1. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मिलने झांसी जाएंगे। झांसी में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताते हुये सपा ने मांग की है कि इसकी जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जाए और संबंधित पुलिस थानाध्यक्ष के खिलाफ युवक की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज की जाये। झांसी पुलिस ने दावा किया था कि उसने पांच और छह अक्टूबर की रात कथित रूप से बालू खनन में शामिल पुष्पेंद्र यादव को जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर गुरसराय इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले पुष्पेंद्र ने कानपुर झांसी राजमार्ग पर मोठ के थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र सिंह चौहान पर गोली चलायी थी।
  2. उन्नाव रेप केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आज भी पीड़िता की मां का बयान दर्ज होगा। पिछली सुनवाई के दौरान पीड़िता की मां से जिरह पूरी नहीं हो पाई थी। गौरतलब है कि उन्नाव रेप कांड का मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था और दिल्ली कि तीस हजारी कोर्ट में रोजाना इस मामले की सुनवाई चल रही है। इस सब के बीच पीड़िता को एम्स के ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
  3. हिंदुत्व और विकास के एजेंडे को धार देने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब हरियाणा और महाराष्ट्र की चुनावी हवा तेज करेंगे। नवरात्र की वजह से योगी गोरखपुर प्रवास पर हैं लेकिन बुधवार को उनकी वापसी होगी। 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरुवार से इन राज्यों में उनका दौरा शुरू हो जाएगा। नाथ संप्रदाय की सुप्रसिद्ध गोरक्षपीठ के महंत योगी के देश भर में अनुयायी हैं।
  4. काशी में 9 अक्टूबर को ऐतिहासिक भरत मिलाप होगा। काशी के लक्खा मेला में भरत मिलाप को शुमार किया गया है। बता दें कि भरत मिलाप में लाखों की भीड़ शामिल होती है। भरत मिलाप यदुवंशी रघुवंशी परम्परा की पहचान है।
  5. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज से अगले तीन दिन ताजनगरनी आगरा में रहेंगी। आनंदीबेन दोपहर को आगरा पहुंच जाएंगी। इस दौरान वह डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह शिरकत करेंगी। इससे पहले विश्वदाय स्मारक ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी का दीदार करने जाएंगी।
  6. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज होगी। बैठक सुबह 10.30 बजे पीएम आवास पर होगी। माना जा रहा है कि बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता दिए जाने पर फैसला संभावित है।
  7. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज हरियाणा में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह कैथल, लोहारू और महम में रैलियों को संबोधित करेंगे। वह 12:30 बजे कैथल पहुंचेंगे। यहां के हुडा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह कैथल जिले की तीन विधानसभाओं कैथल से प्रत्याशी लीलाराम गुर्जर, पूंडरी से वेदपाल एडवोकेट और गुहला से रवि तारावाली के लिए हुंकार भरेंगे।
  8. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की तरफ से दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। विजेंद्र गुप्ता ने अदालत में दायर अर्ज़ी में कहा है के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में विजेंद्र गुप्ता पर आरोप लगाया था कि वह उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट से विजेंद्र गुप्ता की मानहानि हुई है। हालांकि केजरीवाल ने निचली अदालत के समन को हाइकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन हाइकोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली थी।
  9. एयर इंडिया के मुनाफे वाले रूट को निजी एयरलाइंस को देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजी गई यास्मीन कपूर को आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा। पिछले काफी समय से यास्मीन कपूर इस मामले में अग्रिम जमानत पर बाहर थी लेकिन 24 सितंबर को जांच एजेंसी ने यास्मीन के अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग की थी। जिसके बाद अदालत ने यास्मीन कपूर को अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया और बाद में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था।
  10. पीएमसी बैंक घोटाले के मामले में आरोपी हाउसिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL)के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग, पीएमस बैंक के पूर्व चेयरमैन एस. वरयाम सिंह की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है। आज इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। बैंक को 4,355.43 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में मुंबई पुलिस की आर्थ‍िक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एचडीआईएल और पीएमसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।