1.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पार्टी की गुजरात इकाई आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन करेगी। चुनाव नतीजे आने के बाद अपने गृह राज्य की पहली यात्रा के दौरान मोदी अपनी मां हीराबेन से यहां उनके आवास पर आशीर्वाद लेंगे।

2.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन सदस्यों ने इसे ठुकरा दिया और प्रतिकूल परिस्थिति में उनसे पार्टी का नेतृत्व करते रहने का आग्रह किया। साथ ही सीडब्ल्यूसी की बैठक में गांधी को पार्टी संगठन में आमूलचूल परिवर्तन के लिए अधिकृत किया गया। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों पर मंथन किया गया और एक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया। पारित प्रस्ताव में कहा गया है, 'कार्यसमिति 2019 के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है। कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी व सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया।

3.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की शनिवार को पेशकश की लेकिन टीएमसी ने इसे खारिज कर दिया। बनर्जी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पहला संवाददाता सम्मेलन संबोधित करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने पश्चिम बंगाल में वोट प्राप्त करने के लिए लोगों का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण किया। बनर्जी ने कहा कि टीएमसी की आंतरिक बैठक में मैंने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की। यद्यपि पेशकश पार्टी द्वारा खारिज कर दी गई और मैं पद पर बनी रह सकती हूं।

4.

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुलाकात के दौरान मोदी सरकार को बाहर से या मुद्दा आधारित समर्थन देने पर चर्चा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को शानदार जीत हासिल की। रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में राज्य के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों नेताओं (मोदी और रेड्डी) की यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी।

5.

आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों की समीक्षा कर दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिये पार्टी की प्रदेश इकाईयों के संयोजकों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है। पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा कर भविष्य की रणनीति भी तय की जाएगी।

6.

लोकसभा चुनाव में राज्य में करारी हार के बाद मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा होगी। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले हैं। कमलनाथ सुबह 11 बजे अनौपचारिक तौर पर अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। दोनों ही बैठके सीएम हाउस में होगी। गौरतलब है कि 29 सीटों में से 28 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट ही आई।

7.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक बैठक में बीजेडी विधायक दल द्वारा अपना नेता चुने जाने की संभावना है। बीजेडी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि लगातार पांचवीं बार पार्टी को जीत दिलाने वाले पटनायक रविवार को नवनिर्वाचित सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेडी अध्यक्ष सुबह नवीन निवास में नवनिर्वाचित सांसदों से मिलेंगे और फिर दोपहर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से नये विधायकों से बात करेंगे।

8.

बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे और निलंबित टीएमसी विधायक शुभ्रांशु रॉय बीजेपी में शामिल होंगे। टीएमसी ने पार्टी विरोधी बयान देने पर रॉय को छह सालों के लिए निलंबित कर दिया था। अपने बयान में शुभ्रांशु ने कहा है कि अब मैं खुलकर सांस ले पाऊंगा। टीएमसी में कइयों का दम घुट रहा है।' शुभ्रांशु ने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता भी उनके पदचिह्नों पर चलने वाले हैं। शुभ्रांशु ने आगे कहा, 'मेरे पिता ने मुझे सावधान रहने की नसीहत दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या फिर मुझपर हमला हो सकता है। अभी तक समय और स्थान कन्फर्म नहीं हुआ है।

9.

लोकसभा चुनाव के परिणाम से मिले तगड़े झटके के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महापरिवर्तन लाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बिना समय बर्बाद किए घर-घर अभियान शुरू कर केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की जन-विरोधी नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाए।

10.

आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहीं चांदनी चौकी से विधायक अलका लांबा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पार्टी विधायकों के व्हाट्स एप ग्रुप से हटा दिया गया है। इस ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीटकर पार्टी छोड़ने की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि 2020 में वो आम आदमी पार्टी छोड़ देंगी।