1. देश की पहली निजी ट्रेन तेजस का संचालन आज से शुरू हो रहा है। आईआरसीटीसी की तरफ से संचालित तेजस एक्सप्रेस आज लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली जाएगी। इस ट्रेन की ख़ासियत यह है कि इसका संचालन आईआरसीटीसी करने वाली है। यात्रियों को विशेष सुविधा और समयबद्ध यात्रा का फ़ायदा देने का दावा आईआरसीटीसी ने किया है। सुबह 6.10 बजे चलकर यह ट्रेन दोपहर 12.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। फिर दिल्ली से 3.35 बजे चलकर रात 10.05 बजे यह लखनऊ पहुंच जाएगी। हालांकि, आज पहले दिन इसके उद्घाटन के मौके पर यह ट्रेन क़रीब 9:30 बजे लखनऊ से चलेगी। 9 बजे इसका उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की एक ख़ासियत यह है कि अगर यह ट्रेन एक घंटा लेट होती है तो 100 रुपये और 2 घंटे की देरी पर 250 रुपया यात्रियों को रिफंड कर तौर पर दिया जाएगा। साथ ही सभी को यात्रा बीमा का भी फ़ायदा दिया जाएगा।
  2. राज्यसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा के प्रत्याशी बनाये गये सुधांशु त्रिवेदी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। त्रिवेदी आज दोपहर 12 बजे पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री, बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन से उत्तर प्रदेश की एक राज्यसभा सीट रिक्त हुई है।
  3. सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या मामले की सुनवाई का 37 वां दिन है। आज होने वाली सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन अदालत में अपनी दलीलें पेश करेंगे। कल हुई सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकीलों ने अपनी दलीलें कोर्ट के सामने पेश की थी और कल वह पूरी भी हो गई थी।
  4. महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। दोनों राज्यों में मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। दोनों ही राज्यों में अपनी सत्ता बचाए रखने के लिये बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन से होगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है जबकि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं। नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी जबकि सात अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
  5. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की चार दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। वह आज सुबह 10.30 बजे होटल आईटीसी मौर्या में इंडिया-बांग्लादेश बिजनस फोरम का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद वह दोपहर 3 बजे होटल ताज पैलेस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के क्लोजिंग प्लेनरी सेशन को संबोधित करेंगी। हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
  6. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक आज मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे की घोषणा करेगा। एमपीसी के रेजॉल्यूशन को सुबह 11.45 बजे आईबीआई की वेबसाइट पर डाला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि मुद्रास्फीति के नियंत्रण में रहने और आर्थिक वृद्धि पर दबाव को देखते हुये रिजर्व बैंक रेपो दर में एक और कटौती कर सकता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास पहले ही संकेत दे चुके हैं कि मुद्रास्फीति के अनुकूल दायरे में रहने से नीतिगत दर में नरमी की और गुंजाइश बनती है।
  7. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। राहुल आज अपने संसदीय क्षेत्र में बांदीपुर टाइगर रिजर्व से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग से यातायात पर 9 घंटे के प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे युवाओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। बांदीपुर आरक्षित वन से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग का बेंगलुरू-कोझिकोड खंड वायनाड जिले में है। राहुल प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करेंगे। वह सुबह 11 बजे के करीब प्रदर्शन में शामिल होंगे।
  8. आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट पी चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है। हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस सब के बीच कल दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक के बढ़ा दी थी।
  9. वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया 87वें वायुसेना दिवस को लेकर आज एक प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित करेंगे। वायुसेना आठ अक्टूबर को अपनी स्थापना के 87 वर्ष पूरे करेगा। भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी।
  10. नजफगढ़ के शहरी गांवों को मेट्रो से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की करीब 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन आज से शुरू हो जाएगी। इस गलियारे में द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन हैं, जिसमें द्वारका स्टेशन पर ब्लू लाइन के लिए इंटरचेंट है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्रेन को हरि झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।