1- देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 519 हो गई है, जिसमें 476 भारतीय और 43 विदेशी मूल के नागरिक शामिल हैं। अब तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं 40 ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 89, दिल्ली में 30, यूपी में 33, गुजरात में 33, केरल में 87, पंजाब में 29, राजस्थान में 32, हिमाचल प्रदेश में 3, पश्चिम बंगाल में 9 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।


2- कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक का आयोजन एक साल के लिए टल गया है। कोविड-19 के प्रकोप के कारण ओलंपिक के भविष्य पर पहले ही खतरा मंडरा रहा था। ओलंपिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त 2020 के बीच होना था। अब यह 2021 में खेला जाएगा।


3- कोरोना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक आज दोपहर में होगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, विदेश मामलों के मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री, फार्मा और गृहराज्य मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक स्वास्थ्य मंत्रालय में होगी।


4- गृह मंत्री अमित शाह ने एम्स के डॉक्टरों की चिट्ठी पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अमित शाह ने पुलिस को इस इस मामले में दोषी मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने खुद एम्स आरडीए को फोन कर बात की और आश्वासन दिया कि तुरंत एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि एम्स के आरडीए के डॉक्टरों ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। एम्स के डॉक्टरों का कहना है जो कुछ डॉक्टर किराए पर रह रहे है उन्हें बड़ी दिक्कत हो रही है क्योंकि मकान मालिक घर खाली करने को कह रहे है।


5- अमेरिका में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 10,000 से अधिक पुष्ट मामले सामने आये हैं जिससे देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 46168 हो गई है। अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 582 हो गई। कोरोना वायरस प्रकोप के बीच सोमवार को ट्रंप ने महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की जमाखोरी को रोकने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सरकार महत्वपूर्ण चिकित्सा और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी और अत्यधिक मूल्य निर्धारण करने वालों पर कार्रवाई करेगी।


6- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े कदम उठाए हैं। मंगलवार को कोरोना वायरस के बारे में सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि बुधवार से 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा और इस दौरान राज्य की सभी सीमाएं सील रहेंगी। सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फ्लाइट्स, ट्रेनें, मेट्रो के साथ बसों का संचालन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन का फैसला किया था। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान संबंधित अधिकारी सख्ती से फैसला लें।


7- पीएम मोदी आज शाम 5 बजे कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। पीएम ने ट्वीट कर कहा था कि अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं।


8- आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। उत्तर भारत में नौ दिनों तक देवी मां के अलग-अलग स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। आज पहले दिन मां शैलपुत्रि की पूजा की जाएगी। भक्‍त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखने का संकल्‍प लेते हैं। पहले दिन कलश स्‍थापना की जाती है और अखंड ज्‍योति जलाई जाती है। फिर अष्‍टमी या नवमी के दिन कुंवारी कन्‍याओं को भोजन कराया जाता है। चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन यानी कि नवमी को राम नवमी कहते हैं।


9- दशकों से टेंट में विराजमान रामलला आज अस्थाई बुलेटप्रूफ मंदिर में शिफ्ट किये जायेंगे। इसी के साथ राम मंदिर निर्माण का काम शुरू माना जायेगा। ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या में हैं। 9 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित होने के बाद इस घड़ी का इंतज़ार हो रहा था। हालांकि जिस भव्य तरीक़े से ये कार्यक्रम होने की संभावना जताई जा रही थी, उसपर कोरोना ने पानी फेर दिया है। इस कार्यक्रम में सीएम, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों के अलावा पुजारी ही शिफ्टिंग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।


10- यूपी में कोरोना वायरस की महामारी को आपदा आपदा घोषित किया गया है। जिसके कारण प्रदेश को पूरी तरह से 3 दिन के लिए लाकडाउन किया गया है। यूपी की बात करें तो स्वास्थ विभाग के अनुसार यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 37 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 37 में से 11 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही KGMU और NIV पुणे में अब तक 1625 सैंपल भेजे गए जिनमे 1493 नेगेटिव, 37 पॉजिटिव आए है, 95 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।