार फिर से बैठक होगी और कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थित का जायजा लिया जाएगा और इसके बाद ही 31 मार्च के बाद भी शूटिंग शुरू करने और न करने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।
- उत्तरप्रदेश/ उत्तराखंड - देश के साथ साथ प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, यूपी की बात करें तो बुधवार शाम तक यूपी में स्वास्थ विभाग के अनुसार कोरोना के 17 पाजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 8 आगरा, 2 गाजियाबाद, 4 मामले नोएडा और 3 मामले लखनऊ से हैं, KGMU और NIV पुणे में अब तक 919 सैंपल भेजे गए जिनमे 778 नेगेटिव, 17 पॉजिटिव, 124 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी ,वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में कोरोना का सिर्फ 1 केस ही पाजिटिव सामने आया है।
- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज के आज तीन साल पूरे हो रहे हैं। भाजपा राज्य में 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ आई थी और 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को तीन साल पूरे होने पर अपने रिपोर्ट कार्ड का विस्तृत ब्यौरा भी दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन तीन वर्षो में प्रदेश के सामने जो चुनौतियां आईं, उन्होंने ही हमें जूझने की प्रेरणा दी।
- कोरोना के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट आज से तीन दिनों के लिए बंद रहेगी। 19, 20 और 21 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच बंद रहेगा। इन तीन दिनों में हाईकोर्ट में मुकदमों की नहीं होगी सुनवाई। हाईकोर्ट साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए किया गया है बंद। इन तीन दिनों के बदले 1 जून, 2 जून और 4 अप्रैल को हाईकोर्ट में होगा काम-काज।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion