1- दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के मरकज से लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है। बड़ी संख्या में डीटीस की बसें लगाई गई हैं। डॉक्टर्स और पुलिस प्रशासन लगातार अंदर से लोगों को निकाल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग अंदर मौजूद हैं। लगभग 1500 लोगों को निकाला जा चुका है। इतना ही नहीं मंगलवार शाम 7 बजे के करीब डॉक्टर को एक एंबुलेंस भी बुलानी पड़ी क्योंकि दो लोग ज्यादा बीमार थे और चलने की हालत में नहीं थे। उनको एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलान शाद और अन्य के खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 और साथ ही आईपीसी की धारा 269,270,271 और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


2- कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। एक याचिका सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाज़ारी के खिलाफ दाखिल हुई है। याचिका में ज़रूरतमंदों तक इन्हें मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग की गई है। दूसरी याचिका संविधान के अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल की घोषणा के लिए दायर की गई है। CASC नाम की संस्था की याचिका में कहा गया है कि केंद्र और राज्यों में समन्वय नहीं है। इस समय पूरे देश में एक जैसी व्यवस्था ज़रूरी है। लोगों को आर्थिक तौर पर अंतरिम राहत देना भी ज़रूरी है। इसलिए अनुच्छेद 360 का इस्तेमाल हो।


3- नया वित्तीय वर्ष 2020-21 आज से शुरु हो रहा है। इससे पहले सोमवार को ही साफ कर दिया कि कोरोना वायरस को चलते काम में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मौजूदा फाइनेंशियल ईयर का कोई विस्तार नहीं किया गया है। मौजूदा साल 31 मार्च को ही खत्म हो रहा है। 1 अप्रैल यानी आज से नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। सरकार ने साफ किया है कि वित्त वर्ष को बढ़ाने वाली खबरें फर्जी हैं, इनमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है। इस बारे में सरकार की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी कर जानकारी दी गई है।


4- आज से देश के 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मिलाकर 4 बड़े बैंक बन जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा। इस विलय के बाद बनने वाला बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक का विलय होगा। विलय के बाद यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। यूनियन बैंक का आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ विलय होगा। विलय के बाद बनने वाला बैंक देश का पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक होगा। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक विलय के बाद देश का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल अगस्त में बड़ा फैसला लेते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की।


5- आज से सिर्फ BS-6 गाड़ियों की ही बिक्री भारत में हो सकेगी। हालांकि लॉक डाउन खत्म होने के बाद कंपनिया बीएस-4 गाड़ियों का इस समय बचे स्टॉक का 10 फ़ीसदी बेच सकेंगी। लेकिन यह बिक्री दिल्ली एनसीआर में नहीं होगी। दिल्ली एनसीआर में सिर्फ उन्हीं गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, जिनकी बिक्री 31 मार्च तक हो जाएगी। बाकी देश में भी लॉक डाउन के बाद जो 10 फ़ीसदी माल बेचा जाएगा, उसका रजिस्ट्रेशन बिक्री के 10 दिन के भीतर करवाना होगा।


6- चैत्र नवरात्र की आज अष्टमी है। अष्‍टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें रूप यानी कि महागौरी का पूजन किया जाता है। गौरतलब है कि इस बार लॉकडाउन के चलते लोग मंदिरों में पूजा नहीं कर पाये। उन्हें घर पर ही मां की आराधना करनी पड़ी। रामनवमी 2 अप्रैल को है।


7- आज 'अप्रैल फूल'' डे है। हर साल पहली अप्रैल को मनाया जाता है। कभी-कभी ऑल फूल्स डे के रूप में जाना जाने वाला यह दिन, 1 अप्रैल एक आधिकारिक छुट्टी का दिन नहीं है लेकिन इसे व्यापक रूप से एक ऐसे दिन के रूप में जाना और मनाया जाता है जब एक दूसरे के साथ व्यावाहारिक मजाक और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें की जाती हैं। इस दिन दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों आदि के साथ अनेक प्रकार की शरारतपूर्ण हरकतें और अन्य व्यावहारिक मजाक किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य होता है बेवकूफ और अनाड़ी लोगों को शर्मिंदा करना। भारतीयों का मानना है कि अप्रैल फूल अंग्रेजों ने भारत के लोगों को मूर्ख बताने के लिए किया था


8- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली से बिना किसी चिकित्सीय जांच के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले तब्लीगी मरकज जमात में शामिल होने वाले 157 लोगों की तलाश तेज हो गई है। इस मामले को लेकर सीएम योगी ने बीते मगंलवार को शाम में मेरठ और सहरानपुर मंडल के अधिकारियों के साथ वीसी कर हालात की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डीजीपी एचसी अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को मुस्तैद कर दिया है। इनकी तलाश कर अब सभी को वहीं तत्काल क्वारंटाइन किया जाएगा जहां पर यह लोग मिल रहे हैं।


9- दिल्ली निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी मरकज जमात में उत्तराखंड के करीब 40 लोग शामिल थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ लोग रूड़की और अल्मोड़ा जिले के हैं, इनमें से चिन्हित लोगों को 14 दिन के लिए क्ववारैंटाइन में भेज दिया गया है, बाकियों की तलाश में पुलिस कई जिलों में छापेमारी कर रही है।


10- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 103 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 39 मामले नोएडा में मिले हैं, जबकि मेरठ में 19, आगरा में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, 103 में से 17 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है,साथ ही अब तक 2812 सैंपल भेजे गए जिनमे 2621 नेगेटिव, 103 पॉजिटिव केस है, 88 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है, अलग–अलग जिलों की बात करें तो नोएडा में 39, आगरा में 11, मेरठ में 19, लखनऊ में 9, गाज़ियाबाद में 8, बरेली में 5, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत, बुलंदशहर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस है, पिछले 24 घंटे में बरेली में 5, नोएडा और गाजियाबाद में 1-1, नया कोरोना पॉजिटिव केस मिलें है। (डेटा आज शाम 6 बजे तक)