1.
लोकसभा चुनाव के छठे दौर के लिए सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर आज मतदान है। छठे चरण में दिल्ली की सभी सात और हरियाणा की सभी 10 सीटों के अलावा यूपी की 14, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8 और झारखंड की चार सीटों पर मतदान है। इस चरण में 10 करोड़ 16 लाख से अधिक मतदाता 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
2.
छठें चरण के वीआईपी वोटर्स की बात की जाए तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 8 बजे के करीब वोट करेंगे। प्रणब मुखर्जी दोपहर 2.30 बजे एनपी प्राइमरी स्कूल में वोट डालेंगे। सोनिया गांधी सुबह 9 से 10 बजे के बीच निर्माण भवन में वोट करेंगी। राहुल गांधी सुबह 10 बजे एनपी कोएड सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल औरंगजेब लेन। प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा सुबह 11 बजे के करीब विद्या भवन महाविद्यालय सीनियर सेकेंड्री में वोट डाले जाएंगे।
3.
मध्य प्रदेश में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सुबह 7:30 बजे भोपाल के रिवेरा टाउनशिप के मतदान केंद्र पर अपना मतदान करेंगी। दिग्विजय सिंह, अपना वोट देने राजगढ़ नहीं जाएंगे। साढ़े आठ के बाद मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।
4.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में केशव प्रसाद मौर्य, सुबह 7 से 8 ज्वाला देवी स्कूल, सिविल लाइंस में मतदान करेंगे। वहीं, सिद्धार्थनाथ सिंह सुबह 8 बजे यूपी, ज्वाला देवी स्कूल, सिविल लाइंस, महंत नरेंद्र गिरि- सुबह 7.30 बजे वोट डालेंगे।
5.
हरियाणा: अनिल विज सुबह 10 बजे अंबाला में बूथ नम्बर 122, व्यायामशाला, शास्त्री कॉलोनी में, रतन लाल कटारिया(बीजेपी उम्मीदवार अंबाला) सुबह 7 बजे बूथनंबर 23 गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-4 पंचकुला, भूपेन्द्र और दीपेन्द्र हुड्डा- सुबह 9:30 बजे रोहतक से 20 किमी दूर गाँव साघी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर- करनाल में बूथ नंबर 174 प्रेम नगर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल रणदीप सुरजेवाला- सुबह 8 बजे कैथल में हुडा 20 सेक्टर इंडस पब्लिक स्कूल में अशोक तंवर- सुबह 9 बजे सिरसा में हुड्डा में बने बूथ पर वोटिंग करेंगे। दुष्यंत चौटाला व नैना चौटाला- बाल भवन में बने बूथ पर सुबह 7.30 मिनट पर वोटिंग करेंगे।
6.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह यूपी के कुशीनगर और देवरिया जबकि मध्य प्रदेश के खंडवा और इंदौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि 12 मई को सातवें और आखिरी चरण का चुनाव है।
7.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, मऊ और गोरखपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोदी की सभा के लिए कुशीनगर में रहेंगे। दोपहर 12.45 से 1.35 बजे तक मऊ के घोसी में जनसभा करेंगे।
8.
बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी सभा पंजाब के जिला शहीद भगत सिंह नगर, नवांशहर में स्थित टोयटा एजेंसी के सामने स्थित मैदान ग्राम लंगरोया,चंडीगढ़ रोड पर होगी।
9.
पश्चिम बंगाल के दो संसदीय क्षेत्रों, बैरकपुर और आरामबाग (एससी) के दो मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होगा। इन संसदीय क्षेत्रों में 6 मई को पांचवें चरण के अंतर्गत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने बैरकपुर के बिजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 116- कांचरापाड़ा उद्बोधिनी माध्यमिक विद्यालय और आरामबाग के तारकेश्वर में मतदान केंद्र संख्या 110- लस्करपुर नेताजी प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है। छठे चरण के आठ सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा, जो शाम को 6 बजे तक चलेगा।
10.
चुनाव आयोग ने गुजरात के आणंद लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर पिछले महीने पड़े सभी वोट रद्द कर दिये हैं और इस पर फिर से मतदान करा रहा है। चुनाव आयोग का यह कदम बूथ पर फर्जी मतदान के बारे में अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के मद्देनजर उठाया गया है। बूथ यहां से करीब 75 किलोमीटर दूर आणंद जिले में धर्मज गांव में स्थित है। यहां 23 अप्रैल को मतदान हुआ था। मतदाताओं के लिए बूथ पर ताजा मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने यह निर्णय 23 अप्रैल को फर्जी मतदान के बारे में उनकी रिपोर्ट के बाद लिया जब गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था।