1- देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2296 हो गई है, जिनमें से 179 लोग ठीक हो चुके हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 328 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 339, केरल में 286, तमिलनाडु में 309, दिल्ली में 219,आँध्र प्रदेश में 135, राजस्थान में 133, तेलंगाना में 127, कर्नाटक में 121,यूपी में 121, मध्य प्रदेश में 98 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि तब्लीगी जमात से जुड़े मामलों की पड़ताल के लिये व्यापक अभियान चल रहा है। इसके तहत 9000 ऐसे लोगों को ट्रैक किया गया है जिनका संबंध तब्लीगी जमात से है। इसमें 1306 विदेशी नागरिक हैं। दिल्ली में 2500 तब्लीगी जमात के लोगों को निकाला गया था जिसमें 250 विदेशी नागरिक शामिल थे। इनमें से 1804 को क्वारन्टीन किया गया है।


2- गृह मंत्रालय द्वारा पर्यटक वीजा पर तब्लीगी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है और साथ ही उनका भारतीय वीजा भी रद्द कर दिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा तब्लीगी जमात, निजामुद्दीन के मामले में दिल्ली पुलिस और अन्य सम्बंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को विदेशी अधिनियम,1946 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


3- कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश भर में तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए अब तक करीब 9000 लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय ने दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के ऐसे करीब 2000 सदस्यों में से 1804 को क्वारंटीन केंद्रों में भेज दिया गया है जबकि लक्षण वाले 334 सदस्यों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में तब्लीगी जमात के सदस्यों की पहचान के लिए राज्यों के साथ गृह मंत्रालय के ‘‘पुरजोर प्रयासों’’ के कारण यह संभव हो सका।


4- कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित सरकार अब कोविड19 के लिए टेस्टिंग प्रोटोकॉल बदलने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को इस बाबत हुई उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जल्द ही नई टेस्टिंग गाइडलाइंस का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके तहत अब तक केवल लक्षण वाले लोगों और SARI( सीवियर एक्यूट रेस्पेरेट्री इल्नेस) यानी सांस की बीमारी वाली सभी मरीजों की अनिवार्य टेस्टिंग के बजाय क्लस्टर आधारित टेस्टिंग रणनीति का क्रियान्वयन सम्भव है। हालांकि अभी इस बाबत अधिकारिक बयान आना बाकी है।


5- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज सुबह 11 बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने लिए किए जा रहे प्रयासों और संबंधित मुद्दों पर संवाद करेंगे। राष्ट्रपति भवन से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक यह दूसरा मौका है जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दे पर राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ संवाद कर रहे हैं। ऐसा पहला संवाद कार्यक्रम 27 मार्च को हुआ था जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल सहित कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 14 राज्यों के राज्यपालों ने हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किये थे।


6- मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाज़ारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। बुधवार को कोर्ट ने इस मसले पर केंद्र को नोटिस जारी किया था। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क की कीमत तय कर दी, लेकिन उस कीमत पर उपलब्धता को लेकर कदम नहीं उठाए। लोग मुंहमांगी कीमत पर खरीदने को मजबूर हैं।


7- सभी तरह के मज़दूरों और स्वरोजगार करने वालों को लॉक डाउन की अवधि में उनका वेतन या न्यूनतम आमदनी मुहैया करवाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर और अंजलि भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका में कहा गया है कि इन तमाम लोगों के पास इस समय आमदनी का कोई ज़रिया नहीं है। सरकार को उन्हें न्यूनतम आय देनी चाहिए।


8- कोरोना को लेकर यूपी में ग्राफ बढ़ता जा रहा है, यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 128 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस सामने आए है,अभी तक कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 48 मामले नोएडा में ही मिले है,पिछले 24 घंटे में मेरठ में 5 बस्ती में 2, लखनऊ, मेरठ, गाज़ियाबाद हापुड़ और गाजीपुर में 1-1 नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। मेरठ में 20, आगरा में 12 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, लखनऊ में 10, गाज़ियाबाद में 9, बरेली में 6, बुलंदशहर व बस्ती में 3-3, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, 122 में से 17 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है,अब तक 3583 सैंपल भेजे गए जिनमे 3264 नेगेटिव, 122 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है,साथ ही 198 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।


9- देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे आज वीडियो संदेश जारी करेंगे। पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा'। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पीएम मोदी ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आज जारी होने वाला पीएम मोदी का वीडयो संदेश बेहद अहम है।


10- प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते सीएम योगी सुबह 10 बजे लखनऊ में 800 करोड़ से ज्यादा की धनराशि 83 लाख समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग के लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।