1. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में अयोध्या मामले पर चल रही सुनवाई का आज 32वां दिन है। कल मुस्लिम पक्ष ने विवादित ज़मीन पर ASI की खुदाई की रिपोर्ट को अविश्वनीय बताया था। कोर्ट ने उनसे पूछा था कि जब उन्होंने यह आपत्ति हाई कोर्ट में मुकदमे के दौरान नहीं की तो अब अपील पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार क्यों करे। मुस्लिम पक्ष की वकील को आज इस पर जवाब देना है।
  2. शाहजहांपुर चिन्मयानंद प्रकरण में आज पीड़ित छात्रा के वकील अग्रिम जमानत के लिए सेशन कोर्ट जा सकते हैं। कल ही स्वामी चिन्मयानंद की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज हो गई थी, जिस कारण उनके वकील भी जमानत के लिए हाई कोर्ट जा सकते हैं। बता दें कि बुधवार को पुलिस लाइन में एसआईटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी के मामले में आरोपी छात्रा को जेल भेज दिया गया है।
  3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर जाएंगे। यहां करीब 2.30 बजे तक सर्किट हाउस में बैठक करने के बाद सीएम एम्स का भ्रमण करेंगे। वे शाम 4 बजे से 5 बजे तक गीता वाटिका में कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  4. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक गोरखपुर में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान में सम्मिलित होंगे। वे 26 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
  5. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर के बीच आज अहम बैठक होगी। इससे पहले ओमप्रकाश राजभर की अखिलेश यादव के साथ बैठक हुई थी। जिसमें उपचुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। सुभासपा, सपा से तीन सीटों की मांग कर रही है लेकिन सपा अम्बेदकरनगर की जलालपुर एक सीट देने को तैयार है। इसी सिलसिले में आज दोनों नेताओं के बीच फिर से बैठक होगी।
  6. उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बरेली में आज दोपहर जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। बैठक के बाद जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा वे पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियो से भी मुलाकात करेंगे।
  7. लखनऊ बेसिक शिक्षा विभाग की 69 सहायक अध्यापक भर्ती पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी। बता दें कि कट ऑफ निर्धारण को लेकर चल रहा मामला कोर्ट में है। जहां आज विभिन्न पक्षों के वकील कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।
  8. संघ प्रमुख मोहन भागवत आज हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आयोजित साधु स्वाध्याय संत समागम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया है।
  9. उत्तराखंड की भाजपा इकाई आज कांग्रेस के खिलाफ राज्यपाल से मुलाकात करेगी। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस, सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। इसी सिलसिले में सुबह 11 बजे भाजपाई राजभवन पहुंचकर मुलकात करेंगे।
  10. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के मुद्दे पर प्रयागराज के प्रबुद्ध नागरिकों के घर जाकर उनसे समर्थन मांगेंगे। वह दोपहर एक बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और साथ ही कई दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वहीं, प्रयागराज  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल आज प्रयागराज की बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर उन्हें फिर से शुरू किये जाने की संभावनाएं तलाशेंगे। वह ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों, अफसरों और अन्य लोगों के साथ बैठक भी करेंगे। वह सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बुलावे पर यहां आ रहे हैं।