- सुबह 11.30 बजे महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। रविवार के दिन बैठेगी विशेष बेंच। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई होगी। तीनों दलों ने एक याचिका दायर कर बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को खारिज करने का अनुरोध किया है और आगे खरीद-फरोख्त से बचने के लिए तुरंत शक्ति परीक्षण करवाए जाने मांग की।
- महाराष्ट्र में सियासी फेरबदल- विधायकों की भागम-भाग जारी, फ्लोर टेस्ट से पहले अपने-अपने विधायक बचाने में जुटे दल। अजीत पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया है। जयंत पाटिल को विधायक दल के नेता के अधिकार अंतरिम तौर पर दिए गए हैं। एनसीपी की बैठक में फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच एनसीपी की बैठक में पचास विधायक पहुंचने का दावा किया गया। इसके अलावा एक और विधायक ने ट्वीट कर कहा है कि वे शरद पवार के साथ हैं। अब अजित पवार के साथ सिर्फ दो विधायक नजर आ रहे हैं। अजीत पवार पर कार्रवाई करने का अधिकार शरद पवार और जयंत पाटिल को दिया गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद आज करेंगे मन की बात। ‘मन की बात' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया कि लोग अपने सुझाव नमो एप पर शेयर करें। पीएम ने ट्विट के साथ एक नंबर भी शेयर किया है और कहा है कि इसे डायल करें और अपना मैसेज यहां रिकॉर्ड कराएं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अयोध्या फैसले और करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी रेडियो के ज़रिए देश की जनता से मन की बात कार्यक्रम करते हैं।
- दो दिवसीय गवर्नर सम्मेलन का आज दूसरा व आखरी दिन। यह सम्मेलन 50वीं बार आयोजित हो रहा है। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद ये तीसरा सम्मेलन है। इसमें सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और कृषि, कानून, जलशक्ति और शिक्षा मंत्रालयों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक के चलते महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। आज कोशियारी सम्मेलन में शामिल होंगे।
- सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे मूंढापांडे हवाई पट्टी मुरादाबाद पहुंचेंगे, सीएम वहां सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भीमराव आंबेडकर पुलिस एकेडमी मुरादाबाद, के पासिंग ऑउट परेड में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मुरादाबाद में किसी स्कूल या अस्पताल का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं।
- गोरखपुर, सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के दौरे के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। सीएम 1.35 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे,सीएम 1.35 बजे से 2.35 बजे तक वीर बहादुर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर हरनही (महुराव) में स्व0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 3 बजे वे गोरक्षनाथ मंदिर आएंगे,सीएम योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे मुख्यमंत्री 25 नवंबर को सुबह 9.40 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
- पर्यटकों के लिए आज खुलेगी इटावा सफारी। आज से पर्यटको के लिए इटावा सफारी पार्क खोल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान समारोह के साथ आज दोपहर इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खोलेंगे। गौरतलब है कि इटावा सफारी पार्क का उद्धाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जून 2018 को किया था। आज इटावा सफारी में हिरन सफारी, एंटीलोप सफारी और भालू सफारी खोली जाएंगी। इसके साथ ही फैसलटीज सेंटर व फोर डी थियेटर को भी खोला जाएगा। इटावा सफारी 350 हेक्टेयर में फैली है और इस पर 324 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।
- रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर परिणाम घोषित किए जाएंगे। सुबह से बीएसएम इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। 22 नवंबर को रूड़की नगर निगम चुनाव के लिए मतदान किया गया था। 40 वार्डों में 1लाख 40 हजार 538 मतदाता अपने मेयर और पार्षद चुनेंगे। मतगणना के चलते भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।
- पिथौरागढ़ उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार थम गया है। 25 नंवबर को मतदान किया जाएगा। 28 नंवबर को मतगणना की जाएगाी। उपचुनाव की सुरक्षा के चलते नेपाल बार्डर को सील कर दिया जाएगा।145 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। पिथौरागढ़ में प्रकाश पंत के देहांत के बाद सीट खाली हुई थी ,इस बार बीजेपी से चंद्रा पंत मैदान में हैं, जो स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी हैं। कांग्रेस से अंजू लुंठी मैदान में हैं और सपा से मनोज भट्ट् मैदान में हैं। चुनाव प्रचार थमने से पहले सीएम त्रिवेंद्र और पुर्व सीएम हरीश रावत ने जनता से अपने उम्नीदवारों को जिताने के लिए अपील की।
- कोलकाता-भारत ने पारी की घोषणा की। पहली पारी में मिली 241 रन की बढ़त। कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए और इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारत को 241 रन की बढ़त मिली।
एक क्लिक में पढ़ें 24 नवंबर की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
sachinba
Updated at:
24 Nov 2019 08:26 AM (IST)
महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम ने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। राज्यपाल द्वारा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने के लिये राज्य के विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय और यूपी से जुड़ी खबरों के लिये हमसे जुड़े रहें
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -