- दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल ने दिल्ली में गैस चैंबर जैसे हालात पर संज्ञान लेते हुए इसे पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी घोषित किया है और पांच नवम्बर तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के लोगों की सेहत को लेकर चिंतित हैं और आगे भी आवश्यक कदम उठाएंगे। ईपीसीए ने प्रदूषण के ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की वजह से पूरी ठंड के दौरान आतिशबाजी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली के सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद किया गया है।
- महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज, सोनिया गांधी के घर मंथन जारी। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी राजनीतिक उठापटक चरम पर है। बीजेपी शिवसेना के बीच फिलहाल बातचीत बंद है और दोनों ही पार्टियों के नेता आज मिल कर बात सकते हैं। इस बीच खबर लिखे जाने तक दिल्ली में 10 जनपथ पर नेताओं की सोनिया से मुलाकात जारी है। बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरट, मणिरॉव ठाकरे और पृथ्वीराज चौहान मौजूद हैं। शिवसेना बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाई रही है और बीजेपी इसपर राजी नहीं है। वहीं शिवसेना भी पीछे नहीं हट रही है और लगातार बयानबाजी कर रही है।
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक बुलाई है जिसमें अर्थव्यवस्था में सुस्ती, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की बुरी हालत और बेरोजगारी जैसे कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों और इसके बाद की राजनीतिक स्थिति और कुछ संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। यह बैठक उस वक्त हो रही है जब कांग्रेस आर्थिक मोर्च पर ‘विफलता’ को लेकर पांच से 15 नवंबर के बीच मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से चार नवंबर तक थाईलैंड की यात्रा करेंगे। व्यापार, समुद्री सुरक्षा और संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से इस दौरान वह आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के निमंत्रण पर बैंकॉक जा रहे हैं। प्रधानमंत्री 16वें आसियान-भारत सम्मेलन, 14वें आसियान एशिया सम्मेलन और तीसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन समेत संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री आज शाम बैंकॉक पहुंचेंगे और उनका पहला कार्यक्रम नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का होगा।
- जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज कारोबारी जगत के प्रतिनिधिमंडल से करेंगी मुलाकात, द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज कारोबारी जगत के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगी और मानेसर, गुड़गांव में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दौरा करेंगी। जर्मनी लौटने से पहले, चांसलर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी। गौरतलब है कि मर्केल के दो दिवसीय भारत दौरे का आज अंतिम दिन है।
- राजनाथ सिंह ताशकंद में एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों (सीएचजी) की परिषद की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजनाथ सिंह आज ताशकंद में आयोजित होने वाली एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। साल 2017 में एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद सीएचजी की यह तीसरी बैठक होगी। सीएचजी की पिछले दो बैठक 2017 में रूस के सोची और पिछले साल ताजिकिस्तान के दुशान्बे में हुई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत क्षेत्र में विभिन्न एससीओ सहयोग गतिविधियों/ संवाद तंत्र में शामिल है और इसके साथ ही एससीओ संरचना के तहत बहुपक्षीय सहयोग को और विकसित करने के लिए भी प्रयासरत है।
- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। रतुल पुरी को आज एक बार फिर दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा। रतुल पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं जिनको अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 12 सितंबर को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।
- रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद के संभावित फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी का सराहनीय पहल सामने आया है सांप्रदायिक सौहार्द आपसी भाईचारा व प्रेम बनाये रखने के लिए समाजवादी पार्टी ने हिंदू मुस्लिम समुदायों के लोगों की एक बैठक बुलाई। बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई। सांप्रदायिक सौहार्द की बैठक में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी भी शामिल हुए। बैठक में अयोध्या फैजाबाद के दर्जनों हिंदू मुस्लिम समुदायों के नेता व आम आदमी भी शामिल हुए।
- दोस्तपुर थाना क्षेत्र में शौचालय के टैंक में काम कर रहे छह मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। आननफानन सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए घायल की उचित उपचार के निर्देश दिए हैं। ग्राम कटघरा पट्टी थाना दोस्तपुर में रामतीरथ पुत्र धनेश्वर निषाद के पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां गैस पाइप नहीं होने की वजह से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे छह मजदूर बेहोश होकर सीवर टैंक में गिरकर घायल हो गए।
- लखनऊ में प्रदूषण के मामले में CM की बैठक के बाद मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदूषण की समस्या इस मौसम में आती है, हम पहले से सतर्क थे इसलिए पिछले सालों की तुलना इस बार समस्या कम है, विपरीत मौसम और असामयिक बारिश से भी समस्या हुई है, अन्य प्रदेशों में पराली और कूड़ा जलाने की घटना का भी यहां असर हुआ है, हवा का रुख इधर होने की वजह से अन्य प्रदेशों का असर आ रहा है, मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि हम गंभीर, CM खुद प्रतिदिन जानकारी ले रहे हैं। पिछले एक दो दिनों में कई नगरों में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, यूपी में पराली जलाने के मामलों में 43 फीसदी कमी आई है, साथ ही प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने बताया पंजाब में पराली जलाने का असर यहाँ भी है।
एक क्लिक में पढ़ें 2 नवंबर की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
ABP Ganga
Updated at:
02 Nov 2019 09:38 AM (IST)
प्रदूषण से दिल्ली एनसीआर हेल्थ इमरजेंसी घोषित है। सरकार लगातार उपाय कर रही है इसे दूर करने का। यूपी में भी कई शहरों के हालत बुरी है।
आज इसके अलावा अन्य बड़ी खबरों के लिये पढ़ें दस बड़ी खबरें
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -