एक्सप्लोरर
Advertisement
पीएम मोदी ने कही सोशल मीडिया छोड़ने की बात...समेत आज की दस बड़ी खबरें
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्लेटफॉर्म को छोड़ने की बात कर रहे हैं। दिल्ली में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज...समेत पढ़िये 3 मार्च की दस बड़ी खबरें
- निर्भया के हत्यारों को आज सुबह सुबह 6 बजे फांसी नहीं होगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के हत्यारों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। अदालत ने ये रोक इस वजह से लगाई क्योंकि निर्भया के एक हत्यारे पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, जिस पर राष्ट्रपति ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। वैसे तो निर्भया के हत्यारों को आज सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर लटकाया जाना था। लेकिन कानून की खामियों का फायदा उठाते हुए निर्भया के हत्यारे पवन ने सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगा दी जिसके बाद अदालत ने इसी को ध्यान में रखते हुए फांसी की सजा को अगले आदेश तक लिए टाल दिया।
- भाजपा लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों के खिलाफ नियम 274 के तहत हाउस से निलंबित करने का प्रस्ताव ला सकती है। यह प्रस्ताव आज लोकसभा में रखा जाएगा। इसके लिए स्पीकर को अनुमति देनी होगी अगर प्रस्ताव सदन से पास हो गया तो कांग्रेस के चार सदस्यों जिन्होंने आज भाजपा सांसद संजय जायसवाल और रमेश बिधूड़ी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की उन्हें सदन से निलंबित किया जा सकता है। कांग्रेस के चार सांसदों में से एक रवनीत सिंह बिट्टू दूसरे गौरव गोगोई और तीसरे हिबी ईडन हैं। वहीं राज्यसभा में आज कई मंत्रालयों से संबधित रिपोर्ट रखी जानी है लेकिन दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर चर्चा कराने की मांग विपक्ष कर रहा है। इसे लेकर राज्यसभा में आज एक बार फिर हंगामा हो सकता है।
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच इलाके में हालात फिलहाल शांत है। वहीं रविवार को दिल्ली के अलग -अलग हिस्सों में फैली हिंसा की अफवाहों पर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की और कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के किसी भी इलाके से हिंसा की कोई सूचना नहीं है।
- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसने हाल में इटली की यात्रा की थी और उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल भी ना घबराएं। हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के बाहर कोरोना से सबसे प्रभावित साउथ कोरिया, इटली, ईरान और जापान हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ देशों की स्क्रीनिंग हो रही है। अब 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
- शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी नारे लगाने और भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने शरजील इमाम को आज यानी 3 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अदालत शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर करते हुए देशद्रोह का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि शरजील इमाम ने शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान देश के पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी देश से काटने जैसी बातें की थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है।
- पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। कोर्ट यह आदेश दे चुका है कि देश में अब से सिर्फ कम प्रदूषण करने वाले ग्रीन क्रैकर्स का निर्माण होगा। इसी वजह से दिल्ली में दीवाली के मौके पर पुराने किस्म के पटाखे नहीं बिके थे। कोर्ट इसे पूरे देश मे लागू करना चाहता है।
- भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कीमती सामानों की आफलाइन और आनलाइन दोनों तरह की नीलामी आज होगी। कीमती सामान में हीरे की महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ कलाकृतियों समेत विभिन्न कीमती सामान की नीलामी आज से पांच मार्च को होगी। संस्था सैफरनआर्ट प्रवर्तन निदेशालय की ओर से वस्तुओं की सीधी नीलामी करा रही है। आनलाइन नीलामी आज और कल होगी और सामान की आफलाइन सीधी नीलामी पांच मार्च को होगी।
- गैरसैंण में आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राज्य सरकार ने सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा सत्र के आगाज में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण होगा। 4 मार्च को मुख्यमंत्री सदन मे पेश करेंगे वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट, करीब 53 हज़ार करोड़ का सदन मे बजट पेश कर सकती है। विधानसभा के तीन मार्च से आरंभ हो रहे बजट सत्र के लिए सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा सचिवालय के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी गैरसैंण रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत ज्यादातर मंत्री और विधायक सोमवार को गैरसैंण पहुंच गये है। शासन के उच्च अधिकारी भी सोमवार को गैरसैंण रवाना हो गये। इस लिहाज से देखा जाए तो अगले पांच-छह दिन पूरी सरकार गैरसैंण में नजर आएगी।
- आज से 12 मार्च तक मथुरा के बरसाना, नन्दगांव, गोकुल, द्वारिकाधीश मंदिर, बलदेव सहित भगवान कृष्ण की जन्मभूमि से जुड़े विभिन्न स्थानों पर होली के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हर साल की तरह इस साल भी मथुरा के अलग-अलग स्थानों पर लट्ठमार, छड़ीमार, अबीर गुलाल होली समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, बृज तीर्थ विकास परिषद और मथुरा जिला प्रशासन द्वारा होली पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। आज राधा रानी के गांव बरसाना में लड्डू मार होली खेली जाएगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ आज सबसे पहले लाडली मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। इसके बाद बरसाना की लड्डू होली में शामिल होंगे। इसके बाद रमेश बाबू के पशु अस्पताल का निरीक्षण में शामिल होंगे। इसके बाद संतों के साथ बैठक के बाद कृष्ण जन्मभूमि जायेंगे।
- रामपुर में कोर्ट आजम खान की जेल शिफ्टिंग के मामले की सुनवाई करेगी, जिसमे कोर्ट की अवमानना का मामला भी शामिल है। आज़म खान सीतापुर जेल में बंद हैं, अब उन्हें फिर रामपुर की जिला अदालत में पेश किया जाएगा। अब देखना ये होगा कि आज़म खान को कोई राहत मिलती है या नही। आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फ़ातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आज़म भी सीतापुर जेल में बंद हैं।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement