Top Ten News पीएम की अपील के बाद आज दीया जलाएगा देश...पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें
कोरोना संकट के अंधकार के बीच प्रकाश की शक्ति को चारों तरफ फैलाने के लिये देश आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिये दिया जलाएगा। पीएम ने देशवासियों से अपील की है। पढ़िये 5 अप्रैल की दस बड़ी खबरें
1- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए आज देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर रात 9 बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है।
2- घरों की बत्तियां बुझाकर दीया जलाने की पीएम की अपील के बाद कई जानकारों ने इससे ग्रिड पर भारी दबाव होने की आशंका जताई है। उनकी आशंका है कि बिजली की मांग में अचानक कमी और बढ़ोतरी होने से ग्रिड पर दबाव बढ़ेगा जिससे अस्थिरता पैदा हो सकती है और इसका असर बिजली की सप्लाई पर पड़ेगा। लेकिन सरकार ने इन आशंकाओं को निराधार बताते हुए कहा है कि भारत में ग्रिड व्यवस्था मज़बूत है। बिजली मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि मांग में अचानक आने वाले अंतर से निपटने में ग्रिड में पर्याप्त तैयारी रहती है। मंत्रालय ने साफ़ किया है कि पीएम ने लोगों से इच्छानुसार रविवार रात 9 बजे सिर्फ घरों की बत्तियां बुझाने को कहा है। मंत्रालय के मुताबिक़ पीएम की अपील में फ्रिज, टीवी, कम्प्यूटर और AC जैसे घरेलू विद्युत उपकरणों को बंद करने के लिए नहीं कहा गया है।
3- देश में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो गई है। इनमें से 183 लोग ठीक हुए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 12 मौतें भी हुई हैं। 1023 पॉजिटिव केस 17 राज्यों में तब्लीगी से जुड़े पाए गए हैं, क़रीब 30 फ़ीसदी केस इससे जुड़े पाए गए हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक तब्लीगी जमात से जुड़े या उनके सम्पर्क में आए 22000 से ज़्यादा लोगों को क्वारन्टीन किया गया है। देश में महाराष्ट्र में 423 के आंकड़े के साथ संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक मामले हैं। दिल्ली में 445, तमिलनाडु में 411, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 हो गई है। आंध्र प्रदेश में अब तक 161 और तेलंगाना में 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। है। 4- दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 445 हो गई है, इनमें से 40 मामले स्थानीय संक्रमण की वजह से सामने आए। दिल्ली में कोविड-19 के चलते अब तक छह लोगों की मौत हुई है इनमें से पांच 60 साल से अधिक उम्र के थे। दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,133,801 पहुंच गई है। वहीं 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
5- भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आने के साथ ही केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से “घर पर बना मास्क” लगाने को कहा है खास तौर पर तब जब वे घरों से बाहर निकलें। चेहरे और मुंह के बचाव के लिये घर में बने सुरक्षा कवर के इस्तेमाल पर एडवाइजरी में सरकार ने कहा कि ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय का बचाव होगा और कई देशों ने घर में बने मास्क के आम लोगों के लिये फायदेमंद होने का दावा किया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि घर में बने मास्क निश्चित रूप से सफाई में मददगार हैं लेकिन इसके साथ ही चेताया भी कि घर में बनाए गए मास्क की स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 के मरीजों का इलाज या उनके संपर्क में रह रहे लोगों के लिए नहीं है। इन मास्क का इस्तेमाल मरीजों को भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इन श्रेणी के लोगों को खास तौर पर बचाव के लिये तैयार मास्क पहनने की जरूरत होती है। इसमें कहा गया कि यह सुझाव दिया जाता है कि जो लोग किसी स्वास्थ्य विकार से ग्रस्त नहीं हैं या जिन्हें सांस लेने में तकलीफ नहीं है वे घर में बने फिर से इस्तेमाल हो सकने वाले मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं खास तौर पर तब जब वे अपने घरों से बाहर निकल रहे हों।
6- निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब दिया है। साद ने जवाब में कहा है कि कि उसका मरकज सील है और उसने खुद को क्वांरटीन कर लिया है, लिहाजा वह पुलिस द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकता। यानी जो मौलाना साद कोरोना को कुछ भी नहीं मानता था अब कोरोना वायरस की आड़ में ही बचने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मौलाना साद को एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद एक नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कुल 36 सवाल पूछे गए थे, जिनमें पूछा गया था कि तब्लीगी मरकज में कुल कितने कर्मचारी काम करते हैं, उनके फोन नंबर और पते क्या हैं, क्या उसकी जमात में पिछले 3 सालों के दौरान कोई आयकर रिटर्न फाइल किया है, यदि किया है तो उसकी कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
7- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 238 पॉजिटिव मामले। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64 नए केस...238 में से 21 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका...अब तक 4457 सैंपल भेजे गए जिनमे 177 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी...कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 58 मामले नोएडा में...आगरा में 44, मेरठ में 32 कोरोना पॉजिटिव...गाजियाबाद में 14, सहारनपुर में 13, लखनऊ में 10 कोरोना पॉजिटिव...कानपुर में 7, बरेली, शामली, महाराजगंज में 6 कोरोना पॉजिटिव...वाराणसी और बस्ती में 5-5 कोरोना पॉजिटिव...हाथरस व फीरोजाबाद में 4-4 कोरोना पॉजिटिव... आज़मगढ़, जौनपुर, बुलंदशहर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, औरैया में 3-3 कोरोना पॉजिटिव...पीलीभीत, बागपत, मिर्जापुर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव...लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, हापुड़, हरदोई, शाहजहाँपुर, बाराबंकी में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस। बाँदा में 2 , 75 में से 30 जिलों में अब कोरोना केस हें।
8- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ कोरोनोवायरस महामारी के बारे में आज देश को संबोधित करेंगी। बकिंघम पैलेस ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की थी। महारानी एलिजाबेथ ने कोरोना वायरस प्रकोप के संबंध में यूनाइटेड किंगडम और कॉमनवेल्थ के लिए एक विशेष प्रसारण रिकॉर्ड किया है। जिसे टेलीविजन पर भारतीय समय के मुताबिक आज रात 12.30 प्रसारित किया गौरतलब है कि ब्रिटेन तेजी से फैलते कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। सरकार ने इसको देखते हुए देश भर में लॉकडाउन लागू कर दिया है।
9- राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई लोग भारी संकट से जूझ रहे हैं, और इसका सबसे बुरा प्रभाव आर्थिक रूप से सबसे निचले पायदान के लोगों, प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी कामगार और बेघरों पर पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रशांत किशोर इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) “सबकी रसोई”नाम से एक कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसके माध्यम से समाज के सबसे ज़रूरतमंद लोगों के एक बड़े तबके को लॉकडाउन के दौरान रोजाना भोजन मुहैया कराने का प्रयास किया। “सबकी रसोई” की शुरुआत आज से होगी और 10 दिनों के पहले चरण में भारत के 20-25 शहरों में कम से कम 15 लाख भोजन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे।
10- स्वास्थ्य विभाग की और बढ़ी मुश्किलें। 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव। 5 मरीज नैनीताल से और एक हरिद्वार से पॉजिटिव। तब्लीगी जमात में गए 350 लोगों को किया जा चुका है क्वारन्टीन। शनिवार को आई 53 रिपोर्ट नेगेटिव। अभी तक भेजे गए हैं 882 सैम्पल। अभी तक कि रिपोर्ट्स में 724 सैम्पल नेगेटिव। 136 सैम्पलों की रिपोर्ट आना है अभी बाक़ी। 14 हज़ार 9 सौ 89 लोगों को किया गया है प्रदेश में होम क्वारन्टीन। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 22।