लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के 38 और मरीजों की मौत हो गई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1084 पहुंच गया है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 1733 मामले सामनए आए हैं. प्रदेश में इस समय 16, 445 मरीजों का इलाज चल रहा है.


ठीक हुए 27,634 लोग
अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में 27,634 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 38 और मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1084 हो गई. प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में आइसोलेशन वॉर्ड में 16,454 मरीज भर्ती हैं. इन मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं, पृथकवास केन्द्रों में 4142 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच की जा रही है.


एक दिन में 54 हजार से ज्यादा टेस्ट
उन्होंने आगे कहा कि गुरुवार को सबसे ज्यादा 54,207 मरीजों की जांच की गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें आरटीपीसीआर, एंटीजन आदि जांच शामिल हैं. अब तक 13,79,534 नमूनों की जांच की जा चुकी है. प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से गुरुवार को पांच-पांच नमूनों के 2907 पूल लगाये गये, जिनमें से 432 पूल संक्रमित निकले जबकि दस दस नमूनों के 432 पूल लगाये गये, जिनमें से 66 पूल संक्रमित पाये गये.


अपर मुख्य सचिव ने बताया कि निगरानी का कार्य लगातार चल रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में 'डोर टू डोर' सर्वे का अभियान चल रहा था, जिसके तहत लोगों के घरों पर नंबर लिखे गये, तारीख लिखी गयी और स्टिकर लगाये गये. ये अभियान 15 जुलाई को समाप्त हुआ और इस दौरान करीब पौने दो लाख लोग ऐसे मिले, जिन्हें खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायतें थीं. उन सभी के नमूने एकत्र करने का अभियान चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


यूपी के बाद अब इस राज्य में भी वीकेंड लॉकडाउन की तैयारी!





यूपी: कोरोना संक्रमित मिली महिला कर्मी, शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट को 48 घंटे के लिए किया गया बंद