1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों को सेहतमंद रहने की मुहिम 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरूआत करेंगे जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है। भारत में हर साल 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है। फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी
  2. बलरामपुर: सीएम योगी का आज का कार्यक्रम शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से सुबह 9:00 बजे भवनियापुर मां पटेश्वरी देवीपाटन विद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट का करेंगे शुभारंभ, उसके बाद 11:00 बजे भवनियापुर हेली पैड से लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से करेंगे प्रस्थान।
  3. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज फतेहपुर जिले में रहेंगे। स्वतंत्र देव सिंह 29 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे अल्लीपुर बहेरा, एरायां जिला फतेहपुर में कृषि प्रदर्शनी एवं विराट किसान मेले का उद्घाटन करेंगे।
  4. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बंगलुरू, दौरे पर रहेंगे। यहां पर होने वाली नॉर्दन इंडिया इन्वेस्टर समिट में भाग लेंगे। उद्योगपतियों के सामने रखेंगे राज्य में अनुकूल माहौल का प्रस्ताव कुछ नए एमओयू भी हो सकते है साइन।
  5. यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की ओर से दायर एक रिट याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा। खान ने 13 जुलाई से 20 जुलाई के बीच अपने खिलाफ दर्ज कराई गई विभिन्न एफआईआर रद्द करने के लिए यह याचिका दायर की है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि रामपुर के जिला प्रशासन के इशारे पर आजम खान के खिलाफ 13 जुलाई से 20 जुलाई के बीच 26 एफआईआर और 3 अगस्त को एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि आजम खान के खिलाफ उक्त एफआईआर विभिन्न किसानों ने रामपुर जिले के अजीम नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए उनकी इच्छा के खिलाफ बलपूर्वक उनकी जमीन ले ली गई।
  6. अयोध्या पर 15वें दिन की सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में अयोध्या मामले पर चल रही सुनवाई का पन्द्रहवां दिन है। आज भी हिंदू पक्षकारों की तरफ से जिरह होगी। कल यानी बुधवार को रामजन्मभूमि पुनरुद्धार समिति के वकील ने विवादित इमारत के निर्माण को लेकर सही जानकारी मौजूद न होने की बात कही थी।
  7. भाजपा के दिग्गज नेता और वाजपेयी सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर भाजपा से तीन बार सांसद रह चुके स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। चिन्मयानंद के ही कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एक वीडियो के जरिए ये आरोप लगाया है। रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा इस वक्त लापता है। वीडियो पोस्ट वायरल होने के बाद से चिन्मयानंद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
  8. INX मीडिया केस में 30 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट आज भी सुनवाई करेगा। चिदंबरम मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कल चिदंबरम के वकीलों की दलील का विरोध करते हुए कहा था कि चिदंबरम ED की गिरफ्तारी से बचने के लिए 'विक्टिम कार्ड' खेल रहे हैं।
  9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के चार दिनों के दौरे का आज तीसरा दिन है। राहुल वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कोझिकोड और मलप्पुरम विधानसभा क्षेत्र स्थित राहत शिविरों का दौरा आज और कल यानी 30 अगस्त को करेंगे। वह उत्तरी जिलों, वायनाड और मलप्पुरम में इस महीने की शुरूआत में भारी बारिश और भूस्खलन होने के बाद भी यहां आए थे। राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 125 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मलप्पुरम में 60 लोगों और वायनाड में 14 मौतें हुई हैं। अभी तक राहुल का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल नहीं आया है।
  10. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज सुबह 10.15 बजे सायंस सिटी रोड, अहमदाबाद मनपा द्गारा आयोजित मिलेनियम ट्री कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित रहेगें। विश्व की सबसे पहली बैटरी संचालित सीटी बस को भी अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद भारत सरकार के "दिशा" कार्यक्रम के अंतर्गत गांधीनगर में होने वाली मीटिंग में दोपहर 3 बजे उपस्थित रहेंगे।