1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क में 43 बड़ी कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे। जिन कंपनियों के प्रमुखों ने बैठक में हिस्सा लेने में रुचि दिखाई है, उनमें आइबीएम, डिलॉयटे, बैंक ऑफ अमेरिका, जेपी मोर्गन, लॉकहीड मार्टिन, मैरियट इंटरनेशनल, मास्टरकार्ड, क्वालकॉम, वीजा, वालमार्ट, अमेजन, पेप्सीको, प्रडेंसिएल, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, मेटलाइफ जैसी कंपनियां होंगी।
  2. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में अयोध्या मामले पर चल रही सुनवाई का आज इकतीसवां दिन है। आज मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी अपनी जिरह पूरी करेंगे। कल कोर्ट ने कहा था कि रामायण में जन्मस्थान का ब्यौरा न होने का मतलब यह नहीं कि हिंदू किसी विशेष जगह पर आस्था नहीं रख सकते। जिलानी ने कहा था कि जहां मस्ज़िद थी, वह जगह जन्मस्थान नहीं। उसके बगल का चबूतरा वास्तविक जन्मस्थान है। जिलानी की दलीलें पूरी होने के बाद मुस्लिम पक्ष के लिए मीनाक्षी अरोड़ा जिरह करेंगी। वह ASI की खुदाई में मिले सबूतों पर पक्ष रखेंगी।
  3. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जीतने की पहल के तहत लखनऊ तीन तलाक़ पीड़ित महिलाओं के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पहला संवाद है। पूरे प्रदेश से पीड़ित महिलाओं को लखनऊ बुलाया गया है। तीन तलाक पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण कानून बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़िताओं से संवाद करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेशभर की तलाक पीड़िताओं को बुलाया गया है। शासन ने जिलों के समाज कल्याण विभागों को इसका दायित्व सौंपा। आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ा कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा।
  4. लखनऊ में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंति पर सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन  दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।  यह कार्यक्रम सुबह 09 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृतिका, चारबाग में होगा।
  5. अनुच्छेद 370 पर भारतीय जनता पार्टी जन संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत आज दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। जन संपर्क अभियान के तहत लोगों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के कदम के बारे में जानकारी दी जाएगी। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी है। यह कार्यक्रम बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन शुरू होगा और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा।
  6. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा आज वाराणसी पहुंचेंगे। यहां सुबह 11 बजे से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक संकाय के सभागार में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा दोपहर तीन बजे यहां भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आएंगे। संबित पात्रा 3 बजे से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित 'काशी मंथन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।
  7. सपा सांसद आज़म खान की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई जारी रहेगी। आज़म खान ने अपने खिलाफ रामपुर में दर्ज हुए आपराधिक मुकदमों में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। आज की सुनवाई में सबसे पहले यह तय होगा कि आजम खान को सभी मुकदमों में राहत पाने के लिए अलग अलग अर्जी दाखिल करनी होगी या फिर एक ही अर्जी में सभी मुकदमे शामिल हो जाएंगे। आज़म पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस मामले में कल भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी।
  8. सपा सांसद आज़म खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म के निर्वाचन के ख़िलाफ़ दाखिल चुनाव याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर दो बजे से सुनवाई होगी। इस चुनाव याचिका में अब्दुल्ला आज़म की उम्र को लेकर सवाल उठाए गए हैं । आरोप है कि चुनाव के वक्त अब्दुल्ला आज़म कम उम्र के थे और फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ा था। उनकी उम्र और फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में सुनवाई अंतिम दौर में है और कल पूरी हो सकती है।
  9. आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई आज तीसरे दिन भी दिल्ली हाईकोर्ट में जारी रहेगी। पिछले दो दिनों की सुनवाई के दौरान चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ जो मामला है वह साल 2007 का है और इस मामले में अब सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं है।
  10. कर्नाटक कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर आज भी दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में फैसला सुना सकती है। पिछली सुनवाई के दौरान शिवकुमार के वकील ने उनको जमानत देने की मांग की थी। जबकि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने डीके शिवकुमार को जमानत देने का विरोध किया था।