1- देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 499 हो गई है। अब तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है। केरल में 91,महाराष्ट्र में 89, कर्नाटक में 19 और यूपी में 33 मामले सामने आए हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया।


2- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है। आज रात 12 बजे से उड़ानों पर रोक लगाई है। हालांकि, कार्गो फ्लाइट पर पाबंदी लागू नहीं होगी। एयरलाइंस को आज रात 12 बजे से पहले अपने गंतव्य पर उतरने के लिए योजना बनानी होगी। रेल सेवा पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। महामारी कोरोना वायरस ने अब देश की रेल और हवाई सेवा दोनों पर ब्रेक लगा दिया है।


3- एम्स ने आज से अगले आदेश तक विशेष सेवाओं समेत ओपीडी, सभी नये और पुराने मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले एम्स ने कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण के लिये अपने संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर 23 मार्च से मरीजों का नियमित वाकइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला लिया था। एम्स ने शुक्रवार को कहा था कि सभी गैर जरूरी सर्जरी और उपचार स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इसमें निर्देश दिया गया था कि 21 मार्च से सिर्फ जीवनरक्षक आपात सर्जरी ही की जायेंगी।


4- कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में प्रमुख खेल इवेंट्स रद्द किए जा चुके हैं। आईपीएल 2020 को पहले ही 15 अप्रैल तक के लिए टाला जा चुका है। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों के बीच आज कॉन्फ्रेस कॉल के जरिए होने वाली बैठक में इस टी-20 लीग के भविष्य पर बातचीत होगी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। IPL 2020 की शुरुआत 29 मार्च को होना थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।


5- आज चैत्र मास की अमावस्या है। कल से चैत्र मास की नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। मान्यता के अनुसार अमावस्या पर कुटुंब के सभी मृत लोगों के लिए श्राद्ध कर्म किया जाता है।


6- लखनऊ, कोरोना को लेकर सीएम योगी ने सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक बुलाई है, उसके बाद सीएम योगी 12 बजे वीसी कर जिले के तमाम अधिकारियों से बात करेंगे, इस बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव के साथ साथ तमाम अधिकारी शामिल होंगे।


7- कोरोना के खौफ के चलते सरकार के आदेश पर यूपी के 17 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें लखनऊ, आगरा, वाराणसी, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़ गोरखपुर, पीलीभीत और जौनपुर भी शामिल है, जौनपुर को छोड़कर सभी जिलों में लॉकडाउन का दूसरा दिन है, जौनपुर में बीते सोमवार को कोरोना मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद लॉकडाउन किया गया है। उत्तराखंड की बात करें तो पूरा प्रदेश ही लाकडाउन है।


8- कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए यूपी के कई शहरों में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं, इसके बाद भी लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं, प्रदेश भर में धारा 188 में दर्ज हुए 224 मुकदमे, इसके मद्देनजर यूपी पुलिस ने गाजियाबाद 70, अलीगढ़ 3, मेरठ 22, सहारनपुर 16, कानपुर 22, बरेली 4, प्रयागराज 8, वाराणसी 11, नोएडा 11, पीलीभीत 1, लखनऊ 56 मुकदमे दर्ज ,डीजीपी मुख्यालय ने मुकदमें के आंकड़े दर्ज जारी किए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।


9- कोरोना वायरस को थर्ड स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए प्रयागराज को रोशनबाग इलाके में चल रहा मुस्लिम महिलाओं का धरना 73वें दिन स्थगित हो गया है। कोरोना वायरस की फैली महामारी के चलते धरने को चला रही मुस्लिम महिलाएं फिलहाल धरने से उठने को राजी हो गयी हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने महिलाओं को धरने से उठा दिया है। इस दौरान महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। महिलाओं ने ज्ञापन में सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध आगे भी जारी रखने की बात कही है।


10- दशकों से टेंट में विराजमान रामलला अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किये जायेंगे। इसी के साथ राम मंदिर निर्माण का काम शुरू माना जायेगा। 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित होने के बाद इस घड़ी का इंतज़ार हो रहा था। हालांकि जिस भव्य तरीक़े से ये कार्यक्रम होने की संभावना जताई जा रही थी, राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान का दूसरा दिन है, भगवान श्री राम लला के अस्थाई मंदिर में नए सिंहासन की पूजा की जाएगी, अयोध्या काशी दिल्ली व प्रयाग के 15 विद्वान पूजा करेंगे। 25 मार्च को सुबह 4:00 बजे भगवान श्री रामलला के अस्थाई मंदिर में विराजमान से पूर्व चालन विधि की पूजा होगी वर्तमान में विराजमान भगवान श्री रामलला के पंडाल में वेद पंडितों के द्वारा वेद परायण, रामरक्षा स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम का भी पाठ होगा ।