एक्सप्लोरर
Advertisement
एक क्लिक में पढ़ें एक नवंबर की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्मॉग का कहर जारी है। सरकार की तमाम सख्ती के बाद हालात बेहतर नहीं हो सके हैं। खबरों में ये सबसे बड़ी सुर्खियों में से एक है। इसी के साथ कल की बड़ी खबरों के लिये पढ़ें दस बड़ी खबरें
- दिल्ली की हवा को दूषित करने में पराली जलाने का योगदान 27 फीसदी, पश्चिमी विक्षोभ देगा जल्द राहत- दिल्ली और आसपास के इलाकों में दूषित हवा जनित धुंध के कारण वायु प्रदूषण का संकट गहराने के लिये जिम्मेदार कारकों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं का 27 प्रतिशत योगदान है। वायु प्रदूषण पर निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में संभावित पश्चिमी विक्षोभ से हवा की सुस्त गति में इजाफे के कारण दूषित हवा से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। सफर द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनायें पिछले तीन दिनों में बढ़ी हैं।
- उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने यातायात नियमों की खस्ता हालत को देखते हुए एक अन्य कड़ा फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश में इस कड़े नियम को लेकर नोटिस भी जारी की जा चुकी है। जिसके तहत अब सभी बाइक सवारों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इस नोटिस में बाइक सवार के हेलमेट पहनने के साथ-साथ इस बात को भी प्राथमिकता दी गई है कि यदि बाइक पर दो व्यक्ति सवारी कर रहे हैं तो दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा तथा इस नियम को एक नवंबर 2019 से कड़ाई से लागू किया जाएगा। यदि कोई भी बाइक सवार पीछे हुए बैठी सवारी हेलमेट नहीं पहनती है तो उस पर कड़ाई से जुर्माना दंडित भी किया जाएगा। प्रशासन के द्वारा जारी नोटिस में यह भी बताया गया है कि जुर्माने के तौर पर चालक का लाइसेंस तक निलंबित किया जा सकता है।।इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा तय की गई जुर्माने की राशियों से भी जुर्माना वसूला जा सकता है।
- छठ पूजा का आज दूसरा दिन- भगवान भाष्कर की आराधना का चार दिवसीय महापर्व का आज दूसरा दिन है। गुरुवार को यह पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। नहाय-खाय के अगले दिन यानि आज व्रतियों द्वारा निर्जला उपवास रखकर खरना किया जाएगा। खरना में दूध, अरवा चावल व गुड़ से बनी खीर एवं रोटी का भोग लगाया जाता है। खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा जो कि 2 नवंबर की शाम को अस्ताचलगामी(डूबते) सूर्य और 3 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा।
- उत्तर प्रदेश में दिन-ब-दिन वातावरण में बढ़ते प्रदूषण से हड़कंप मचा हुआ है। सरकार की स्वच्छता अभियान के तमाम कार्यक्रमों के बीच जमीनी सच ये है कि प्रदूषण के मानकों में कमी नहीं आ रही है, बीते गुरुवार की बात करें तो गाजियाबाद में AQI 482 दर्ज किया गया, साथ ही ग्रेटर नोएडा में 473 ,हापुड़ में 477, कानपुर में 432, लखनऊ में 352, मेरठ में 459, मुरादाबाद 320, वाराणसी में 317 और नोएडा में 452 AQI दर्ज किया गया ।
- जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के तीन दिवसीय भारत दौरे का शुक्रवार को दूसरा दिन है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी। मर्केल की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और जर्मनी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 12 मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर आई हैं। सूत्रों के मुताबिक एंजेला मार्केला के लिए आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले सेरेमोनियल वेलकम के दौरान उस वक्त खड़ी नहीं होंगी जब दोनों देशों का राष्ट्रगान बज रहा होगा। इसके लिए राष्ट्रगान नियमों के तहत विदेशी मेहमान को रियायत दी गई है। यह फैसला चांसलर मर्केल की स्वास्थ्य स्थिति और जर्मन साइड के आग्रह पर लिया गया है।
- मोदी सरकार को घेरने के लिए आज से 8 नवंबर तक संवाददाता सम्मेलन करेगी कांग्रेस। कांग्रेस अर्थव्यवस्था में सुस्ती, बेरोजगारी और किसानों के संकट सहित कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के मकसद से आज से 8 नवंबर के बीच कांग्रेस देश के अलग अलग हिस्सों में 30 प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता विभिन्न शहरों में मीडिया के सामने आकर मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में जानता को जागरुक करेंगे।
- हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। भूपेंद्र हुड्डा का विधायक दल का नेता चुना जाना तय है क्योंकि चुनाव से पहले ही कांग्रेस आला कमान सीएलपी लीडर बना चुकी थी। यह बैठक महज एक औपचारिकता मात्र है। बैठक में कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव ने कांग्रेस 31 सीटें जीतकर दूसरे बड़ी पार्टी रही लेकिन सरकार बनाने में असफल रही।
- राजनाथ सिंह ताशकंद में एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ताशकंद में शुक्रवार से शुरू होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों (सीएचजी) की परिषद की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजनाथ सिंह आज और कल यानि 2 नवम्बर को ताशकंद में आयोजित होने वाली एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वर्ष 2017 में एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद सीएचजी की यह तीसरी बैठक होगी। सीएचजी की पिछले दो बैठक 2017 में रूस के सोची और पिछले वर्ष ताजिकिस्तान के दुशान्बे में हुई थी।
- आईएनक्स मीडिया मामले में आरोपी देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। बुधवार की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स से मेडिकल बोर्ड गठित कर बोर्ड से आज तक पी चिदंबरम के स्वास्थ्य पर देने को कहा था। पी चिदंबरम ने खराब सेहत का हवाला देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका लगाई थी। पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में दलील देते हुए कहा था कि पी चिदंबरम का इलाज सालों से उनके फैमिली डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी कर रहे हैं। लिहाज़ा अदालत पी चिदंबरम को अनुमति दे कि वो अपना इलाज अपने फैमिली डॉक्टर से करवा सकें।
- रामपुर में 12 साल पुराने सीआरपीएफ आतंकी हमले में रामपुर जिला अदालत अपना फैसला सुनाएगी, ये हमला 31 दिसंबर 2007 और 1 जनवरी 2008 की मध्यरात्रि में हुआ था, इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे और एक रिक्शा चालक की भी मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था, लगभग 12 साल से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इस मामले में 8 आरोपी आरोपी है,जिसमें 5 लोग बरेली जेल में है, और 3 आरोपी लखनऊ जेल में है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion