(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Top Ten News लॉक डाउन के बीच पीएम पहली बार करेंगे रेडियो कार्यक्रम की 'मन की बात'...समेत पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को 200 से ज्यादा मामले सामने आये। इसके अलावा पढ़ें 29 मार्च की दस बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
1- देश में पहली बार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन मोड में जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पेश करेंगे। उन्होंने रविवार के रेडियो कार्यक्रम के लिए ट्विटर पर विचार मांगे। मोदी स्वास्थ्य, स्वच्छता और कोरोना वायरस पर बात करेंगे, प्रधान मंत्री कोरोना वायरस योद्धाओं 'डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस कर्मियों' जो फ्रंटलाइन पर हैं, के लिए 'मन की बात' का एक खंड समर्पित कर सकते हैं। मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे दूरदर्शन और आकाशवाणी पर होगा।
2- कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पूरी दुनिया में इस महामारी के अब तक छह लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वेबसाइट (https://www.worldometers.info) के मुताबिक अब तक संक्रमण के 6,14,454 मामले सामने आए हैं जबकि 28 हजार 244 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 137,334 लोग ठीक हुए है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1, 04,256 मामले सामने आए हैं जिनमें 1704 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है जहां मृतकों की संख्या 9,134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86 हजार 498 है। स्पेन में अब तक 6,529 मौते हुई हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 72,248 हो गई है। चीन इस महामारी का केंद्र है जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही। ये आंकड़े वास्तविक आंकड़ों का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश संदिग्ध मामलों में अस्पताल में भर्ती होने पर ही जांच कर रहे हैं। वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 944 हो गई है। 24 घंटे में 149 नए केस सामने आए और अब तक 19 लोगों की मौत हुई है।
3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ''प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष स्वस्थ भारत बनाने में काफी सहायक होगा।'' उन्होंने कहा, ''कोविड-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में सभी वर्गों से लोगों ने दान देने की इच्छा व्यक्त की थी।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कोष का गठन इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए किया गया है। पीएम मोदी की अपील पर IAS असोसिएशन ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख दान की घोषणा की है। असोसिएशन के सभी मेंबर्स कम से कम एक दिन की सैलरी दान में देंगे।
4- भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस की रोकथाम से जुड़े सरकार के कार्यो में मदद के लिये पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपने एक माह का वेतन एवं भत्ते केंद्रीय राहत कोष में देंगे। नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ''कोविड-19 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपने एक माह का मानदेय/ वेतन केंद्रीय राहत कोष में दान करेंगे।'' उन्होंने कहा कि इसका उपयोग वायरस की रोकथाम और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में किया जायेगा ।
5- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके बाद दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले लोग यूपी, बिहार और राजस्थान स्थित अपने-अपने गांव की ओर लौटने लगे हैं। दिल्ली और सीमावर्ती राज्यों के बार्डर्स पर हजारों की तादात में लोग इकट्ठा हैं। बसों से लोग अपने घरों को लौट रहे है। हालांकि, मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार जरूरी कदम उठा रही हैं। खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसे लोगों से अपील की है कि वो जहां रह रहे हैं वहीं रूकें। उनके खान-पीने की हरसंभव व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से बनाए गए करीब 800 केंद्रों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, सरकार ने 568 स्कूल और 238 शेल्टर होम में रोजाना 4 लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
6- ईरान से वापस लाये गये 44 भारतीय आज नवी मुंबई के क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज होंगे। ये लोग यहां 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखे गये थे।
7- सभी यात्री ट्रेनों और सभी यात्री टिकटों को 14 अप्रैल 2020 तक रद्द करने के मद्देनजर, भारतीय रेलवे ने 21 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक की यात्रा अवधि के सभी टिकटों का पूर्ण रिफंड देने का निर्णय किया है। ये निर्देश रिफंड नियमों में छूट जारी रखने के लिए 21-03-2020 के निर्देशों के अलावा होंगे।
8- देश के नागरिक उड्डयन नियामक के अनुसार वुहान तियान्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को छोड़कर, कोरोनो वायरस महामारी के केंद्र चीन के हुबेई प्रांत में घरेलू यात्री उड़ानें फिर से शुरू होंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी)का हवाला देते हुए कहा कि उड़ान संचालन 29 मार्च यानि आज फिर से शुरू होगा। सीएएसी ने कहा कि आठ अप्रैल को वुहान तियान्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, घरेलू यात्री उड़ानों के लिए संचालन बहाल होगा। इस बीच, मालवाहक उड़ानें 29 मार्च से हुबेई रोविंस के सभी हवाईअड्डों से शुरू होंगी। सीएएसी के अनुसार, विमान कंपनियों को आपूर्ति श्रंखला को स्थिर करने के लिए अतिरिक्त घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों को जोड़ने को बढ़ावा देगी। 18 मार्च से अब तक वुहान ने केवल एक नए मामले की पुष्टि की है। 23 जनवरी को कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए वुहान शहर के सार्वजनिक परिवहन और सभी आउटबाउंड उड़ानों और ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई थी। शनिवार तक चीन में कोरोना के 81,946 कंफर्म्ड मामले हैं और 3,299 लोगों की मौत हो चुकी है।
9- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 65 पॉजिटिव मामले पाये गये हैं, यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना में 15 नए केस। 15 नए मामलों में नोएडा में 9, वाराणसी में 1 -मेरठ में 4 केस सामने आये हैं। कुल मामलों में सर्वाधिक 27 कोरोना पॉजिटिव नोएडा में... नोएडा में 24 घंटे में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस 65 में से 14 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अब तक 2,284 सैंपल भेजे गए जिनमे 2171 नेगेटिव, 65 पॉजिटिव... 52 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी...नोएडा में 27, आगरा में 10, लखनऊ में 8, गाज़ियाबाद में 5, मेरठ-4 वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत, में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस। पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 7 नए मामले बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 15,47,543 लोगों की स्क्रीनिंग।
10- प्रयागराज : देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ लोग जिस तरह से लाकडाउन का मज़ाक बना रहे हैं, उससे आने वाले दिनों हालात के बेहद खराब होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब रेलवे ने ट्रेनों के स्लीपर क्लास के डब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किये जाने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रायल के तौर पर एक कोच को तैयार कर लिया गया है। डॉक्टर्स की मुहर लगते ही बीस हज़ार कोचेज को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किये जाने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया जाएगा। इन बीस हज़ार डब्बों में ज़रुरत पड़ने पर दो लाख संदिग्धों को आइसोलेट कर उनका इलाज किये जाने की तैयारी है।