1. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी भी जायेंगे। सोनभद्र के उम्भा-सपही में हुए हत्याकांड में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के अलावा घायलों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद सोनभद्र कलक्ट्रेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और मिर्जापुर जिला प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध शनिवार दोपहर कांग्रेस महासचिव के सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात के साथ ही समाप्त हो गया।
  2. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आकर दर्शन पूजन करेंगे। उप मुख्यमंत्री दर्शन पूजन के बाद एक कॉलेज में आयोजित पूर्वांचल में उच्च शिक्षा के विकास में चुनौतियां एवं संभावनाएं विषयक सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
  3. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे शिरकत कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या भी रहेंगे मौजूद शाम 4 बजे से मृत्युंजय सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम।
  4. आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे अलग अलग कानपुर में बूथ चलो अभियान के अंतर्गत सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करेंगे।
  5. दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया। उनका आज अंतिम संस्कार दोपहर 2.30 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित आवास पर आज सुबह 11.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
  6. विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन 19 जुलाई को होना था लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच नए नियम को लेकर अस्पष्टता के कारण इसे दो दिन टाल दिया गया था और अब आज तीन अगस्त से शुरू हो रहे विंडीज दौरे के लिए टीम चुनी जाएगी। एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में बैठक कर दिन में तकरीबन 2 बजे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेगी।
  7. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्बी भवन और दिमासा भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहेंगे।
  8. प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को अपनी पहली अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गए जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत करके उन द्विपक्षीय संबंधों को तरोताजा करेंगे जो अमेरिका द्वारा इस्लामाबाद की सार्वजनिक आलोचना, सैन्य मदद को रद्द करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और अधिक सहयोग की मांग को लेकर खासे प्रभावित हुये
  9. इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में फाइनल में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से- बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में आज जापान की वर्ल्ड नंबर-4 अकाने यामागुची से भिड़ेंगी। पांचवीं सीड सिंधु ने शनिवार को खेले गए महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में वल्र्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में कदम रखा।
  10. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनकी टीम 2021 राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की जनता के मिजाज को समझने के लिए आज शहीद दिवस पर आयोजित होने वाली टीएमसी की विशाल रैली में मौजूद रहेंगे। रैली के लिए एक औपचारिक निमंत्रण किशोर को भेजा गया था। प्रशांत किशोर के संगठन इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) के सदस्य 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने से पहले जनता के मिजाज को समझने के लिए रैली में लोगों से घुलेंगे-मिलेंगे।