1.

लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुनने के लिए पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में नेता चुनने के साथ ही किसी सांसद को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में होगी और इसमें आगामी सत्र के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी। दरअसल, कांग्रेस को इस चुनाव में कुल 52 सीटें हासिल हुई हैं जिस वजह से सदन में उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर नहीं मिलेगी।

2.

यूपी लोकसेवा आयोग से होने वाली भर्तियों को लेकर एक बार फ़िर कोहराम मचा हुआ है। पेपर लीक मामले में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार जेल भेजी जा चुकी हैं। बैकफुट पर आया आयोग एक के बाद एक तमाम भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करता जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रतियोगी छात्र अपने हक को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।

3.

बाराबंकी शराब कांड मामले में आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दे दी गई है। रिपोर्ट की बात करें तो कई अफसर दोषी पाए गए हैं। आबकारी व पुलिस विभाग के कई अफसरों की मिलीभगत सामने आई हैं। सीएम योगी के निर्देश पर आबकारी आयुक्त समेत 3 लोगों की जांच कमेटी बनाई गई थी।

4.

क्या निशंक के एचआरडी मिनिस्टर बनने से सुलझ जाएगा एनआईटी श्रीनगर विवाद। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के एचआरडी मिनिस्टर बनने के बाद श्रीनगर स्थित भारत सरकार के संस्थान एनआईटी का मसला सुलझने के आसार है। दस वर्ष होने के बाद भी इस संस्थान को राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा सकी है। हाई कोर्ट की फटकार के बावजूद अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला। लेकिन निशंक के संबंधित मंत्रालय का मंत्री बनने के बाद अब दबाव बढ़ेगा और इसमुद्दे को सुलझाना मजबूरी हो जाएगा।

5.

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए अपनी पार्टी के नेताओं और सांसदों की आज बैठक बुलाई है। लोकसभा चुनावों में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खराब प्रदर्शन के बाद यह बैठक बुलाई गई है। गठबंधन ने महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से केवल पांच पर जीत दर्ज की जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 41 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की।

6.

राजस्थान के छह बीएसपी विधायक पार्टी सुप्रीमो मायावती से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक में की जाएगी। बैठक में भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी। 200 विधायकों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 100 विधायकों और पार्टी को समर्थन दे रही राष्ट्रीय लोक दल के एक विधायक के सहयोग से पार्टी बहुमत वाली सरकार चला रही है।

7.

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी सुशेन मोहन गुप्ता की जमानत याचिका पर आज दिल्ली कि राउज़ एवेन्यू अदालत आदेश सुना सकती है। सुशेन मोहन गुप्ता की तरफ से अदालत में दलील देते हुए कहा गया कि उन्होंने जांच एजेंसियों का सहयोग किया है और आगे भी सहयोग जारी रखेंगे।

8.

पुलवामा के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। शुक्रवार को शोपियां में एक मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए थे।

9.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। हालांकि यह नियम सिर्फ उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए लागू होगा। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

10.

चार साल पहले उपविजेता रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज खराब फार्म से जूझ रही श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में करेगा। छह बार सेमीफाइनल में हारने के बाद न्यूजीलैंड 2015 में विश्व कप फाइनल में पहुंचा लेकिन आस्ट्रेलिया ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से हार गया।