1. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में अयोध्या मामले पर सुनवाई जारी है। पिछले हफ्ते कोर्ट ने मामले में जिरह खत्म करने के लिए 18 अक्टूबर की समय सीमा तय की थी। सुनवाई में तेजी लाने के लिए आज कोर्ट 1 घंटा ज़्यादा सुनवाई करेगा। आज भी सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन जिरह जारी रखेंगे। पिछले हफ्ते उन्होंने हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से रखी गई गवाहियों को काल्पनिक बताया था। उन्होंने दावा किया था कि मुख्य गुंबद के नीचे भगवान राम का जन्मस्थान होने का दावा बाद में गढ़ा गया था।
  2. एलएलएम छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल भेजे गए स्वामी चिन्मयानंद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस मंजूरानी चौहान की डिवीजन बेंच इस मामले में सुबह करीब ग्यारह बजे सुनवाई करेगी। सोमवार की सुनवाई में इस मामले की जांच कर रही एसआईटी को अब तक की जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करनी होगी। वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित छात्रा और उसका परिवार भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में रहेगा। चिन्मयानंद की तरफ से कोर्ट में सोमवार को कोई वकील पेश होगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। सुनवाई के दौरान पीड़ित छात्रा व उसके परिवार को कोर्ट में पर्याप्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।
  3. सपा सांसद आजम खान द्वारा अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों में राहत पाने के लिए दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। यह सुनवाई कोर्ट नंबर 43 में जस्टिस पंकज नकवी और जस्टिस सुरेश कुमार गुप्ता की डिवीजन बेंच में सुबह करीब ग्यारह बजे होने की उम्मीद है। आजम खान ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों में एफआईआर को रद किये जाने और गिरफ्तारी नहीं होने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान अदालत में तकनीकी पक्ष पर बहस होनी है कि आजम खान को सभी मुकदमों के लिए अलग अलग अर्जी दाखिल करनी होगी या फिर एक ही याचिका में सभी मामले शामिल हो जाएंगे।
  4. आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस बीच जांच एजेंसी ने अपना जवाब दिल्ली हाईकोर्ट में दायर कर दिया है। हाईकोर्ट को दिए जवाब में सीबीआई ने कहा है कि चिदंबरम को राहत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि यह आर्थिक अपराध का मामला है। जांच एजेंसी ने कहा है कि यह एक ऐसा मामला है जहां पर एक उच्च पद पर बैठे शख्स ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पैसों की हेराफेरी की है, लिहाजा इनको किसी भी तरह की राहत नहीं दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि चिदंबरम तिहाड़ जेल में है।
  5. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र से सोमवार से शुरू होगी चित्रकूट नेत्र ज्योति तीर्थयात्रा। स्मृति ईरानी अपने लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को चित्रकूट दर्शन के साथ ही चित्रकूट के अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी करवाएंगी। सोमवार सुबह 10 बजे लोकसभा की दो विधानसभा जगदीशपुर और सलोन विधानसभा से पांच बस चित्रकूट के लिए होंगी रवाना। उत्थान सेवा संस्थान और श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से लोगो को चित्रकूट धाम दर्शन ले साथ ही कराया जाएगा ऑपरेशन।
  6. 17 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 66 विधानसभा सीटों और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होगी जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। मतदान 21 अक्टूबर को होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों में 15 सीटें कर्नाटक और 11 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। कर्नाटक में जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमें वे सीटें भी शामिल हैं जहां के विधायकों को हाल में अयोग्य करार दिया गया है। उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में अधिकतर वो सीटें हैं जहां के विधायकों ने लोकसभा चुनाव जीतने के कारण इस्तीफा दिया है।
  7. लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के निर्वाचन के खिलाफ दाखिल सपा नेता व पूर्व फौजी तेज बहादुर यादव की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। सुनवाई में यह तय होना है कि क्या तेज बहादुर को चुनाव याचिका दाखिल करने का अधिकार है या नहीं। अदालत इस मामले में नरेंद्र मोदी को पहले ही नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब कर चुका है।
  8. पति के पास भेजे जाने की मांग कर रही नाबालिग मुस्लिम लड़की की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यूपी के गृह सचिव इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 16 साल की लड़की के निकाह को अवैध ठहराते हुए, बालिग होने तक उसे नारी निकेतन में रखने का आदेश दिया था। लड़की ने अपनी मर्ज़ी से एक मुस्लिम लड़के से शादी की है। लड़की का कहना है कि इस्लामी नियमों के मुताबिक शादी की उम्र रजस्वला होने से मानी जाती है। इसलिए भले ही उसकी उम्र 16 साल है, लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत उसकी शादी वैध है। ऐसे में उसे पति से अलग नहीं रखा जा सकता।
  9. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने के एक दिन बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर होगी। मोदी और खान दोनों ही 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। खान ने कहा है कि यूएनजीए सत्र में वह कश्मीर मुद्दा उठाएंगे। अगस्त 2018 में पद संभालने के बाद से यह उनका पहला यूएनजीए सत्र होगा।
  10. उत्तर प्रदेश में शिक्षा सेवा अभिकरण समेत दूसरे अभिकरणों को प्रयागराज में ही स्थापित किए जाने की मांग को लेकर दाखिल पीआईएल पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को अंतिम सुनवाई होनी है। अभिकरणों को अपने-अपने शहरों में खोले जाने की मांग को लेकर प्रयागराज व लखनऊ के वकील काफी दिनों तक हड़ताल पर रह चुके हैं। चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस विवेक वर्मा की डिवीजन बेंच में इस मामले की सुनवाई दोपहर दो बजे से होने की उम्मीद है। अदालत को यह तय करना है कि शिक्षा सेवा का प्रस्तावित अभिकरण समेत बाकी अभिकरण यूपी में प्रयागराज में खोले जाएं या फिर लखनऊ में। सुनवाई के दौरान सबसे पहले यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करना होगा। इसके बाद सभी पक्ष अपनी-अपनी दलील पेश करेंगे। इस मामले में यह अंतिम सुनवाई होगी, जिसे पूरा होने में तीन-चार दिन का वक्त लग सकता है।