1- सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद जी-20 देशों के आपातकालीन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह सम्मेलन आज वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के अन्य शीर्ष नेता इसमें शामिल होंगे। बैठक में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के समन्वित उपायों पर चर्चा होगी। इस वायरस के करण अबतक करीब 19,000 लोगों की जा चुकी है जन-जीवन और कारोबार पूरी तरह ठप है। फिलहाल जी-20 की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब ने पिछले सप्ताह वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने का आह्वान किया। उसने यह आह्वान ऐसे समय किया है इस वैश्विक संकट से निपटने को लेकर समूह की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों तेजी से कदम नहीं उठाये जाने को लेकर आलोचना हो रही है।


2- कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अपने अनुभवों को साझा करने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी आज वीडियो कांफ्रेंस करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान प्रवेश बिंदुओं पर स्क्रीनिंग के तहत विशिष्ट प्रोटोकॉल से निपटने, संपर्क का पता लगाने और पृथक रखे जाने की सुविधाओं आदि पर चर्चा होगी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद 15 मार्च को दक्षेस नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंस हुई थी।


3- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 606 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें भारतीय नागरिक 563, विदेशी नागरिक 43 और ठीक हो चुके 43 लोग हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिनों के बंद (लॉकडाउन) की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को देश के कई हिस्सों में लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई और राशन की दुकानों तथा स्टोरों पर लोगों की भीड़ नजर आई।


4- महामारी बन चुके कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में आतंक और भय का माहौल है और इस खतरे से लड़ने के लिए पूरी दुनिया कोशिश कर रही है। इस बीच थाईलैंड में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर आज से आपातकाल लगाया जाएगा। आपातकाल अप्रैल महीने के अंत तक रहेगा। थाइलैंड के पीएम ने मंगलवार को इसकी घोषणा की थी।


5- यूपी में कोरोना वायरस की महामारी को आपदा आपदा घोषित किया जा चुका है, यूपी की बात करें तो स्वास्थ विभाग के अनुसार यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 38 पॉजिटिव मामले सामने आए है, 38 में से 11 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, साथ ही अब तक 1830 सैंपल भेजे गए जिनमे 1707 नेगेटिव, 38 पॉजिटिव हैं, 85 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी। नोएडा में 11, लखनऊ और आगरा में 8-8, गाज़ियाबाद में 3, पीलीभीत में 2, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना का एक नया केस पीलीभीत में सामने आया है।


6- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर ‘लॉकडाउन’ के दौरान लोगों को परेशानियों से बचाने के लिये घर-घर सामान पहुंचाने (डोर स्टेप डिलीवरी) की तैयारियां की। अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह, अवनीश अवस्थी ने बताया, 'मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस दौरान लोगों को घरों में आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो, इसके लिये उनके घर सामान पहुंचाने की व्यवस्था की जाये। घर-घर सामान पहुंचाने के लिये ट्रैक्टर, मोबाइल वैन, ई रिक्शा, ठेले आदि सहित कुल 12,133 वाहनों की व्यवस्था दोपहर तीन बजे तक कर ली थी।'


7- कोराना वायरस से लड़ाई की तुलना ‘महाभारत के युद्ध’ से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ महारथियों के बलबूते और सामाजिक दूरी बनाकर एवं घरों में रहकर देश इस युद्ध में जीत हासिल करेगा। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाद में कहा, ‘‘ महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए’’ उन्होंने कहा कि महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण सारथी थे, कोरोना के खिलाफ युद्ध में 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें जीत दर्ज करना है।


8- पूरे देश में लॉक डाउन लग जाने के बाद सूबे में सरकार इस लाकडाउन को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। कई लोग लॉकडाउन को फालों कर रहें तो वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहें हैं। इसको देखते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। इसको लेकर प्रदेश भर में 2089 मुकदमे दर्ज हुए हैं। साथ ही 6044 बैरियर व नाका लगाकर चेकिंग भी की जा रही है। चेकिंग के साथ-साथ 200150 वाहनों को चेक किया गया, 49074 वाहनों को चालान किया जा चुका है। 3679 को सीज किया है,1,01,47,700 वाहनों से शमन शुल्क की वसूली की है।


9- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में पान मसाला और गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में गुटखे का निर्माण और भंडारण के साथ वितरण पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीएम योगी ने ये फैसला किया है। सरकार का मानना है कि लोग पान मसाला और गुटखा खाकर सड़कों पर गंदगी करते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 30/2 के तहत ये फैसला लिया गया है, इस संबंध में आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।


10- कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी के लॉकडाउन की अपील के बाद यूपी परिवहन की बसों के संचालन पर 14 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है, यूपी परिवहन की बसों का संचालन लॉक डाउन तक नहीं किया जाएगा। बसों के संचालन पर रोक 31 मार्च से बढ़ाकर 14 अप्रैल की गई। पीएम मोदी के 21 दिन के लॉक डाउन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने रोक बढ़ाई।