1- दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्लीगी जमात के एक केन्द्र को कोरोना संक्रमण के संदेह में खाली करवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तब्लीगी जमात की बिल्डिंग में लगभग 1400 लोग मौजूद थे जिनमें 300 के करीबी विदेशी भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के संदेह के बाद डॉक्टरों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। मरकज में रुके लोगों को अस्पताल भेजा गया। जहां उनके स्वास्थ्य की जांच और निगरानी की जाएगी। मरकज में कोरोना संदिग्ध मामले की जानकारी पुलिस के पास कुछ दिनों पहले आई थी। इस मामले में पुलिस ने मरकज को दो बार नोटिस दिया है। पुलिस समीक्षा कर रही है और जरूरत पड़ने पर आगे FIR भी दर्ज की जा सकती है।


2- कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विश्व भर में अब तक 7,39,371 लोग संक्रमित है, जबकि 35,017 की मौत हुई है। जबकि अब तक 1,56,402 लोग ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा 10,779 मौतें इटली में हुई हैं जबकि वहां 97,689 लोग संक्रमित हैं। स्पेन में 7,340 लोगों की मौत हुई है और 85,195 लोग संक्रमित हैं। जबकि अमेरिका में 1,42,793 लोग संक्रमित हैं और 2,490 लोगों की मौत हुई है। चीन में 3,304 मौते हुई हैं और 81,470 लोग संक्रमित है। भारत की बात करें तो संक्रमण की संख्या 1263 हो गई है जिनमें 1129 लोग एक्टिव है। 102 लोग ठीक हुए है जबकि 29 लोगों की मौत हुई है।


3- भारत में कोरोना संक्रमण का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन दौर शुरू की बात का स्वास्थ्य मंत्रालय ने खंडन किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को स्पष्ट किया इस वक्त भारत कोरोना संक्रमण के लोकल ट्रांसमिशन दौर में है। उन्होंने कहा कि इस वक्त आलम यह है कि हम अगर किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट में कम्यूनिटी शब्द लिखते हैं तो लोग उसका दूसरा अर्थ निकाल ले रहे हैं। हमने लिमिटेड कॉन्टेस्ट में एक जगह कम्यूनिटी शब्द का प्रयोग किया है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारत अभी भी लिमिटेड ट्रांसमिशन के स्टेज में है। अगर हमें लगता है कि हम कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के दौर में जा रहे हैं तो हम दोबारा से जनता से अपील करेंगे कि हमें और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होगी, लेकिन अभी यह नौबत नहीं आई है।


4- देशव्यापी लॉक डाउन के बीच शहरों से गांव की तरफ पलायन कर जा रहे लोगों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर सुनवाई करेगा। सुनवाई दोपहर 12.15 बजे वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये शुरु होगी। इस मसले पर केन्द्र सरकार को आज जवाब दाखिल करना है। कोर्ट ने कहा कि वह यह देखना चाहता है कि सरकार इस मसले पर क्या क्या कदम उठा रही है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि भय एवं दहशत कोरोना वायरस से बड़ी समस्या बनती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों के पलायन को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में केंद्र से मंगलवार यानि आज तक रिपोर्ट देने को कहा है।


5- वित्त मंत्रालय और आरबीआई आज बैठक कर 2020-21 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधार योजना पर फैसला करेंगे। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार सरकार कोविड-19 महामारी के चलते अर्थव्यवस्था के सामने आई चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी उधार योजना को बढ़ाने का सहारा लेगी। सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बीच पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी।


6- चार दिनों तक चलने वाले सूर्योपासना और लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आज उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। इसके बाद व्रतियां जल पीकर उपवास खोलेंगी। इससे पहले सोमवार को छठ व्रतियां डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व चार दिनों तक चलता है। नहाय खाय से इसकी शुरूआत होती है। दूसरे दिन व्रती शाम में खरना करती हैं और प्रसाद खाने के बाद उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। तीसरे दिन डूबते हुए भगवान भास्कर को व्रती अर्घ्य देती हैं। चौथे और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न हो जाता है। व्रती गंगाजल या पवित्र नदियों का जल पीकर 36 घंटे का उपवास तोड़ती हैं।


7- यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नए केस सामने आए है, कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 38 मामले नोएडा में सामने आए हैं। इसके साथ ही नोएडा में 38, आगरा में 11, मेरठ में 19, लखनऊ में 9, गाज़ियाबाद में 7, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत, बरेली, बुलंदशहर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस आया है, 96 में से 17 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है,अब तक 2704 सैंपल भेजे गए जिनमे 2519 नेगेटिव, 96 पॉजिटिव और 89 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है, पिछले 24 घंटे में नोएडा में 7, मेरठ में 14, आगरा, लखनऊ, बुलंदशहर में 1-1 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।


8- पश्चिमी यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती हुई देखकर सूबे के सीएम पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे, सीएम योगी आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे आज गाजियाबाद, मेरठ और आगरा जाएंगे, सीएम वहां पहुंचकर स्वास्थ सेवाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी ने बीते सोमवार जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सीजफायर कंपनी वाले मामले में योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के पूर्व डीएम की जमकर क्लास ली।


9-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह सुहास लालिनाकेरे यथिराज को गौतमबुद्धनगर का नया डीएम नियुक्त किया गया है। बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी, तथा उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है। सिंह उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोराना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वहां पहुंचकर बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों से असंतुष्ट सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि दो महीने पहले से ही अधिकारियों को आगाह किया गया था। इसके बावजूद काम करने के बजाय अधिकारों के लड़ाई में फंसे रहे और नोएडा का माहौल खराब कर दिया। सीएम योगी ने ने बैठक के दौरान डीएम बीएन सिंह से यहां तक कह दिया कि बकवास बंद करो। उन्होंने डीएम और कमिश्नर की जमकर क्लास लगाई।


10- उत्तराखंड में भी कोरोना के मरीजो की संख्या 7 हो चुकी है, हालांकि पिछले 24 घंटो में कोई पाजिटिव केस सामने नहीं आया है। बीते सोमवार को 18 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जांच के लिए 43 सैंपल भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक जांच के लिए 459 सैंपल भेजे जा चुके हैं। सैंपल, कोरोना संक्रमित कुल सात मामलों में दो पूर्णत: स्वस्थ्य हो चुके हैं। होम क्वारंटाइन में कुल 5165 लोग हैं और अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में 69 लोगों को रखा गया है।