एक क्लिक में पढ़ें 8 जुलाई की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
कर्नाटक में सियासी संकट, कांग्रेस में इस्तीफे का दौर समेत पढ़ें 8 जुलाई की दस बड़ी खबरें।
1.
कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के 10 विधायक अभी भी मुंबई में मौजूद हैं। सरकार गिरने की कगार पर है। इस बीच रविवार शाम सीएम एचडी कुमारस्वामी अमेरिका से बेंगलुरु आ चुके हैं। रविवार शाम को सीनियर कांग्रेस लीडर और अपने विधायकों के साथ अहम बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। इस बीच रिवर्स ऑपरेशन के डर से भाजपा ने भी अपने विधायकों की बैठक सोमवार शाम 5 बजे बुलाई है।
2.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और इस बात की जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'जनादेश को स्वीकार करते हुए और जिम्मेदारी लेते हुए मैंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव पद से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
3.
संसद में आम बजट पेश करने के बाद अब नरेंद्र मोदी सरकार विधायी कामकाज को रफ्तार देने में जुट गई है। सरकार ने आधा दर्जन से ज्यादा विधेयक लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है। इनमें से किसी भी बिल पर चर्चा नहीं होगी। केवल पेश होंगे और चर्चा बाद में होगी। इस फेहरिस्त में गृहमंत्री अमित शाह के तीन विधेयकों समेत कुल 8 विधेयक पेश किए जाने हैं।
4.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में एक रिज़ोल्यूशन के जरिए यह जानकारी देंगी कि केंद्र सरकार ने 16 फरवरी ( पुलवामा हमले के बाद) को पाकिस्तान से आयात होने वाले कई सामानों पर आयात शुल्क 200 फीसदी तक तक बढ़ा दिया है क्योंकि उस दौरान संसद का सत्र नहीं चल रहा था लिहाजा अब उस संशोधन पर संसद की भी मुहर लगवाई जाएगी।
5.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल को बजट के बाद की परंपारगत बैठक में आज राजधानी में संबोधित करेंगी। वह बजट में राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए उठाये गए कदमों सहित केंद्रीय बजट के अन्य प्रमुख बिन्दुओं को इस बैठक में रेखांकित करेंगी।
6.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान की तीन दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। वह रविवार को भारत पहुंचे। सोमवार शाम 6.30 बजे हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात होगी।
7.
हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने की आज तीसरी बरसी है। 2016 में आज के ही के दिन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुरहानी वानी को मार गिराया था, जिसके बाद भड़की हिंसा में करीब तीन महीने तक घाटी में बवाल रहा था जिसमें 127 आम नागरिक मारे गये थे। हुर्रियत ने सोमवार को कश्मीर बंद बुलाया है और वानी के पैतृक गांव करीमाबाद वहां के लिए मार्च बुलाया है। हंगामे की आशंका को देखते हुए रविवार सुबह से ही दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है जबकि बाकी घाटी में हालात की समीक्षा के बाद इसके बारे में समीक्षा की जाएगी।
8.
कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था 5000 अरब (5 ट्रिलियन) डॉलर करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए विजन, नीतियों, निवेश और विभागीय जिम्मेदारियों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को 2019-20 केंद्रीय बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी।
9.
अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को वहीं की दवा दुकान से दवा खरीदने के लिए बाध्य किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में बताया गया है कि अस्पताल की दवा दुकानों में दवाइयां अधिकतम खुदरा कीमत पर दी जाती हैं। वही दवाई बाहर 15 से 25 फीसदी तक कम कीमत पर उपलब्ध होती है। देश भर केअस्पताल मरीजों को ऐसे लूट रहे हैं। इस तरह इलाज को मंहगा कर देना जीवन के मौलिक अधिकार का हनन है। सरकार इस बारे में जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं करती। कोर्ट पहले ही इस पर केंद्र और सभी राज्यों से जवाब मांग चुका है।
10.
मुस्लिम और ईसाइयों को भी अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभ देने और आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की इजाजत की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका के मुताबिक हिंदू अनुसूचित जाति के जिन लोगों ने अब मुस्लिम या ईसाई धर्म अपना लिया है, उनकी सामाजिक/आर्थिक स्थिति पहले की तरह ही कमज़ोर है। ऐसे में धर्म के आधार पर उन्हें आरक्षण के लाभ से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।