एक्सप्लोरर
Advertisement
एक क्लिक में पढ़ें आज की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबर जिसमें उन्नाव रेप पड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है, और राज्य सरकार द्वारा रियाटर किये जा रहे पुलिसकर्मियों की याचिका पर सुनवाई समेत देश और प्रदेश की बड़ी खबरें।
- उन्नाव रेप पीड़िता की रायबरेली में हुई दुर्घटना के बाद हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। लखनऊ ट्रॉमा सेंटर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक घटना में घायल दोनों मरीज़ों की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों वेंटिलेटर पर हैं। पीड़िता की जांघ की हड्डी टूटी है और चेस्ट इंजरी के साथ हेड इंजरी की भी आशंका है, वहीं वकील को मल्टीप्ल फ्रैक्चर और हेड इंजरी है। इस घटना में मृतक दोनों महिलाओं का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया है। संभव है आज उनकी अंत्येष्टि की जाए। पुलिस इस मामले में दुर्घटना और साज़िश, दोनों एंगल से जांच कर रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि अगर परिवार अपील करेगा तो राज्य सरकार इस मामले को सीबीआई को देने को तैयार है।
- यूपी में 50 साल से ज़्यादा उम्र के तमाम पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर किये जाने के योगी सरकार के फैसले के खिलाफ दाखिल अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत में आज यूपी सरकार और पुलिस अफसरों को अपना जवाब दाखिल करना है। जबरन रिटायर किये गए कई पुलिसकर्मियों ने हाईकोर्ट में अर्जी दाख़िल की हुई है।
- देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पढ़ाएंगे सचिवालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी को नैतिकता का पाठ। नैतिकता का पाठ पढ़ेंगे सचिवालय के अफसर और कर्मचारी। उत्तराखंड सचिवालय में आयोजित होगा लोक सेवा में नैतिकता विषय पर कार्यशाला। उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित हो रही है कार्यशाला। सभी सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अनु सचिव, सभी अनुभाग अधिकारी होंगे।
- सावन मास की शिवरात्रि आज है। सावन शिवरात्रि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। वैसे तो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि आती है, लेकिन सावन महीने में आने वाली शिवरात्रि को विशेष फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि फाल्गुन महीने में पड़ने वाली महाशिवरात्रि की तरह ही सावन शिवरात्रि में भी अक्षय पुण्य मिलता है।
- बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक है। बैठक में बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद रहेंगे।
- सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण के कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोर्ट ये भी तय करेगा कि इस पर अंतरिम रोक लगाने की ज़रूरत है या नहीं। इन याचिकाओं में कहा गया है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। सरकार ने बिना ज़रूरी आंकड़े जुटाए आरक्षण का कानून बना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को 50 फीसदी तक सीमित रखने का फैसला दिया था, इस प्रावधान के ज़रिए उसका भी हनन किया गया है।
- बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील के गांव खंडवाया में संघ के द्वारा एक सैन्य विद्यालय तैयार किया जा रहा हैं, इतना ही नहीं माना जा रहा है कि इस स्कूल में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी, और ये पूरी तरह से आवासीय विद्यालय होगा, ये देश का संघ द्वारा संचालित पहला स्कूल होगा जहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सेना में जाने के योग्य बनाने के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा।
- यूपी के शामली जिले में पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को एक मदरसे से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्धों के कब्जे से पुलिस ने 3 पासपोर्ट, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी प्रमाण पत्र, दो भारतीय आधार कार्ड, दो बैंक पासबुक, एक पैन कार्ड, 4 मोबाइल फोन व आठ हजार 30 रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस को कई दूसरे अहम इनपुट भी हासिल हुए हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की रणनीति तय कर रही है। पकड़े गए सभी आरोपी फर्जी तरीके से मदरसे में रह रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मदरसे में छापेमारी की है।
- आगरा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सामाजिक सदभाव बैठक खत्म होने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को देश में संस्कारयुक्त शिक्षा प्रणाली लागू करने पर संतों की राय ली। कश्मीर में धारा 370 व 35 ए खत्म करने की संतों की मांग पर सहमति जताते हुए उन्होंने जल्द ही संतों की इच्छा पूरी होने का इशारा भी किया। संघ प्रमुख मोहन भागवत का काफिला सोमवार को सबसे पहले ज्ञानगुदड़ी स्थित हंस देवराह बाबा आश्रम पहुंचा। यहां संत हंस देवराह बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद भागवत ने उनके साथ एकांत में आध्यात्मिक चर्चा भी की।
- बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने जम्मू कश्मीर में राजनीतिक माहौल और वहां जब कभी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज प्रदेश इकाई के कोर समूह की बैठक बुलायी है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी महासचिव राममाधव, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे। इन नेताओं के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion