Top Ten News आज की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म की वारदात की खबर देश व राज्य की खबरों में सबसे ऊपर है। वहीं हैदराबाद में दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर मामले में जांच करने एनएचआरसी की टीम हैदराबाद पहुंची है।
1. हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में वो वीडियो सामने आया है जिनसे डॉक्टर के रेप के आरोपी पकड़े गये। ये वीडियो है हैदराबाद के पेट्रोल पंप का जहां से आरोपी पेट्रोल खरीदने गए थे। आरोपियों ने पेट्रोल डॉक्टर की लाश जलाने के लिए खरीदा था। सीसीटीवी फुटेज में रेप और हत्या के आरोपी जोलु शिवा को देखा जा सकता है। जोलु शिवा रात में 12:56 बजे पेट्रोल खरीदने आया था। इस सीसीटीवी फुटेज ने हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड सुलझाने में पुलिस की काफी मदद की। सबसे बड़ा सबूत यही वीडियो बना था। उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक टीम ने इस मामले के चार आरोपियों के कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की शनिवार को मौके पर जाकर जांच शुरू की। टीम ने महबूबनगर के सरकारी अस्पताल का भी दौरा किया जहां चारों आरोपियों के शव पोस्टमार्टम के बाद रखे गए हैं। एनएचआरसी ने मामले में मुठभेड़ में चार आरोपियों के मारे जाने पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जांच के आदेश दिये थे।
2. जलाकर मार दी गई उन्नाव रेप पीड़िता का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीड़िता का शव रात को घर पहुंचा ,अंतिम संस्कार कैसे होगा ये तय नहीं है। क्योंकि पीड़िता के भाई ने कहा है कि पीड़िता को ना बहाया जाएगा ना ही जलाया जाएगा। परिवार की कोशिश है कि पीड़िता की गांव के ही खेत में समाधि बनाई जाए। ऐसे में शव आने के बाद तय होगा कि अंतिम संस्कार किस तरीके से किया जाएगा। इससे पहले यूपी सरकार ने पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और एक घर देने की घोषणा की है, स्वामी प्रसाद मौर्या ने पीड़िता के पिता को 25 लाख रुपये का चेक सौंप दिया। साथ ही आश्वासन दिया है कि इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी। उन्नाव का ये मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव पहुंची। पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा के गेट पर धरना दिया।
3. स्वाति मालीवाल के अनशन का आज छठा दिन है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल देश के विभिन्न हिस्से में पिछले कुछ दिनों में सामने आयी दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ समता स्थल पर आमरण अनशन बैठी हैं। उनके अनशन का आज छठा दिन है। स्वाति शनिवार को राजघाट से इंडिया गेट तक हुए कैंडल मार्च में भी शामिल हुई। वहीं स्वाति मालिवाल की स्थिति धीरे धीरे खराब हो रही है। पुलिस एक्शन ले सकती है।
4. पुणे में चल रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आज आखिरी दिन है। शुक्रवार को शुरू हुआ यह तीन दिवसीय सम्मेलन आज खत्म होगा। पीएम मोदी आज भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। इससे पहले मोदी शनिवार को भी सम्मेलन में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी सम्मेलन में शरीक हो रहे हैं। शनिवार को सम्मेलन के लिए भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) जाने से पहले मोदी राज भवन में सशस्त्र बल झंडा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने 2016 में नगरोटा आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर कुनाल गोसावी की पत्नी और बेटी से भी मुलाकात की।
5. राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी आज करेंगे झारखंड में प्रचार। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज झारखंड में विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय ओडिशा दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज सुबह खुर्दा शहर के पास बरूनेई में पाइका स्मारक की आधारशिला रखेंगे और बाद में उत्कल विश्वविद्यालय के प्लैटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे शाम को दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे।
7. सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12:50 बजे बांदा पहुंचेंगे, सीएम बांदा के तिन्दवारी में गौशाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद बांदा कृषि विश्वविद्यालय में मण्डलीय समीक्षा बैठक करेंगे।
8. नागरिकता की पुष्टि के लिये पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू किये जाने के सरकार के ऐलान के बीच ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड आज होने वाले अपने जलसे में इस मसले पर अपने रुख को स्पष्ट करते हुए प्रस्ताव पारित करेगा। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि एनआरसी को लेकर पूरे देश में खासतौर पर मुसलमानों में बेचैनी का माहौल है। बोर्ड के आम जलसे में इस बैठक में लिए जाने वाले फैसले से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जाएगा। गौरतलब कि गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में राज्यसभा में कहा था कि उनकी सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि देश के सभी नागरिक इस मुहिम के दायरे में लाए जाएंगे।
9. उन्नाव रेप पीड़िता को जलाए जाने और पीड़िता की मृत्यू को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर जनपद उन्नाव की रेप पीड़िता बेटी की दरिन्दों द्वारा जला डालने के कारण मृत्यु पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ सुनील सिंह 'साजन', राजपाल कश्यप, अंबरीश पुष्कर (सभी विधायक) तथा रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व राज्यमंत्री को रेप पीड़िता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्नाव जाएंगे।
10. उत्तर प्रदेश और देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को घेरते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्वत: इन घटनाओं को संज्ञान में ले और केंद्र सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने के निर्देश दे। मायावती ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। केन्द्र सरकार को भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। केन्द्र सरकार को महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए, लेकिन केंद्र की सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रही है और इस स्थिति में हमारी पार्टी यह चाहेगी कि सुप्रीम कोर्ट इन घटनाओं को गंभीरता से ले।