ABP GANGA TOP 10 : बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में 10 सीटों के लिए वोटिंग शुरू। कई सियासी दिग्गजों की किस्मत दांव पर समेत यूपी-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें।
1.
उत्तरप्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू। इनमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने परिवार समेत गांव सैफई में वोट डालेंगे। मैनपुरी लोकसभा सीट के चुनाव के लिए नेताजी मुलायम सिंह यादव 11 बजे सैफई हवाई पट्टी पहुंचेगे, वहीं अखिलेश यादव का आगमन हवाई पट्टी पर 10:30 बजे होगा।
2.
फिरोजाबाद में शिवपाल सिंह यादव और अक्षय यादव के बीच मुकाबल है। वहीं, पीलीभीत से वरूण गांधी भाजपा उम्मीदवार हैं। इनका वोट दिल्ली में है। सपा गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा अपने पैतृक गांव टाह स्कूल बूथ पर वोट डालेंगे।
3.
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मर्डर मिस्ट्री से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, रोहित शेखर के मर्डर मिस्ट्री में शामिल मुख्य किरदार की पहचान कर ली गई है। रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा को ही दिल्ली पुलिस कातिल मान कर चल रही है। दिल्ली पुलिस की लगातार पूछताछ और दबाव के बाद आखिरकार अपूर्वा ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है?
4.
दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली के फुर्सतगंज पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला। एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों में जूते बांटकर राहुल गांधी का नहीं, बल्कि यहां की जनता का अपमान किया है।
5.
प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का भाजपा प्रेम देखने को मिला। मंच से बोले नसीमुद्दीन- ''या तो राजकुमारी को वोट दे दो या भाजपा को दे दो।" खुले मंच से नसीमुद्दीन का बयान ''गठबंधन को वोट मत करना भाजपा को कर देना।" कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी रत्ना सिंह की जनसभा में बोले नसीमुद्दीन। मंच पर बड़े कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी भी थे मौजूद।
6.
सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के जनसमर्थन में एक जनसभा करेंगे। सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं। जनसभा को लेकर ग्राउंड और हेलीपैड पर तैयारियां जारी है। यही नहीं योगी आदित्यनाथ ललितपुर, गिन्नौत बाग में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
7.
बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज फर्रुखाबाद और हरदोई में चुनावी जनसभा करेंगी। फर्रुखाबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती 11:00 बजे गठबंधन बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
8.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज वाराणसी जाएंगे। अमित शाह 6:30 बजे आएंगे और सूर्या होटल में भाजपा की तरफ से बनाए गए मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे उसके बाद महमूरगंज स्थित लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए अस्थाई केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद अमित शाह प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन को लेकर संगठन और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद रात्रि विश्राम करेंगे अगले दिन 24 अप्रैल को वाराणसी से जाएंगे।
9.
आज सुबह प्रियंका अमेठी के लिए निकलेंगी। वहीं सोनिया गांधी भुएमऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं और कुछ अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। सोनिया गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपने दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंची हैं। इस दौरान उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।
10.
ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 हाईवे पर दो बाईकों में आमने- सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एक बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहा है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार के कान में इयरफोन लगा हुआ था, जिस कारण हादसा हुआ। अगर यह व्यक्ति कान में इयरफोन लगा कर ड्राइविंग न करता तो हो सकता है, इस व्यक्ति की जान बच सकती थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा सुबह तड़के बताया जा रहा है।