1. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 65 और मामलों की पुष्टि होने के साथ शनिवार को यह संख्या बढ़ कर 283 हो गई। इसबीच, कई राज्यों ने इस महामारी पर रोक लगाने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है। देश में आज सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से सामाजिक मेल जोल से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य लोग घरों से बाहर नहीं निकलें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल मामलों की संख्या 283 हो गई है, जिसमें 65 नए मामले शामिल हैं। यह देश में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है। इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं।


2. कोरोना संकट से जूझ रहे देश में प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ़्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए रेलवे ने बड़ा फ़ैसला किया है। शनिवार रात 12 बजे से रविवार यानि आज रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी। जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं और शनिवार रात 12 बजे तक अपने गंतव्य स्थान को नहीं पहुंच पाई हैं उन्हें अपने गंतव्य स्टेशन तक जाने दिया जाएगा। सबअर्बन ट्रेनों के यात्रियों की अत्यधिक भीड़ इकट्ठी होने की परिस्थिति में स्थानीय प्रसाशन को ट्रेन चलाने का अधिकार होगा। आज से सभी रेलवे स्टेशनों पर फ़ूड प्लाज़ा, रिफ़्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचेन बंद रहेंगे। सभी ऑन बोर्ड केटरिंग सर्विस भी बंद रहेंगी। यात्रियों की मांग पर चाय बिस्कुट प्रदान किया जाएगा।


3. देश में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए ट्रेनों में भीड़भाड़ से बचने के लिए रेलवे ने शनिवार को परामर्श जारी कर उन यात्रियों का भाड़ा लौटाने के नियमों में ढील दी है जिन्होंने 21 मार्च से 15 अप्रैल के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक कराया था। आदेश में कहा गया है कि यदि रेलवे द्वारा 21 मार्च से 15 अप्रैल के बीच ट्रेन रद्द की जाती है तो यात्रा की तारीख से 45 दिन पहले टिकट काउंटर पर टिकट दिखाकर भाड़ा वापस लिया जा सकता है। वर्तमान में यह समयसीमा तीन घंटे की है। ट्रेन रद्द न होने और यात्री द्वारा यात्रा रद्द किए जाने की सूरत में यात्रा की तारीख से 30 दिन पहले टिकट जमा रसीद (टीडीआर) जमा किया जा सकता है। वर्तमान में यह समयसीमा तीन दिन की है। आदेश में कहा गया कि टीडीआर सौंपने के 60 दिन के भीतर भाड़ा वापस पाने के लिए मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी को टीडीआर सौंपा जा सकता है।


4. जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आज बंद रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान जारी कर बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। बयान ने कहा, ‘‘इस कदम का उद्देश्य लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करना है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूरे देश से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संकल्प और संयम का आह्वान किया और रविवार को जनता कर्फ्यू रखने की अपील की।


5. कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा ‘जनता’ कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में आज मुंबई मेट्रो वन का परिचालन निलंबित रहेगा। परिवहन सेवा ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी। मुंबई मेट्रो वन ने ट्वीट किया, “कोविड 19 के खिलाफ हमारी लड़ाई और माननीय प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में मुंबई मेट्रो वन ने 22 मार्च 2020 को परिचालन निलंबित रखने का निर्णय लिया है ताकि लोग घर में रहें और जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता सुनिश्चित करें।” मुंबई मेट्रो वन घाटकोपर से वर्सोवा के बीच संचालित की जाती है। गौरतलब है कि मुंबई मेट्रोपोलेटिन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (एमएमआरडीए) द्वारा 22 मार्च के लिए मोनोरेल सेवा निलंबित किए जाने के ऐलान के एक दिन बाद मुंबई मेट्रो वन द्वारा यह घोषणा की गई है।


6. कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता’ कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करते हुए कई परिवहन संघ ने आज दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी नहीं चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ, दिल्ली प्रदेश टैक्सी संघ, दिल्ली ऑटो टैक्सी परिवहन कांग्रेस संघ और दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन संघ ने आज सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू में भाग लेने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे कोरोना वायरस से उपजी महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी। मोदी ने ट्वीट किया, “इस कदम से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को नई ताकत मिलेगी।” दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सभी संघ कर्फ्यू में हिस्सा लेंगे।


7. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर आज भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से विश्व के किसी भी देश से भारत के लिए व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान नहीं भर पाएगा। वहीं 22 और 23 की दरमियानी रात 1.31 बजे के बाद कोई भी व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भारत में लैंड नहीं कर पाएगी। गौरतलब है कि डीजीसीए ने यह परिपत्र केन्द्र सरकार के उस आदेश के बाद जारी किया है जिसमें उसने 22 मार्च से एक सप्ताह तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के भारत में उतरने करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीजीसीए ने कहा, 22 मार्च तड़के साढ़े पांच बजे से किसी भी विदेशी हवाईअड्डे से भारत के किसी भी हवाईअड्डे के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान उड़ान ना भरे।


8. आरएसएस के सरकार्यवाह, सुरेश भय्याजी जोशी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री के 22मार्च के जनता कर्फ्यू के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें रविवार को सुबह 6.30 से पहले या रात 9.30 बजे के बाद लगेंगी। अपने-अपने क्षेत्र,मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं।


9. उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड: देश के साथ साथ प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, यूपी की बात करें तो बुधवार शाम तक यूपी में स्वास्थ विभाग के अनुसार यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 27 पॉजिटिव मामले सामने आए है,जिसमें 27 में से 11 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है,लखनऊ और आगरा में 8-8, गाज़ियाबाद में 2, नॉएडा में 6, वाराणसी , लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलें है, पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 3 नए केस जिनमे 2 नॉएडा, 1 मुरादाबाद में, KGMU और NIV पुणे में अब तक 1236 सैंपल भेजे गए जिनमे 1067 नेगेटिव, 26 पॉजिटिव केस मिलें है, साथ ही 143 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 15,04,166 लोगों की स्क्रीनिंग जब्कि प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर अब तक 25,683 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। बात अगर उत्तराखंड की करें तो अभी तक 3 पॉजिटिव, 92 नेगेटिव मामले सामने आए है ।


10. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर आने के बावजूद कोई उनसे मुलाकात नहीं कर पाएगा। सीएम योगी पब्लिक कर्फ्यू होने के कारण वह मंदिर परिसर में ही रहेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के अवसर पर चार दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आए थे। उस दौरान भी न तो वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और न ही होली मिलन समारोह का मंदिर परिसर में आयोजन किया गया।