1. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किये जाएंगे। झारखंड के विधानसभा चुनाव की कुल 81 सीटों पर 1216 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है और झारखंड चुनाव में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कई योजनाएं भी शुरू की गईं थी जैसे 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था से घर जाकर मतदान लेने आदि की व्यवस्था झारखंड चुनाव से ही चुनाव आयोग ने शुरू की है। मतगणना सभी जिलों में आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी सुबह 7.59 बजे तक डाक विभाग से उन्हें जो भी पोस्टल बैलट मिल जाएंगे, गिनती की जाएगी और इसके बाद नहीं लिए जाएंगे। EVM की मतगणना समाप्त होने के बाद हर विधानसभा से 5-5 बूथ के वीवीपैट से ईवीएम का मिलान किया जाएगा। इसके अलावा किसी बूथ पर दुबारा गिनती की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा।
  2. नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर 'सत्याग्रह" करेगी कांग्रेस। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को राजघाट पर सत्याग्रह करेगी। जिसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, कार्यसमिति के सदस्य सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सत्याग्रह दोपहर 3 से रात 8 बजे तक चलेगा। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि सोमवार को महात्मा गांधी की समाधि के निकट सत्याग्रह किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र एवं राज्यों की भाजपा सरकारों ने युवाओं और छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग किया है जिससे हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। इस सत्याग्रह की तैयारियों के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक भी की। इस धरने में राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की संभावना है।
  3. यूपी में तीन दिन की हिंसा के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन कुछ जिलों में अभी भी तनाव की स्थिति है। कानपुर में रह रहकर यतीमखाना इलाके में भीड़ इकट्ठी हो रही है। जिसकी वजह से लगातार इलाके में तनाव बना हुआ है। मौके पर यूपी पुलिस के अलावा, आईटीबीपी, आरएएफ और पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा डेढ़ दर्जन जिलों में संवेदनशीलता को देखते हुए इंटरनेट सेवा बाधित है। इसमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। हिंसा की आशंका को देखते हुए ज्यादातर जिलों में आज भी शिक्षण संस्थान बंद रखे गये है। अधीनस्थ सेवा आयोग की तरफ से आयोजित परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक हुई हिंसा में करीब 900 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हजारों की संख्या में लोग हिरासत में है। हिंसा के दौरान हुइ नुकसान की भरपाई के लिए सरकार हिंसा करने वालों से ही वसूली करने की तैयारी में है। ऐसे में संभव है आज से लोगों को क्षतिपूर्ति का नोटिस दिया जाए।
  4. सीएए के समर्थन में भाजपा कोलकाता में करेगी रैली, जेपी नड्डा करेंगे मार्च की अगुवाई। पश्चिम बंगाल भाजपा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सोमवार को कोलकाता में मार्च करेगी। इस मार्च की अगुवाई भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। मार्च दोपहर 12 बजे के करीब सुबोध मलिक स्क्वायर से शुरु होकर सेंट्रल एवेन्यू, उपेन बोस एवेन्यू होते हुए श्याम बाजार में खत्म होगा। मार्च में बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने गैर भाजपा शासित राज्यों में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली करने का तय किया है, जिसमें केंद्रीय नेता भाग लेंगे।
  5. हैदराबाद के पास एक महिला पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दूसरी बार पोस्टमार्टम होगा। ये चारों आरोपी छह दिसंबर को एक कथित मुठभेड़ में मारे गए थे। एम्स ने पोस्टमार्टम करने के लिए तीन फॉरेंसिक डॉक्टरों का दल गठित किया है। एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व वाले दल में डॉ. आदर्श कुमार और डॉ. अभिषेक यादव सदस्य हैं। पोस्टमार्टम में डॉ. वरुण चंद्रा टीम की मदद करेंगे। टीम हैदराबाद में आज सुबह 9 बजे सरकारी गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में दूसरा पोस्टमार्टम करेगी। चिकित्सा बोर्ड 22 दिसंबर को शाम सवा पांच बजे तेलंगाना के लिए रवाना होगा और 23 दिसंबर यानि आज वापस दिल्ली लौटेगा। तेलंगाना हाईकोर्ट ने चारों आरोपियों का दूसरा पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट के पहले के आदेश के अनुसार शवों को गांधी अस्पताल में रखा गया है। हाईकोर्ट में आरोपियों की न्यायेतर हत्याओं और इसे फर्जी मुठभेड़ बताने का आरोप लगाते हुए याचिकाएं दायर की गई थीं। बेंच ने