1.
राहुल को मनाने के लिए उनके घर पर इकट्ठे होंगे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, चुनाव में करारी हार की वजह से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश किए एक महीना हो रहा है लेकिन अब तक इस मुद्दे पर असमंजस बरकरार है।
2.
गोमती में प्रदूषण से खफा NGT की अनुश्रवण समिति ने की प्रदेश सरकार से 100 करोड़ गारंटी राशि जमा कराने की सिफारिश। अनुश्रवण समिति ने NGT से की सिफारिश...UPPCB पर 6 करोड़, 84 लाख, 75 हज़ार जुर्माने की सिफारिश...यूपी जल निगम पर 3 करोड़, लखनऊ नगर निगम पर 2 करोड़ के जुर्माने की सिफारिश...यूपी के 10 अन्य जिलों के नगर निगम या नगर पालिका पर भी 1-1 करोड़ जुर्माने की सिफारिश...गोमती नदी के दोनों ओर 150 मीटर के दायरे में निर्माण पर रोक की संस्तुति...गोमती को प्रदूषण मुक्त करने में खर्च होगी जुर्माने की रकम...समिति की चेतावनी गोमती नदी में डुबकी लगाने और उसके पास टहलने से बचें लोग।
3.
मानसून की पहली बरसात में कानपुर बना झील, हरतरफ जल जमाव नगर निगम के सारे दावे फेल, हर तरफ ट्रैफिक का बुरा हाल, मानसून की पहली बारिश में ये हाल है, तो जरा सोचिये की मानसून की बारिश में कानपुर की क्या स्थिति होगी अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है की क्या ऐसे बनेगा कानपुर स्मार्ट सिटी।
4.
विधानसभा में आज पारित हो सकता है पंचायतीराज विधेयक। कल हाउस से यह विधेयक पास हो गया तो उत्तराखंड में पंचायत चुनाव लड़ने वाले की न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होगी और विधेयक पास होने के दिन से 300 दिन बाद जिसे भी दो बच्चों से ज्यादा होंगे वो भी चुनाव नहीं लड़ सकेगा।
5.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका जवाब देंगे। सोमवार को शुरु हुई थी। वहीं आज सुबह 10.30 बजे फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी जिसमें ये तय होगा कि जीरो ऑवर और प्रश्नकाल को हटाकर सीधे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरु की जाए। आज कोशिश रहेगी कि दोपहर 2 बजे से पहले चर्चा खत्म हो जाए जिसके बाद प्रधानमंत्री चर्चा का जवाब दे सके।
6.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इससे पहले के कार्यक्रम के अनुसार, शाह 30 जून को एक दिन के लिए कश्मीर घाटी जाने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय बजट के संबंध में गृह मंत्री की व्यस्तता के कारण यह दौरा पहले कर दिया गया। शाह आज श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। वे इस दौरे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और कुछ अन्य प्रतिनिधमंडलों से मुलाकात करेंगे।
7.
प्रदेश में राजकीय शोक घोषित किया गया है। पद्मभूषण जगदगुरू शंकराचार्य श्री सत्यमित्रानन्द गिरी जी महाराज के ब्रहमलीन होने पर बुधवार 26 जून (एक दिन) का राजकीय शोक घोषित किया गया है। बुधवार को प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। विधानसभा में भी श्रद्धांजलि दी जाएगी
8.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सत्यमित्रानंद महराज को श्रद्धांजलि देने आज हरिद्वार जाएंगे उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। पद्मश्री जगद्गुरु सत्यमित्रानंद महराज का मंगलवार को निधन हो गया। योगी आज दोपहर 1.25 बजे के करीब देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद सड़क के रास्ते हरिद्वार जाएंगे।
9.
उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहीं है। महामहिम राज्यपाल 26 जून को पूर्वाह्न 10.20 बजे देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10.35 बजे जनपद के चम्बा स्थित पुलिस लाईन हैलीपैड पहुंचेगी।
10.
नीति आयोग की हेल्थ रैंकिंग में यूपी फिसड्डी- स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर पिछड़े, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा एक नयी तुलनात्मक रिपोर्ट में पहले से अधिक फिसड्डी साबित हुए हैं। इसके विपरीत हरियाणा, राजस्थान और झारखंड में हालात उल्लेखनीय रूप से सुधरे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्वबैंक के तकनीकी सहयोग से तैयार नीति आयोग की 'स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत शीर्षक से जारी रिपोर्ट में राज्यों की रैंकिंग से यह बात सामने आयी है।