1.

राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को बारिश और तूफान ने कई लोगों की जान ले ली। जिले के जसोला गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था और अचानक तेज तूफान आने से पंडाल गिर गया। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए, जिन्हें पास के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की मुख्य वजह पंडाल गिरना है। जिले के डीएम ने कहा कि कुछ मौतें करंट लगने से भी हुई है। ऐसी जानकारी मिली है कि इस आयोजन की परमीशन नहीं ली गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर का दौरा करेंगे।

2.

संसद के दोनो सदनों में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होगी। लोकसभा में चर्चा की शुरुआत केन्द्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी करेंगे। तो वहीं राज्यसभा में इसकी शुरुआत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय आवंटित किया गया है।

3.

काले धन को लेकर संसद के दोनों सदनों में एक अहम रिपोर्ट पेश की जाएगी। वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की इस रिपोर्ट में काले धन के अलग-अलग आयामों पर विस्तार से चर्चा की गई है। रिपोर्ट में देश के भीतर और विदेश में जमा काले धन को लेकर भी विस्तृत जानकारी दिये जाने की संभावना है। ये रिपोर्ट 16वीं लोकसभा के खत्म होने के पहले तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंपी गई थी। जिसे आज संसद में पेश किया जाएगा।

4.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह 9.30 बजे संसद भवन परिसर में केन्दीय कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में मोटर वेहिकल एक्ट में बदलाव के लिए एक नये बिल को मंजूरी मिल सकती है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA)की भी बैठक है।

5.

बारिश का मौसम शुरू होने के साथ रविवार को मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का एक भी नहीं मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रभावित जिले में ड्यूटी के लिए नहीं आने वाले पीएमसीएच के एक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बीमारी से पूरे बिहार में अब तक 152 बच्चों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित मुजफ्फरपुर है। इस साल इस रोग से अधिक संख्या में मौत होने की मुख्य वजह खून में शर्करा (चीनी) के स्तर में कमी आना है।

6.

बिहार में इंसेफ़्लाइटिस से हो रही बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि ये बीमारी हर साल गर्मी में फैलती है। लेकिन सरकार इसकी वजह तलाशने और रोकथाम करने में नाकाम रही है। वजह तलाशने और बीमारी खत्म करने के उपाय सुझाने के लिए विशेष टीम का गठन होना चाहिए। साथ ही फिलहाल पीड़ित बच्चों के इलाज के बेहतर इंतज़ाम की भी मांग याचिका में की गई है। याचिका में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने, मोबाइल आईसीयू उपलब्ध कराने जैसी भी मांग है।

7.

बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगा। सुबह 11 बजे करीब स्वास्थ्य मंत्रालय या संसद भवन पर ये प्रदर्शन होगा।

8.

सरकारी रेट पर हज यात्रियों को ले जाने के सरकार के आदेश के खिलाफ प्राइवेट ऑपरेटरों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इन प्राइवेट हज ऑपरेटरों का कहना है कि इससे उनका बहुत नुकसान होगा। कोर्ट ने इस पर सरकार से जवाब मांगा है।

9.

बीजेपी-शिवसेना विधायकों की आज मुंबई में एक साथ बैठक होगी। अतिरिक्त बजट सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में विधानभवन में आज शाम 5 बजे बैठक होगी। सीएम फड़नवीस और शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई में चाय-पान का कार्यक्रम होगा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गठबंधन के विधायकों को दोनों नेता मार्गदर्शन करेंगे।

10.

बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर पार्टी आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। बंगाल बीजेपी आज राज्य के हर जिले में प्रदर्शन करेगी। हर जिले में एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन की अगुआई सांसद, विधायक और प्रदेश के बड़े नेता करेंगे।