निर्देश दिया था कि पोस्टमार्टम 23 दिसंबर से पहले किया जाए और हाईकोर्ट के महापंजीयक को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए। पोस्टमार्टम के बाद शवों को चारों आरोपियों के परिवारों को सौंपा जा सकता है। डॉक्टरों को उनके द्वारा एकत्रित किए गए सबूतों के आधार पर स्वतंत्र राय पेश करने की सलाह दी गई है। इन चारों आरोपियों को महिला पशु चिकित्सा से बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के बाद उसका शव जलाने के आरोप में 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे। छह दिसंबर को पुलिस ने चट्टनपल्ली में एक मुठभेड़ में इन्हें उस वक्त मार गिराया था जब उन्हें जांच के लिए क्राइम सीन के रीक्रिएशन के लिए मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया। इस ‘मुठभेड़’ पर कई कानूनी प्रश्नचिह्न लगे हैं। पहला पोस्टमार्टम महबूबनगर के एक सरकारी अस्पताल में छह दिसंबर को किया गया था जिस दिन चारों आरोपी मारे गए थे। वहां से उनके शवों को गांधी अस्पताल ले जाया गया।
  6. उपराष्ट्रपति प्रदान करेंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित करेंगे। सालाना राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह विज्ञान भवन में आयोजित होगा जहां जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजेताओं के लिए चाय नाश्ते का आयोजन करेंगे। 2018 में राष्ट्रपति कोविंद ने समारोह के दौरान कुछ ही पुरस्कार वितरित किये थे। इस समारोह को दो चरणों में बांटा गया था। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा इस साल अगस्त में की गई थी। इसमें गुजराती फिल्म 'हेल्लारो' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर चुना गया था। विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने फिल्मों क्रमश: 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'अंधाधुंध' में अपनी भूमिकाओं के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। कीर्ति सुरेश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तेलगू फिल्म 'महानती' में भूमिका के लिए जीता। फिल्म 'उरी' के आदित्य धर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। समारोह सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में शुरु होगा।
  7. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर संसद भवन में कार्यक्रम। भारत के पूर्व पीएम स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
  8. डीजल के दाम में चौथे दिन बढ़ोतरी, पेट्रोल का भाव स्थिर। डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा जबकि पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवें दिन स्थिरता बनी रही। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकता में डीजल के दाम में फिर 20 पैसे जबकि मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों हुई वृद्धि के कारण डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है, हालांकि तेल विपणन कंपनियों ने बीते मंगलवार के बाद पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस महीने बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब छह डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.74 रुपये, 69.15 रुपये, 70.01 रुपये और 70.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
  9. राजनाथ सिंह शामिल होंगे सेना और सीआईआई द्वारा आयोजित सेमिनार में। बिना रणभूमि में आमने सामने आए किस तरह युद्ध के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, इस थीम पर सेना और सीआईआई आज एक सेमिनार का आयोजन कर रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थलसेना प्रमुख मुख्या वक्ता हैं।
  10. यूपी में वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का 101वां दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय लोक वित्त और नीति संस्थान के अध्यक्ष विजय केलकर मुख्य अतिथि के रुप में दीक्षांत भाषण देंगे तथा बीएचयू के कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दीक्षांत समारोह में शिक्षा संकाय के डॉ. सुनील कुमार सिंह व समाजशास्त्र विभाग के डॉ. विमल कुमार लहरी को डी. लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. सुनील कुमार सिंह के डी. लिट. शोध का विषय महामना के विचार व योगदान पर आधारित है, जबकि डॉ. लहरी का डी. लिट शोध संत रविदास के सामाजिक दर्शन पर केन्द्रित है। इस साल के दीक्षांत समारोह में दो को डी.लिट के अलावा 732 को पीएचडी, 12 को एमफिल, 4511 को स्नातकोत्तर और 6272 को स्नातक उपाधियों समेत कुल 11, 529 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह में मंच से दो चांसलर पदक, दो स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक और 29 बीएचयू पदक प्रदान किये जाएंगे।