1. राजस्‍थान में कोटा के सरकारी अस्‍पताल में 100 से ज्‍यादा नवजात बच्‍चों की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। शुक्रवार को राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रघु शर्मा ने जेके लोन अस्‍पताल का दौरा किया। इस मौके पर कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह ने बच्‍चों की मौतों को लेकर अस्‍पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों की मौतों पर लगाम लगाने की जिम्‍मेदारी अस्‍पताल प्रशासन, डॉक्‍टरों और नर्सों की थी। अस्‍पताल प्रशासन के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। छह करोड़ से ज्‍यादा रुपये इनके पास पड़े हैं। अगर अस्‍पताल में उपकरणों की कमी थी तो प्रशासन को खरीदना चाहिए था। इतने उपकरणों की तो जरूरत भी नहीं है।अस्‍पताल का दौरा करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह ने कहा, 'राजस्‍थान की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं ने पूरी दुनिया में अपनी मिसाल कायम की है। दुनिया के कई देशों में इसके बारे में स्‍टडी की जा रही है। ऐसे में हमारे नीयत पर शक नहीं किया जा सकता।
  2. कुछ दिनों पहले तक प्याज की आसमान छूती कीमत के चलते आलोचना का शिकार हो रही मोदी सरकार के लिए अब एक नई समस्या आ खड़ी हुई है। बाज़ार में प्याज की सप्लाई ठीक करने के लिए सरकार ने पिछले महीने ताबड़तोड़ आयात करने का फ़ैसला किया और कुछ ही दिनों के भीतर करीब 42500 मीट्रिक टन आयात के लिए क़रार भी कर लिया । 15 दिसम्बर से इसकी पहली खेप टर्की से आनी शुरू हो गई और सिलसिला लगातार जारी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब कोई राज्य आयातित प्याज़ ख़रीदने को तैयार ही नहीं है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 30 दिसम्बर को ही सभी राज्यों से आयातित प्याज ख़रीद कर अपने यहां बेचने की व्यवस्था करने को कहा था।
  3. पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैंकड़ों की भीड़ ने पत्थरबाजी की है जिस वजह से ननकाना साहिब में पहली बार भजन कीर्तन को रोकना पड़ा है। शुक्रवार को जुम्मे की नवाज के बाद भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया और वहां से कट्टरपंथी सिखों को भगाकर शहर का नाम गुलाम अली मुस्तफा नगर रखने की धमकी दी। मिली जानकारी के मुताबिक उग्र भीड़ ने गुरुद्वारे को तोड़ने की भी धमकी दी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे को घेरकर पत्थरबाजी करने वाली भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन नाम के व्यक्ति का परिवार कर रहा है। मोहम्मद हसन वही व्यक्ति है जिसने गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी का अपहरण करके उसका धर्मांतरण किया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि ननकाना साहिब में कोई सिख नहीं बचेगा।
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद के साथ शाम 6 बजे होगी अहम बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद के साथ दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है। शनिवार को ये बैठक सुबह 9:30 बजे से देर शाम तक चलेगी।
  5. 18 फरवरी 2020 को पुलवामा जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेरठ के जानी खुर्द ब्लाक के ग्राम बसा टिकरी निवासी शहीद अजय कुमार पत्नी को लखनऊ में दोपहर 12 बजे 5 कालिदास मार्ग में जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति का नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, 18 फरवरी 2020 को पुलवामा जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेरठ के जानी खुर्द ब्लाक के ग्राम बसा टिकरी निवासी अजय कुमार शहीद हो गए थे। सरकार ने उनके पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया था। उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार शहीद अजय की पत्नी श्रीमती प्रियंका को नौकरी दी जानी थी जिसके लिए उन्होंने आवेदन भी किया था।इस कार्यक्रम में मंत्री चेतन चौहान भी शामिल होंगे।
  6. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता की। लखनऊ में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि एसएसपी वैभव कृष्ण ने गोपनीय दस्तावेज लीक कर सर्विस रूल का उल्लंघन किया है। उनसे पूछा जाएगा कि उन्होने गोपनीय दस्तावेज लीक क्यों किए,डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, 'वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी नोएडा ने सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हमने निष्पक्षता के आधार पर केस को हापुड़ ट्रांसफर कर दिया। एसपी हापुड़ इस मामले की जांच कर रहे हैं। आईजी मेरठ जोन इस मामले को नजदीकी से देखेंगे। एडीजी मेरठ से जांच करने को कहा गया है। एडीजी मेरठ ने जांच के लिए और समय मांगा है। हमने 15 दिन का और समय दिया है। इस जांच में साइबर क्राइम एक्सपर्ट और एसटीएफ की मदद ली जा रही है।
  7. आयुष्मान योजना में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है कि जिले में इस योजना में शामिल 2510 परिवार के 12550 लाभार्थी लापता है जिनकी तलाश स्वास्थ्य विभाग पिछले 15 महीने से कर रहा लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला इसके अलावा जो इस योजना के पात्र नहीं बन सकते उन्हें भी इस योजना का लाभार्थी बना दिया गया। वहीं जो इसके वास्तविक लाभार्थी है उनसे कार्ड बनाने के नाम पर पैसे की डिमांड की गई। इतना ही नहीं जिन गरीबों के किसी तरह कार्ड बन गए तो उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रहा।
  8. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शाम 4:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे। मुख्यमंत्री 5 जनवरी को 10 बजे से 11:30 बजे तक जन जागरण जनसम्पर्क अभियान में सम्मिलित होने के उपरान्त 11:30 बजे से 1 बजे तक संवाद भवन गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम विषय पर प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
  9. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर एकबार फिर हमला किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के पुलिस महकमे में जिले के जिले खरीदे और बेचे जा रहे हैं। यह सिर्फ पुलिस विभाग का मसला नहीं है बल्कि पूरी सरकार घूसखोरी और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नोएडा के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 5 पेज की रिपोर्ट पूरे महकमे में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का क्या आलम है, उसको बयान कर रही है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री कहां हैं। उनको सामने आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है।
  10. पीएफआई यानि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की गई है।