1. रायबरेली में सड़क हादसे में रेप पीड़िता की मां और चाची की मौत और पीड़ित के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चित रेप कांड की पीड़िता को सरकार ने सुरक्षा मुहैया करा रखी है इसके तहत एक पुरुष कॉन्सटेबल और दो महिला कॉन्सटेबल उनके साथ हमेशा रहते थे लेकिन आज वो इनके साथ नहीं थे। हालांकि अब एसपी ने इसकी जांच की बात कही है आपको बता दें कि रायबरेली में एक सड़क हादसे में उन्नाव के चर्चित माखी रेपकांड की पीड़ित लड़की की गाड़ी की ट्रक से टक्कर हुई। गाड़ी में रेप पीड़ित लड़की, उसकी चाची और उसका वकील सवार थे। टक्कर में पीड़ित की चाची की और पीड़ित की मां की मौत हो गई जबकि पीड़ित और उसका वकील गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है।
  2. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की चेयरमैन रहीं दर्वेश सिंह की हत्या के मामले में यूपी सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से वकीलों में जबरदस्त नाराजगी है।सोमवार को वकील राज्यव्यापी हड़ताल कर रहे हैं।
  3. आजादी के बाद देश के 11 हिमालयी राज्य अपनी साझा समस्याओं, सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरणीय महत्व और विशिष्ट भौगोलिक परिवेश की पृष्ठभूमि में विकास की दौड़ में पिछड़ेपन के ठप्पे से उबरने के लिए रविवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव में एकजुट हुए। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में बॉर्डर माइग्रेशन पर चिंता जताई। उन्‍होंने कहा कि सीमाओं से पलायन रोकना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सीमा क्षेत्रों से पलायन का मतलब है, हमारी आंख और कान बंद होना। अब देखना ये होगा की इवेंट के बाद उत्तराखंड को कितना फायदा पहुंचता है।
  4. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता आनंदीबेन पटेल आज उत्तर प्रदेश की नये राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगी। आनंदीबेन पटेल दोपहर 12.30 बजे राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित समारोह में शपथ लेंगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर आनंदीबेन को शपथ दिलाएंगी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। इससे पहले राम नाइक यूपी के राज्यपाल पद पर थे।
  5. आज लोकसभा में सपा सांसद आजम खान द्वारा भाजपा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष के पैनल की सदस्य रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी वाले मामले पर कोई अंतिम फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन में आजम खान से अपनी टिप्पणी पर पहले माफी मांगने को कहेंगे। अगर आजम खान माफी मांग लेते हैं तो मामला वहीं खत्म हो जाएगा। अन्यथा स्पीकर कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं।
  6. भगवान शिव को प्रिय सावन माह 17 जुलाई से शुरू हो चुका है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। आज सावन का दूसरा सोमवार है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। सावन में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ती है। तीसरा सोमवार 5 अगस्त और चौथा सोमवार 12 अगस्त को है।
  7. अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव की बैठक लेने अपने दो दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत आज संतो के साथ करेंगे मंत्रणा, यह मंत्रणा यमुना किनारे बनी सुदामा कुटी में की जाएगी, इस मीटिंग में वृंदावन के सभी प्रमुख संतों को बुलाया गया है।
  8. लोकसभा में आज राष्ट्रीय मेडिकल आयोग बिल पर चर्चा होगी और इसे पारित किये जाने की संभावना है। इस बिल में देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन और एमबीबीएस कोर्स के बाद डॉक्टर की प्रैक्टिस का लाइसेंस नेशनल एग्जिट टेस्ट करवाए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही द रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल, 2019 पर चर्चा होगी। द डैम सेफ्टी बिल, 2019 पेश किया जाएगा।
  9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में आज अनियमित जमा योजना प्रतिबंध लगाने वाला बिल पेश करेंगी। इस बिल में देश में अवैध रूप से धनराशि जमा कराने वाली योजनाओं पर नकेल कसने के प्रावधान किए गए हैं। अभी तक गैर बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों को आम जनता से विभिन जमा योजनाओं के तहत पैसा जुटाने की सारी गति‍विधियां केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों की ओर से बनाए गए विभिन्‍न कानूनों के तहत करने की अनुमति मिली हुयी थी जिनमें कोई एकरूपता नहीं है।
  10. कर्नाटक में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बी.एस येदियुरप्पा आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरु होगी। येदियुरप्पा विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे। वहीं बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस-जेडीएस के 14 और बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।