- नागरिकता संशोधन कानून पर अब होगा दंगल। कैबिनेट में आज मिल सकती है मंजूरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक सुबह 9.30 बजे संसद भवन परिसर में होगी। बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। बिल के 5 या 9 दिसम्बर को लोकसभा में पेश किये जाने की संभावना है। बिल पर पहले से ही राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। कैबिनेट में वरिष्ठ नागरिकों को लेकर भी कुछ अहम फैसला हो सकता है।
- राज्यसभा में आज दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनी को अधिकृत करने वाला बिल पास कराने के लिए पेश किया जाएगा। राज्यसभा से पारित होने के बाद इस पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के साथ ही यह कानून की शक्ल ले लेगा और जल्द ही शुरू हो जाएगी दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में बने मकानों की रजिस्ट्री का काम।
- दुष्कर्म की ताजा घटनाओं के बाद महिला सुरक्षा पर देश भर में उठी चिंताओं के बीच महिला सशक्तिकरण सम्बन्धी संसदीय समिति ने सोशल मीडिया कम्पनियों के नुमाइंदों को तलब किया है। समिति की आज और कल यानि 5 दिसम्बर को बैठक बुलाई गई है जिसमें ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। समिति ने सायबर सेफ्टी और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आज बुलाई गई बैठक में सोशल मीडिया कम्पनी ट्विटर के प्रतिनिधियों को बुलाया है। ये बैठक दोपहर 3 बजे शुरु होगी। वहीं गुरुवार को निर्धारित बैठक में फेसबुक समूह को तलब किया गया है जिसमें फेसबुक के साथ साथ व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नुमाइंदे भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में इन कंपनियों से पूछा जाएगा कि वो भारत में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और अश्लील सामग्री की रोकथाम के लिए क्या कदम उठा रही हैं।
- बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज झारखंड आयेंगे। वह आज दोपहर 2.30 बजे मांडर विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा बेड़ो के बारीडीह के पड़हा मैदान में होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर 12.30 बजे डकरा स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य आज झारखंड में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12 बजे बड़कागाँव, दोपहर 1 बजे मांडू व दोपहर 2 बजे डुमरी बाजारटांड़ रामगढ़ में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे बीजेपी नेता मनोज तिवारी आज झारखंड में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह सुबह 11 बजे सिमरिया, दोपहर 12.30 बजे कोडरमा, दोपहर 2 बजे बरकट्ठा व शाम 4 बजे धुर्वा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
- पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर मंगलवार को गोलाबारी की जिसमें एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाहपुर और किरनी सेक्टरों में सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर बाद करीब 2.30 बजे, पाकिस्तान ने दो सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी और गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में गोलाबारी जारी है।
- चिदंबरम की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट देगा आदेश- पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आदेश देगा। INX मीडिया को विदेशी निवेश मंजूरी देने से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम 100 से भी ज़्यादा दिनों से हिरासत में हैं। उन्हें CBI की तरफ से दर्ज FIR में जमानत मिल चुकी है। लेकिन ED की तरफ से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मुकदमे में उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है।
- राजभवन को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल को राजभवन छोड़कर न जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गई है, ये पत्र टी0एस0पी0सी0 झारखण्ड की ओर से मिला है, इस मामले में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने शासन को पत्र लिखा है, गृह विभाग ने राजभवन पहुंचे धमकी भरे पत्र पर डीजीपी कार्रवाई के आदेश दिए,डीजीपी के साथ डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी सुरक्षा को भी मामले में बुधवार तक रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए है। टीएसपीसी यानी थर्ड समिट प्रजेंटेशन कमेटी झारखंड का खतरनाक उग्रवादी संगठन है, टीएसपीसी की वारदातों की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए तक कर रही है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है, सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 3 बजे से 3.45 बजे तक सर्किट हाउस में फिक्की और गीडा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करने के उपरान्त 4 बजे से 5 बजे तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में महंत अवेद्यनाथ के अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण करेंगे। रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे. 5 दिसम्बर को सुबह 9.50 बजे झारखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे।
- शाहजहांपुर एलएलएम छात्रा के साथ गैंग रेप और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी वसूलने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की मानीटरिंग बेंच सुनवाई करेगी। जांच कर रही एसआईटी को कल छात्रा द्वारा दिल्ली के लोधी रोड थाने में की गई शिकायत पर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करनी है। अदालत ने पिछली सुनवाई में एसआईटी के हलफनामे को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मानीटरिंग कर रही है।
- बीएचयू में एक बार फिर डॉक्टर फिरोज खान इंटरव्यू देने आएंगे। वाराणसी में डॉक्टर फिरोज खान एक बार फिर फैकल्टी ऑफ आर्ट के संस्कृत विभाग में पढ़ाने के लिए इंटरव्यू देने के लिए बीएचयू परिसर में आएंगे। इसके पहले 29 नवंबर को फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में संस्कृत अल्प संहिता पढ़ाने के लिए इंटरव्यू दिया था, जिसे होलकर भवन के स्थान पर एलडी गेस्ट हाउस में कराया गया था जिसका आए हुए अन्य अभ्यर्थियों ने विरोध किया था। डॉ.फिरोज खान का इंटरव्यू सुबह 7:00 बजे के पहले ही करा कर कैंपस से निकाल दिया गया था। इसके पहले डॉक्टर फिरोज खान की नियुक्ति बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में 5 नवंबर को होने के बाद से ही छात्रों ने आंदोलनरत होकर 16 दिनों तक वीसी आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया था
TOP TEN NEWS आज की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
sachinba
Updated at:
04 Dec 2019 08:51 AM (IST)
नागरिकता संसोधन बिल पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है। साथ झारखंड में चुनाव प्रचार समेत देश और उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें जिन पर हमारी नजर बनी रहेगी।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -